>>> संतान प्राप्ति के सटीक उपाय  >>> हल्दी को हल्के में ना लें♥️  >>> मूंगा रत्न पहनने के 15 चमत्कारी फायदे -   >>> अचानक धन वृद्धि मंत्र  >>> मुख्य द्वार के सामने दूसरे भवन का कोना होना द्वार दोष होता है*  >>> दक्षिण दिशा के दोष निराकरण के लिए हनुमानजी की स्थापना करना चाहिए*  >>> *गुस्सा दूर करने के उपाय*🔶🔹🔶🔹🔶🔹🔶🔹🔶  >>> सफल बना देगी विवेकानंद की ये बाते  >>> 👉वैवाहिक जीवन : दोष एवं निवारण ---  >>> समान गोत्र एक_गोत्र_में_शादी_क्यों_वर्जित_है    undefined

Thursday, September 8, 2011

तू मचलता क्यों नहीं

ऐ थके हारे समंदर तू मचलता क्यों नहीं तू उछलता क्यों नहीं .साहिलों को तोड़ के बाहर निकलता क्यों नहीं तू मचलता क्यों नहींतू उछलता क्यों नहींतेरे साहिल पर सितम की बस्तियाँ आबाद हैं, शहर के मेमार* सारे खानमाँ-बरबाद* हैं ऐसी काली बस्तियों को तू निगलता क्यों नहींतू मचलता क्यों नहीं तू उछलता क्यों नहींतुझ में लहरें हैं न मौज न शोर.. जुल्म से बेजार दुनिया देखती है तेरी ओर तू उबलता क्यों नहींतू मचलता क्यों नहीं तू उछलता क्यों नहींऐ थके हारे समंदरतू मचलता...

Posted By KanpurpatrikaThursday, September 08, 2011

दायरा

दायरा _____________________रोज बढ़ता हूँ जहाँ से आगेफिर वहीँ लौट के आ जाता हूँबारहा तोड़ चूका हूँ जिनकोउन्ही दीवारों से टकराता हूँ..रोज बसते हैं कई शहर नएरोज धरती में समा जाते हैं .जलजलों में थी जरा सी गर्मीवो भी अब रोज ही आ जाते हैं..जिस्म से रूह तलक रेत ही रेतन कहीं धुप,न साया, न *सराबकितने अरमान हैं किस सहरा मेंकौन रखता है मजारों का हिसाबनब्ज बुझती भी, भड़कती भी हैदिल का मामुल है घबराना भीरात अँधेरे ने अँधेरे से कहाएक आदत है जिए जाना भी*कौस एक रंग की होती है *तुलूअएक ही चाल भी पैमाने कीगोशे गोशे में खड़ी है मस्जिदशक्ल क्या हो गयी मैखाने की.....

Posted By KanpurpatrikaThursday, September 08, 2011