Thursday, January 7, 2021

❖▩ஜआज का पंचांग 9 जनवरी 2021, शनिवार,❖▩ஜ


❖▩ஜआज का पंचांग 9 जनवरी 2021, शनिवार,❖▩ஜ

🌞🛕 *जय रामजी की*🛕🌞 

 🏹 *जय माँ जगदम्ब भवानी*🏹

       *🐀🐘जय श्री गणेश🐘🐀*
       ▩ஜआज का पंचांग ۩۞۩ஜ

9 जनवरी 2021, शनिवार, विक्रमी सम्वत 2077, शाका 1942, पौष मास, कृष्ण पक्ष, पौष मास की प्रविष्टा 26, उत्तरायण, दक्षिणगोल, शिशिर ऋतु, तिथि एकादशी, नक्षत्र विशाखा दोपहर 12:32 तक तदनन्तर अनुराधा, सूर्योदय 7:32am, सूर्यास्त 5:38pm, राहुकाल प्रातः 9:00 से 10:30

तिथि विशेष :सफला एकादशी व्रत

 🌞 🛕 *राशिफल*🛕🌞 

🐏 *मेष (Aries):*पुराने मित्र आपसे नाराज हो सकते हैं। प्रणय सम्बन्धों में उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी। छात्रों को पढ़ाई में समस्या हो सकती है। अपने खर्चों पर आपको लगाम लगाना चाहिये। आपको जल्दबाज़ी नहीं करनी चाहिये। दुष्टजनों से दूरी बनाकर रखें।

🐂 *वृषभ (Tauras):*कोई उत्साहवर्धक सूचना मिल सकती है। पहले की गयी मेहनत का बहुत ही अच्छा परिणाम प्राप्त होगा। अचानक लाभ होने से आर्थिक स्थिति अच्छी होगी। परिवार वालों के साथ बेहतरीन समय व्यतीत करेंगे। लम्बित कार्यों को आसानी से पूरा कर लेंगे।

👭 *मिथुन (Gemini):राजनीति से जुड़े हुये लोग सामाजिक कार्य करने की इच्छा जागृत होगी। विरोधियों के ऊपर दबदबा बढ़ेगा। समाज में आपकी ख्याति बढ़ेगी। बड़े बुजुर्गों की सेवा और पुण्य कार्यों में धन खर्च करेंगे। निवेश के लिये समय बहुत ही अच्छा है।

🦀 *कर्क (Cancer):*विवाह के लिये अच्छे प्रस्ताव मिल सकते हैं। छात्रों को उच्च शिक्षा में अच्छे परिणाम मिलेंगे। अच्छी नौकरी के प्रस्ताव मिलने वाले हैं। अपने व्यवसाय की अच्छी तरह से मार्केटिंग कर पायेंगे। इंजीनियरिंग प्रोफेशन से जुड़े लोगों के लिये दिन बेहतरीन रहने वाला है। म्यूचुअल फ़ंड और शेयर मार्केट से लाभ प्राप्त होगा।

🦁 *सिंह (Leo):घर बाहर प्रसन्नता का वातावरण रहेगा। रियल स्टेट के कारोबारियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। दिन तनाव भरा रहेगा। यात्रा को लेकर थोड़े असहज रहेंगे। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। नजदीकी लोग आपसे प्रतिस्पर्धा का भाव रखेंगे।

👧🏻 *कन्या (Virgo):*धार्मिक स्थलों की यात्रा कर सकते हैं। व्यापार में जोखिम उठाने का साहस कर सकते हैं। प्रियजनों के साथ उल्लासयुक्त समय व्यतीत करेंगे। पैतृक व्यवसाय में काफी अच्छी प्रगति होगी। लवमेट को कुछ उपहार दे सकते हैं। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।

⚖ *तुला (Libra):*आपकी बुद्धिमत्ता और कार्यकुशलता की प्रशंसा होगी। परिजनों की बातों से आहत हो सकते हैं। खान-पान में नियन्त्रण रखें। वाहन प्रयोग में सावधानी बरतें। माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। माता-पिता की सलाह आपके लिये बेहद लाभकारी होगी।

🦂 *वृश्चिक (Scorpio):*आपके आत्मविश्वास और पराक्रम में वृद्धि होगी। अपने विचारों की छाप आसानी से किसी पर छोड़ पायेंगे। नये काम की शुरुआत करना बेहद सौभाग्यकारी सिद्ध होगा। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग आपको मिलेगा। पूरा दिन काफी अच्छा बीतेगा। किसी मूल्यवान वस्तु की अभिलाषा आज पूरी हो सकती है।

🏹 *धनु (Sagittarius):*किसी कठिन समस्या का समाधान ढूँढने में व्यस्त रहेंगे। व्यावसायिक योजनाओं में धीमापन हो सकता है। विदेश में जॉब कर रहे जातकों को नये अवसर मिल सकते हैं। हित शत्रुओं से आपको सावधान रहना चाहिये। पुराने कर्ज परेशानी खड़ी करेंगे।

🐊 *मकर (Capricorn):*व्यापार में नये क्लाइंट्स के साथ मेलजोल बढ़ेगा। किसी समारोह में शामिल हो सकते हैं। सन्तान की प्रगति से आनन्दित रहेंगे। बहुप्रतीक्षित कार्यों के पूरा होने की सम्भावना है। जीवनसाथी के लिये वस्त्र और आभूषण खरीदने का विचार बनायेंगे। मित्रों के साथ अपने मन की बातें शेयर करेंगे।

⚱ *कुंभ (Aquarius)* अनुसंधानत्मक प्रवृत्ति के कारण आज अध्ययन और नया कुछ सीखने का प्रयास करेंगे। अधिक भागदौड़ के कारण कठिनाई होगी। आपको शॉर्टकट अपनाने से चाहिये। अपने क्रोध पर नियन्त्रण रखें। पुरानी गलतियों से सीखें और दोबारा गलतियों को दोहराने से बचें।

🧜‍♀ *मीन (Pisces):नौकरी में इच्छित ट्रांसफर मिल सकता है। दाम्पत्य जीवन में आपसी विश्वास और प्रेम दोनों में वृद्धि होगी। जीवनसाथी के प्रति अपना प्रेम जताने के नये-नये तरीके सोचेंगे। घर के बुजुर्ग आपसे काफी प्रसन्न रहेंगे। सत्संग का लाभ उठायेंगे।

*💥🌺🚩आपका दिन शुभ हो 🚩🌺💥*

     पंडित आशीष त्रिपाठी ज्योतिषाचार्य 


    *🎊🎉🎁 आज जिनका जन्मदिवस या विवाह वर्षगांठ हैं उन सभी मित्रो को कोटिशः शुभकामनायें🎁🎊🎉*
※══❖═══▩ஜ ۩۞۩ ஜ▩═══❖══※
       *😍आपका दिन शुभ हो😍*
     *🚩जयतु जयतु हिन्दुराष्ट्रम🚩*

Posted By KanpurpatrikaThursday, January 07, 2021