
छोटा होता कानपुर शहर
कानपुर जो की कभी प्रदेश की औद्योगिक नगरी के नाम से जाना जाता था लेकिन समय बदला और इस औद्योगिक शहर को लाल झंडे वाले और मतलबी नेताओ ने औंधे मुह गिरा दिया / साल बीते और शहर ने अपनी मजबूत नीव पर फिर से एक नई ईमारत बनाई / और नाम दिया उस इमारत को औद्योगिक की जगह शिक्षा का /आज कानपुर शहर शिक्षा के क्षेत्र में नित नये आयाम गड्ता जा रहा है और शिक्षा का हब बनता जा रहा है /
फिर क्यों यहाँ आने वाले लोग कहते है...