5 फरवरी 2021, शुक्रवार, विक्रमी सम्वत 2077, शाका 1942, माघ मास, कृष्ण पक्ष, माघ मास की प्रविष्टा 23, उत्तरायण, दक्षिणगोल, शिशिर ऋतु, तिथि अष्टमी सुबह 10:08 तक तदनन्तर नवमी, नक्षत्र विशाखा रात्रि 6:28 तक तदनन्तर अनुराधा, सूर्योदय 7:00 प्रातः , सूर्यास्त 6:02 सायं, राहुकाल प्रातः 19:30 से 12:00मेष राशि – ,आज अपनी सेहत के चिंता करने की क़तई ज़रूरत नहीं है. आपके आस-पास के लोग आपको प्रोत्साहित करेंगे व सराहेंगे. मनोरंजन और ऐशोआराम के साधनों पर ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च न करें. उस रिश्तेदार को देखने जाएँ, जिसकी तबियत काफ़ी समय से ख़राब है. रोमांस का मौसम है....