>>> संतान प्राप्ति के सटीक उपाय  >>> हल्दी को हल्के में ना लें♥️  >>> मूंगा रत्न पहनने के 15 चमत्कारी फायदे -   >>> अचानक धन वृद्धि मंत्र  >>> मुख्य द्वार के सामने दूसरे भवन का कोना होना द्वार दोष होता है*  >>> दक्षिण दिशा के दोष निराकरण के लिए हनुमानजी की स्थापना करना चाहिए*  >>> *गुस्सा दूर करने के उपाय*🔶🔹🔶🔹🔶🔹🔶🔹🔶  >>> सफल बना देगी विवेकानंद की ये बाते  >>> 👉वैवाहिक जीवन : दोष एवं निवारण ---  >>> समान गोत्र एक_गोत्र_में_शादी_क्यों_वर्जित_है    undefined

Monday, August 6, 2018

ये लोकतंत्र ये कौन सा मंत्र है

Filled under:

ये लोकतंत्र ये कौन सा मंत्र है यहाँ अपराधी नेता है और नेता अपराधी यहाँ बोलने का हक सबको है पर बोलता कौन है मुजफ्फर नगर और देवरिया बस दो बदनाम है और पता नही कितने छुपे हुए कितने नाम है समाज सेवी है मवेशी जो बेचते है इंसानो को गरीब और लाचारों को जो भागे थे घर से बचाने को इज़्ज़त उनका ही सौदा करके किया है इंसानियत को बेइज़्ज़त। सच बताना क्या तुमने माँ का दूध पिया था क्या एक पल भी उसको जिया था लेकिन तुम क्या बताओगे तुम उस दूध को भी बेच खाओगे। गलती उसकी ही थी जिसने तुम्हे जन्म दिया तुमने उसके दिल मे ही अनगिनत जख्म दिया। इज़्ज़त शोहरत पैसे के लिए ही तुम...

Posted By KanpurpatrikaMonday, August 06, 2018