Sunday, November 8, 2020

❖▩ஜआज का पंचांग 10 नवम्बर2020,मंगलवार,ஜ▩❖

Filled under:


❖▩ஜआज का पंचांग 10 नवम्बर2020,मंगलवार,ஜ▩❖※

*🚩🔱❄«ॐ»«ॐ»«ॐ»❄🔱🚩*
🌞🛕 *जय रामजी की*🛕🌞 

 🏹 *जय माँ जगदम्ब भवानी*🏹

       *🐀🐘जय श्री गणेश🐘🐀*
       ▩ஜआज का पंचांग ۩۞۩ஜ

10 नवम्बर 2020, मंगलवार, विक्रमी सम्वत 2077, शाका 1942, कार्तिक मास, कृष्ण पक्ष, कार्तिक मास की प्रविष्टा 25, दक्षिणायन, दक्षिणगोल, हेमन्त ऋतु, तिथि दशमी, नक्षत्र मघा सुबह 7:56 तक तदनन्तर पूर्वाफाल्गुनी, सूर्योदय 6:55am, सूर्यास्त 5:28pm, राहुकाल अपरान्ह 3:00 से 4:30

: गण्डमूल विचार सुबह 7:56 तक

         🌞🛕 *राशिफल*🛕🌞 

🐏 *मेष (Aries):*अपने प्रेम जीवन को लेकर खुश रहेंगे। बच्चों की चिन्ता रहेगी। कार्यस्थल की परिस्थितियाँ आपके अनुकूल नहीं रहेंगी। मन में असन्तोष की भावना रहेगी। प्रेम जीवन में कड़वाहट भर सकती है। कोर्ट-कचहरी के मामले उलझ सकते हैं।

🐂 *वृषभ (Tauras):* परिवार में तनाव का माहौल रहेगा। व्यस्तता के कारण सेहत की अनदेखी न करें। कारोबार में रुचि कम रहेगी। सोचे हुए कार्य समय पर पूरे नहीं होंगे। जीवनसाथी के दृष्टिकोण को ध्यान में रखना आवश्यक रहेगा। विरोधियों से समस्या हो सकती है।

👭 *मिथुन (Gemini):* नये कार्यों में आपको दिलचस्पी लेनी पड़ेगी। कोई नजदीकी मित्र आपके घर में आ सकता है। यात्रा के लिये जा रहे हैं तो आवश्यक सामान लेना न भूलें। अपनी जीवनशैली में परिवर्तन कर सकते हैं। बॉस से सम्बन्ध मधुर रहेंगे।

🦀 *कर्क (Cancer):*व्यस्तता के कारण परिवार की उपेक्षा न करें। सकारात्मक सोच बनाये रखें। विद्यार्थी स्वावलम्बी बनने का प्रयास करें। आपकी सलाह बहुत लोगों के काम आयेगी। त्वरित निर्णय लेना आपके लिये आवश्यक होगा। घर के इंटीरियर में बदलाव कर सकते हैं।

🦁 *सिंह (Leo):*व्यापार में स्थितियाँ बहुत ही अच्छी रहेंगी। रिश्तों में आ रही गलतफहमी दूर होगी। कार्यक्षेत्र की परेशानी दूर होगी। वाकचातुर्य से सभी काम आसानी से पूरे कर लेंगे। भोग-विलास का आनन्द उठायेंगे।

👧🏻 *कन्या (Virgo):* व्यापार में नये परिवर्तन करना उचित नहीं होगा। अपनी क्षमता से अधिक काम न करें। आपके समर्थक ही आपका विरोध कर सकते हैं। घर का वातावरण गरमा सकता है। प्रणय सम्बन्धों को लेकर उदास हो सकते हैं।

⚖ *तुला (Libra):*सम्पत्ति सम्बन्धी सौदे हो सकते हैं। विदेशों से धन लाभ प्राप्त होगा। पुराने खर्चों और उधारी को चुकाने में सफल होंगे। पारिवारिक सौहार्द बना रहेगा। अपनी जिम्मेदारियों को लेकर निष्ठावान रहेंगे। बच्चों के लिये शॉपिंग कर सकते हैं।

🦂 *वृश्चिक (Scorpio):* निर्माण और डिजाइन के कार्यों से जुड़े लोगों के लिये दिन शानदार रहेगा। परीक्षा परिणाम आपके पक्ष में होने के योग बन रहे हैं। मित्रों और रिश्तेदारों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। सन्तान की योग्यता पर विश्वास रखें। समाज सेवा में आप रुचि लेंगे।

🏹 *धनु (Sagittarius):* परेशानियों को नकारने के बजाय उनका सामना करें। ऑफिस में सहकर्मियों को इंप्रेस करने की कोशिश करेंगे। अपने काम के प्रति एकाग्रता बनाये रखें। निजी रिश्तों को लेकर दिखावा न करें। जिम्मेदारियों को पूरे समर्पण से निभायें।

🐊 *मकर (Capricorn):* प्रियजनों के प्रति बुरा व्यवहार न रखें। दोस्ती में दरार आ सकती है इसलिए किसी बकवास बात को लेकर विवाद न करें। अनावश्यक यात्रा पर जाने से आपको बचना चाहिये। दूसरों के विचारों को भी महत्व दें। मानसिक तनाव हो सकता है।

⚱ *कुंभ (Aquarius)* :सरकारी अधिकारियों का स्थान परिवर्तन हो सकता है। घरेलू कार्यों में पूरा दिन व्यस्त रहेंगे। दूसरों के मामलों में हस्तक्षेप न करें। पड़ोसियों से सम्बन्ध खराब न करें। व्यापार को लेकर गम्भीर रहना उचित होगा। प्रेमी जन से अपने दिल की बात कह सकते हैं।

🧜‍♀ *मीन (Pisces):*अपने कार्यों को लेकर लापरवाही न करें। बैंक-बैलेंस का ध्यान रखते हुए धन खर्च करें। व्यापार में अच्छा लाभ होगा। लम्बी अवधि के लिये निवेश करना हितकारी होगा। भौतिक सुख-सुविधाओं का आनन्द उठायेंगे।

*💥🌺🚩आपका दिन शुभ हो 🚩🌺💥*

     पंडित आशीष त्रिपाठी ज्योतिषाचार्य 

    *🎊🎉🎁 आज जिनका जन्मदिवस या विवाह वर्षगांठ हैं उन सभी मित्रो को कोटिशः शुभकामनायें🎁🎊🎉*
※══❖═══▩ஜ ۩۞۩ ஜ▩═══❖══※
       *😍आपका दिन शुभ हो😍*
     *🚩जयतु जयतु हिन्दुराष्ट्रम🚩*

Posted By KanpurpatrikaSunday, November 08, 2020