Wednesday, December 9, 2020

❖▩ஜआज का पंचांग,11 दिसम्बर 2020, शुक्रवार,❖▩ஜ

Filled under:


❖▩ஜआज का पंचांग,11 दिसम्बर 2020, शुक्रवार,❖▩ஜ

🌞🛕 *जय रामजी की*🛕🌞 

 🏹 *जय माँ जगदम्ब भवानी*🏹

       *🐀🐘जय श्री गणेश🐘🐀*
       ▩ஜआज का पंचांग ۩۞۩ஜ

11 दिसम्बर 2020, शुक्रवार, विक्रमी सम्वत 2077, शाका 1942, मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, मार्गशीर्ष मास की प्रविष्टा 27, दक्षिणायन, दक्षिणगोल, हेमन्त ऋतु, तिथि एकादशी सुबह 10:05 तक तदनन्तर द्वादशी, नक्षत्र चित्र सुबह 8:48 तक तदनन्तर स्वाति, सूर्योदय 7:00 प्रातः, सूर्यास्त 5:21सायं, राहुकाल प्रातः 10:30 से 12:00, उतपन्ना एकादशी व्रत (वैष्णव), द्वादशी तिथि का क्षय

 🌞 🛕 *राशिफल*🛕🌞 

🐏 *मेष (Aries):*आज आपका दिन बहुत खुशनुमा रहने वाला है। दाम्पत्य जीवन में प्रेम बढ़ेगा। नया व्यापार शुरू करने के लिये काफी बेहतरीन दिन सिद्ध होगा। भौतिक भोग-विलासों में वृद्धि होगी। किसी शादी समारोह में हिस्सा ले सकते हैं।

🐂 *वृषभ (Tauras):*आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। ऑफिस में अतिरिक्त मेहनत कर अपना काम जल्द ही पूरा कर लेंगे। परिवार में लोगों के मध्य प्रेम और सद्भाव की भावना का विकास होगा। नजदीकी व्यक्तियों के साथ अपने रिश्ते खराब न करें। आज आप दिखावे की प्रवृत्ति से बचें।

👭 *मिथुन (Gemini):*विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई की गुणवत्ता का मूल्यांकन करने की आवश्यकता है। कोई उपयोगी वस्तु गुम हो सकती है। कार्यक्षेत्र को लेकर काफी भागदौड़ करनी पड़ सकती है। परिवार से दूर रहना पड़ेगा। लवमेट्स के गुस्से का असर रिलेशनशिप पर भी पड़ सकता है।

🦀 *कर्क (Cancer):*दूसरों के व्यवहार के कारण मन अशान्त रहेगा। ऑफिस में परेशानी का वातावरण हो सकता है। किडनी और लीवर के रोगियों को अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिये। भविष्य की किसी योजना को लेकर आशंकित रहेंगे। भूमि-भवन के क्रय-विक्रय से धन लाभ होगा।

🦁 *सिंह (Leo):*लव लाइफ के लिये समय बितायेंगे। मित्रों के साथ ख़रीदारी कर सकते हैं। बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त होगा। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। कार्य के प्रति आपका उत्साह देखने को मिलेगा। अपने करियर को लेकर बड़े फैसले ले सकते हैं।

👧🏻 *कन्या (Virgo):*बॉस आपसे किसी बात को लेकर नाराज हो सकते हैं। कुटुम्ब जनों के मध्य सामंजस्य की कमी रहेगी। व्यक्ति की परख करने में चूक सकते हैं। वाणी में संयम रखें। नौकरी ढूंढ रहे जातकों को संघर्ष करना पड़ सकता है। विदेश से जुड़े कारोबार में समस्या आ सकती है।

⚖ *तुला (Libra):*परिवार का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। वैवाहिक सुख का भरपूर आनन्द उठायेंगे। शेयर बाजार से जुड़े लोगों को अचानक धन लाभ प्राप्त हो सकता है। लोग आपकी प्रशंसा करेंगे। रुके हुए कार्यों में सफलता मिलेगी। ससुराल पक्ष से शुभ समाचार प्राप्त होगा।

🦂 *वृश्चिक (Scorpio):*आपकी आय में कमी आ सकती है। स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही न करें। पाइल्स के रोगियों को परेशानी हो सकती है। मन की नकारात्मकता का असर आपके सम्बन्धों पर न पड़ें इसका ध्यान रखें। धन के निवेश के लिये समय अनुकूल नहीं है।

🏹 *धनु (Sagittarius):* आपके शत्रुओं में कमी आयेगी। युवाओं को करियर में बेहतरीन सफलता मिल सकती है। मन में चल रहे विचारों को लेकर अन्तर्द्वंद रहेगा। कोई नया बिजनेस आइडिया आपको लाभ पहुँचा सकता है। पैतृक सम्पत्ति में वृद्धि होगी।

🐊 *मकर (Capricorn):*इंश्योरेंस और कारोबार से जुड़े हुए मामले में आपको लाभ प्राप्त होगा। किसी गलतफहमी के कारण लव लाइफ में कुछ तनाव हो सकता है। सरकारी कार्यों में बाधा आ सकती हैं। मन में क्रिएटिव विचार आयेंगे। सन्तान से हर्षवर्धक समाचार प्राप्त होगा।

⚱ *कुंभ (Aquarius)*माता-पिता की सलाह और सुझावों को महत्व दें। उच्च शिक्षा में रुकावट का सामना करना पड़ सकता है। परिजनों के लिये खरीदारी कर सकते हैं। लोग आपकी तरक्की से ईर्ष्या भाव रखेंगे। दिखावे और आडंबर से बचें।

🧜‍♀ *मीन (Pisces):*शरीर में थकान रहेगी। कार्यक्षेत्र में आपको चुप रहना ही बेहतर होगा। आपके विचारों का लोग विरोध कर सकते हैं। आज आपको शान्ति बनाये रखनी चाहिये। और उत्तम स्वास्थ्य के लिये आराम अवश्य करें। यात्रा करना आपके लिये उचित नहीं है।


उपाय: धन वापसी के उपाय

यदि आप का धन कहीं फंसा हुआ (रुका हुआ) है तो इसको निकलवाने के लिये रोजाना लाल मिर्च के ग्यारह बीज जलपात्र में डालकर सूर्य को अर्ध्य दें। ॐ सूर्याय नमः कहते हुए अपने रुके धन की प्राप्ति की प्रार्थना करें।

*💥🌺🚩आपका दिन शुभ हो 🚩🌺💥*

     पंडित आशीष त्रिपाठी ज्योतिषाचार्य 

    *🎊🎉🎁 आज जिनका जन्मदिवस या विवाह वर्षगांठ हैं उन सभी मित्रो को कोटिशः शुभकामनायें🎁🎊🎉*
※══❖═══▩ஜ ۩۞۩ ஜ▩═══❖══※
       *😍आपका दिन शुभ हो😍*
     *🚩जयतु जयतु हिन्दुराष्ट्रम🚩*

Posted By KanpurpatrikaWednesday, December 09, 2020