आगामी 7 मार्च 2019 को राहु कर्क राशि को छोड़ कर अपनी उच्च राशि मिथुन में जा रहे है ।
और इस राशि परिवर्तन पर इंटरनेट पर फेसबुक, यूट्यूब चैनल, वेबसाइट्स पर इस राहु के गोचर पर विद्धवान ज्योतिषयोँ ने काफी लिखा हुआ है। जिससे काफी ज्यादा जातक परेशानी में है ।
कारण कुछ ज्योतिषी किसी राशि के लिए इसको लाभप्रद बता रहे है तो कोई नुकसान देह कोई उत्तर दिशा में फलित कर रहा है तो कोई दक्षिण दिशा में ।
इससे सामान्य जातक जो क्रेजी है उत्साहित है या वो जातक जो कई दिनों से आर्थिक रूप से परेशान है वो इस राशि परिवर्तन को बडी आस भारी नज़रो से देख रहे है कि शायद यह परिवर्तन...