>>> संतान प्राप्ति के सटीक उपाय  >>> हल्दी को हल्के में ना लें♥️  >>> मूंगा रत्न पहनने के 15 चमत्कारी फायदे -   >>> अचानक धन वृद्धि मंत्र  >>> मुख्य द्वार के सामने दूसरे भवन का कोना होना द्वार दोष होता है*  >>> दक्षिण दिशा के दोष निराकरण के लिए हनुमानजी की स्थापना करना चाहिए*  >>> *गुस्सा दूर करने के उपाय*🔶🔹🔶🔹🔶🔹🔶🔹🔶  >>> सफल बना देगी विवेकानंद की ये बाते  >>> 👉वैवाहिक जीवन : दोष एवं निवारण ---  >>> समान गोत्र एक_गोत्र_में_शादी_क्यों_वर्जित_है    undefined

Monday, April 27, 2020

ईश्वर का एक गुप्त संदेश डिकोड

Filled under:

ईश्वर का एक गुप्त संदेश डिकोड वर्तमान में पूरा विश्व जिस प्रकार से कोरोना महामारी के चलते ठहर सा गया है उसे कहीं नहीं प्रकृति या ईश्वर द्वारा दिए गए गुप्त संदेश को समझना होगा । वर्तमान के लिए भी यह संदेश उतना ही जरूरी है जितना भविष्य के लिए। जिस प्रकार किसी शहर में मंत्री मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री अथवा विशिष्ट जनों के आने पर उस रास्ते की सड़के नई बना दी जाती हैं क्षेत्र या उस रोड पर सफाई व्यवस्था ऐसी कर दी जाती उससे पहले और बाद में भी वैसा नहीं दिखाई देता। बनावटी हरियाली तक सब कुछ विशिष्ट अतिथि के लिए आगमन के लिए किया जाता है । जो कहीं...

Posted By KanpurpatrikaMonday, April 27, 2020