Thursday, June 10, 2021

❖▩ஜआज का पंचांग ,:: 11 जून 2021, शुक्रवार,,❖▩ஜ

Filled under:


❖▩ஜआज का पंचांग ,:: 11 जून 2021, शुक्रवार,,❖▩ஜ

🌞🛕 *जय रामजी की*🛕🌞 

 🏹 *जय माँ जगदम्ब भवानी*🏹

       *🐀🐘जय श्री गणेश🐘🐀*

आज का पंचांग: 11 जून 2021, शुक्रवार, विक्रमी सम्वत 2078, शाका 1943,  ज्येष्ठ मास, शुक्ल पक्ष, ज्येष्ठ मास की प्रविष्टा 29, उत्तरायण, उत्तरगोल, ग्रीष्म ऋतु, तिथि प्रतिपदा सायं 6:31 तक तदनन्तर ज्येष्ठ शुक्ल द्वितीया, नक्षत्र मृगशिरा दोपहर 2:31 तक तदनन्तर आर्द्रा, सूर्योदय 5:27 प्रातः , सूर्यास्त 7:28 सायं , राहुकाल प्रातः 10:30 से 12:00

तिथि ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष प्रारम्भ, भावुकता करिदिन, श्रीगङ्गा स्नान प्रारम्भ, करवीर व्रत

🐏 *मेष (Aries):*आपका मूड काफी अच्छा रहेगा। नयी नौकरी मिल सकती है। प्रेमी जन आपके प्रति समर्पण भाव रखेगा। आर्थिक दृष्टिकोण से समय बहुत अच्छा है। भाई-बहनों के साथ सम्बन्ध मधुर रहेंगे। अपनी रुचि के कार्यों में समय बितायेंगे। गृहस्थ जीवन सुखमय रहेगा।

🐂 *वृषभ (Tauras):*आपके द्वारा लिये गये निर्णय गलत हो सकते हैं। पुराने ऋणों के कारण थोड़ी परेशानी होगी। लोगों के बीच अपनी छवि को लेकर थोड़े सतर्क रहेंगे। परिवार के मामले में दूसरों की सलाह लेने से बचें। आवश्यक कार्यों को दोपहर से पहले पूर्ण कर लें। सामाजिक कार्यों में आपका मन नहीं लगेगा।

👭 *मिथुन (Gemini)*आज का दिन आपके लिये कुछ चुनौतीपूर्ण होगा। नयी योजनाओं की आप प्लानिंग कर सकते हैं। उधार लिये हुये धन का सदुपयोग करेंगे। सहकर्मियों के मन में आपके प्रति ईर्ष्या का भाव रहेगा। विदेश यात्रा में आ रही बाधा दूर होगी। दामपत्य जीवन को और रोमांटिक बनायेंगे।

🦀 *कर्क (Cancer)सन्तान के व्यवहार और स्वास्थ्य को लेकर थोड़े परेशान हो सकते हैं। मन में असन्तोष का भाव पनप सकता है। ऑफिस में आपको उपेक्षा झेलनी पड़ सकती है। किसी भी योजना में धन निवेश करने से पहले उसके बारे में पूरी तरह से जानकारी ले लें। अनावश्यक यात्रा और बाहरी गतिविधियों में ज्यादा समय बर्बाद न करें।

🦁 *सिंह (Leo):*कमीशन से जुड़े हुये कार्यों से बेहतरीन लाभ मिल सकता है। कारोबार को तकनीक से जोड़ने में सफलता मिलेगी। आपको अचानक धन लाभ प्राप्त होने की सम्भावना है। बच्चों की प्रतिक्रिया और विचारों का सम्मान करें। मेहनत का सकारात्मक परिणाम प्राप्त होगा।

👧🏻 *कन्या (Virgo):*माता-पिता की आज्ञा का कड़ाई से पालन करें। जीवनसाथी को कुछ उपहार दे सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपका तनाव कम होगा। मीटिंग में आप अपने सहयोगियों के ऊपर छाये रहेंगे। फोन पर मित्रों के माध्यम से शुभ सूचना मिल सकती है। विद्यार्थी पढ़ाई के साथ अन्य विधाओं में भी सक्रिय रहेंगे।

⚖ *तुला (Libra):*आपको अपने बॉस की चिन्ता हो सकती है। लोग आपकी काफी प्रशंसा करेंगे। किसी भी निर्णय को जल्दबाज़ी में न लें। आप अध्यात्मिक चिन्तन को काफी महत्व देंगे। गुरु के प्रति निष्ठाभाव रखें। पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगों को लाभ मिल सकता है।

🦂 *वृश्चिक (Scorpio):मानसिक अशान्ति और अवसाद जैसी स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। साझेदारी में कोई नया काम शुरू करने में जल्दबाज़ी न करें। कार्यक्षेत्र में आपको जटिल काम सौंपे जाने की सम्भावना है। आपको झूँठ बिल्कुल नहीं बोलना चाहिये। निर्भीक बने रहें निश्चित ही उलझे काम बनेंगे।

🏹 *धनु (Sagittarius):*आज आप कारोबार में वृद्धि के लिये रणनीति और प्रयास करते रहेंगे। विवादित मामलों में विजय मिल सकती है। दोपहर तक का समय थोड़ा तनाव भरा रहेगा। लेकिन उसके बाद सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। एकाएक कोई रुका हुआ काम बन सकता है।

🐊 *मकर (Capricorn):*बच्चों को आज माता-पिता से डांट खानी पड़ सकती है। आपका कोई काम लोगों को प्रभावित कर सकता है। प्रेम सम्बन्धों में शंका और वहम की जड़े न पड़ने दें। पारिवारिक सदस्यों का ध्यान रखें। लोग आपके साथ निकटता बनाये रखेंगे।

⚱ *कुंभ (Aquarius)*बच्चों के ऊपर आपको गर्व होगा। आपको तीव्र गति से काम करना चाहिये। अपने लक्ष्यों को निर्धारित कर लें व उसी दिशा में आगे बढ़ें। जीवनसाथी के साथ बहसबाजी न करें वरना बात अनावश्यक खिंच सकती है। किसी अच्छे और लोककल्याण के कारण स्वयं पर गर्व की अनुभूति भी होगी।

🧜‍♀ *मीन (Pisces ) *इन्टरनेट और फोन के अधिक उपयोग के कारण आपकी निद्रा खराब हो सकती है। परिस्थितियों को देखते हुये स्वयं को तैयार रखें। नकारात्मक विचार आपकी दिनचर्या बिगाड़ सकते हैं। प्रियजनों के साथ अधिक समय बिताने का प्रयास करें। भविष्य की किसी योजना को लेकर स्वजनों से चर्चा करेंगे।

*💥🌺🚩आपका दिन शुभ हो 🚩🌺💥*

     पंडित आशीष त्रिपाठी ज्योतिषाचार्य 

    *🎊🎉🎁 आज जिनका जन्मदिवस या विवाह वर्षगांठ हैं उन सभी मित्रो को कोटिशः शुभकामनायें🎁🎊🎉*
※══❖═══▩ஜ ۩۞۩ ஜ▩═══❖══※
       *😍आपका दिन शुभ हो😍*
     *🚩जयतु जयतु हिन्दुराष्ट्रम🚩*

Posted By KanpurpatrikaThursday, June 10, 2021