*क्या धर्मांतरण भी है पित्र दोष का कारण* व्यक्ति की कुण्डली में एक ऎसा दोष है जो सभी प्रकार के दु:खों को एक साथ देने की क्षमता रखता है, इस दोष को पितृ दोष के नाम से जाना जाता है।ज्योतिष शास्त्र में योग या यूं कहें कि दोषों में से एक दोष पितृदोष भी है । जिसकी अक्सर चर्चा होती है। कुंडली में पित्र दोष किन कारणों से होता है ,उस पर अगर बात की जाए तो कई कारण निकल कर सामने आते हैं। उनमें से जो मुख्य बिंदु है ,वह यह है कि कोई भी जातक जब मनुष्य रूप में पृथ्वी पर जन्म लेता है ,तो उसके पूर्व जन्म (प्रारब्ध) के कर्म भी इस जन्म में वह लेकर आता है। जिसमें...