🌞🛕 *जय रामजी की*🛕🌞 🏹 *जय माँ जगदम्ब भवानी*🏹 *🐀🐘जय श्री गणेश🐘🐀*आज का पंचांग:26 जून 2021, शनिवार, विक्रमी सम्वत 2078, शाका 1943, आषाढ़ मास, कृष्ण पक्ष, आषाढ़ मास की प्रविष्टा 12, दक्षिणायण, उत्तरगोल, वर्षा ऋतु, तिथि द्वितीया सायं 6:12 तक तदनन्तर तृतीया, नक्षत्र उत्तराषाढ़ा, सूर्योदय 5:29 प्रातः, सूर्यास्त 7:32 सायं, राहुकाल प्रातः 9:00 से 10:30 तक तिथि: ऋषभनाथ जयन्ती (जैन)🐏 *मेष (Aries):* घर के सदस्यों के बीच सामंजस्य बहुत ही अच्छा रहेगा। प्रेमी जन के साथ एकान्त समय बिताना पसन्द करेंगे।...