*सर्द मौसम के 10 रोग और 10 उपचार*🌹🌹🌿🌹🌹🌿🌹🌹🌿🌹🌹🌿🌹🌹 ठंड के मौसम में अक्सर जो रोग होते हैं, उनसे हम छुटकारा पा सकते हैं। बशर्ते यह उपाय आजमाएं।* पाचन दोष के रोगियों को ठंड से कब्ज बढ़ जाने का खतरा रहता है। उन्हें ठंड में पानी खूब पीना चाहिए।* सर्दी में सिर दर्द की शिकायत रहती है, दूध में जायफल घिसकर माथे पर लेप करें, आराम मिलेगा।* सर्दी में अक्सर होंठ फटते हैं। कोकम का तेल लगाने से आराम मिलेगा।* बिवाइयां फट जाने पर प्याज का पेस्ट लगाने से आराम...