Wednesday, January 27, 2021

*सर्द मौसम के 10 रोग और 10 उपचार*

Filled under:

*सर्द मौसम के 10 रोग और 10 उपचार*
🌹🌹🌿🌹🌹🌿🌹🌹🌿🌹🌹🌿🌹🌹                          
ठंड के मौसम में अक्सर जो रोग होते हैं, उनसे हम छुटकारा पा सकते हैं। बशर्ते यह उपाय आजमाएं।

* पाचन दोष के रोगियों को ठंड से कब्ज बढ़ जाने का खतरा रहता है। उन्हें ठंड में पानी खूब पीना चाहिए।

* सर्दी में सिर दर्द की शिकायत रहती है, दूध में जायफल घिसकर माथे पर लेप करें, आराम मिलेगा।

* सर्दी में अक्सर होंठ फटते हैं। कोकम का तेल लगाने से आराम मिलेगा।

* बिवाइयां फट जाने पर प्याज का पेस्ट लगाने से आराम मिलेगा।

* सर्दियों में प्रायः छाती में बलगम जमा हो जाता है, अंजीर का सेवन करने से बलगम निकलेगा तथा खांसी में राहत मिलेगी।

* भोजन के पश्चात जीरा पावडर खाएं पाचन क्रिया ठीक रहेगी।

* आजवाइन के चूर्ण का आधा चम्मच दिन में तीन बार खाने से ठंड से आया बुखार उतर जाता है।

* सर्दियों में खांसी, बुखार, जुकाम में पुदीने के पत्तों की चाय, शकर या नमक मिलाकर पीने से लाभ होता है।

* कफ जमा हो जाने से व दमा बढ़ने पर आजवायन छोटी पीपर, पोस्त दाना का काढ़ा बनाकर पीने से शीघ्र आराम मिलता है।

* ठंड के मौसम में अक्सर जोड़ों के दर्द की शिकायत रहती है, धतुरे के पत्तों पर तेल लगाकर गर्म करके दर्द वाले स्थान पर बाँध देने से आराम मिलता है।

* सर्दियों में सरसों के तेल में 3-4 लहसुन की कली डालकर पका लें और ठंडा होने पर इसमें मालिश करें तो बदन दर्द में आराम मिलता है।
🌹🌹🌿🌹🌹

Posted By KanpurpatrikaWednesday, January 27, 2021

❖▩ஜआज का पंचांग,29 जनवरी 2021, शुक्रवार, ❖▩ஜ

Filled under:


❖▩ஜआज का पंचांग,29 जनवरी 2021, शुक्रवार, ❖▩ஜ

🌞🛕 *जय रामजी की*🛕🌞 

 🏹 *जय माँ जगदम्ब भवानी*🏹

       *🐀🐘जय श्री गणेश🐘🐀*
          ▩ஜआज का पंचांग ۩۞۩ஜ

29 जनवरी 2021, शुक्रवार, विक्रमी सम्वत 2077, शाका 1942, माघ मास, कृष्ण पक्ष, माघ मास की प्रविष्टा 16, उत्तरायण, दक्षिणगोल, शिशिर ऋतु, तिथि प्रतिपदा, नक्षत्र आश्लेषा, सूर्योदय 7:26am, सूर्यास्त 5:56pm, राहुकाल प्रातः 10:30 से 12:00

तिथि विशेष माघ कृष्ण पक्ष प्रारम्भ, गण्डमूल विचार

🐏 *मेष (Aries):*राजनीति से जुड़े लोगों को उच्च पद प्राप्त होगा। धन और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। मेहनत का सार्थक परिणाम प्राप्त होगा। नयी बातें सीखने का अवसर मिलेगा। परिवार की वातावरण शान्तिदायक बना रहेगा। नयी जॉब प्राप्त होने के योग बन रहे हैं।

🐂 *वृषभ (Tauras):*अपनी क्षमता का सदुपयोग कर लेंगे। कला जगत से जुड़े लोगों को शानदार लाभ प्राप्त होगा। रिश्तेदारों और सगे-सम्बन्धियों से आपके सम्बन्ध मधुर रहेंगे। व्यापार में आप काफी रुचि लेंगे। उच्च शिक्षा के लिये मेहनत करनी पड़ेगी।

👭 *मिथुन (Gemini):शासन और सत्ता का सही उपयोग नहीं कर पायेंगे। कार्यक्षेत्र में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। अपने स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही न करें। झूँठ बोलने के कारण लोग आपकी अवहेलना कर सकते हैं। जीवनसाथी के साथ संवादहीनता की स्थिति न पनपने दें।

🦀 *कर्क (Cancer):*शैक्षणिक कार्यों से जुड़े लोगों को सफलता मिल सकती है। आर्थिक स्थिति बहुत ही अच्छी रहने वाली है। जीवनसाथी की सलाह देना आपके लिये बेहतर होगा। बड़े व्यापारिक समझौते हो सकते हैं। प्रिय व्यक्ति के साथ समय व्यतीत करने का अवसर मिलेगा।

🦁 *सिंह (Leo):सन्तान के प्रति अपना व्यवहार अच्छा रखें। पारिवारिक खुशियों में कमी आयेगी। गुप्त शत्रुओं के कारण परेशानी होगी। अनावश्यक व्यय का सामना करना पड़ेगा। किसी प्रियजन पर गुस्सा हो सकते हैं। छात्रों का मन पढ़ाई से उचट सकता है।

👧🏻 *कन्या (Virgo):*आज पूरा दिन किसी विशेष कार्य में व्यस्त रहने वाले हैं। लोग आपके विषय में अच्छी राय बनायेंगे। आपकी आर्थिक स्थिति बहुत ही अच्छी रहेगी। कोर्ट-कचहरी के मामलों में आपको विजय प्राप्त हो सकती है। सरकारी नौकरी कर रहे जातकों को लाभ प्राप्त होगा।

⚖ *तुला (Libra):*पैतृक सम्पत्ति में वृद्धि होने के योग बन रहे हैं। पुराने झगड़ों को सुलझा सकते हैं। जीवनसाथी का उत्तम सहयोग प्राप्त होगा। रोजगार के नये अवसर मिलेंगे। वैवाहिक जीवन में नयी ताजगी आयेगी। अधिकारियों के सहयोग से काम पूरे होंगे।

🦂 *वृश्चिक (Scorpio):*गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त होगा। परिवार के बुजुर्ग आपसे काफी प्रभावित रहेंगे। लव लाइफ बहुत ही अच्छी रहेगी। मीडिया से जुड़े लोगों को करियर में बेहतरीन मौके मिल सकते हैं। दूसरों से सहयोग लेने में पीछे न हटें।

🏹 *धनु (Sagittarius):*पुराने कर्जों से परेशानी हो सकती है। आपको धैर्य से काम करने की आवश्यकता है। अधिकारी आपके ऊपर दबाव बना सकते हैं। शरीर में इम्यूनिटी बढ़ाने का प्रयास करें। साइटिका और आर्थराइटिस के रोगियों की चिन्ता बढ़ेगी।

🐊 *मकर (Capricorn):*भावनात्मक रूप से काफी मजबूत रहेंगे। घर का माहौल बहुत ही खुशनुमा रहेगा। प्रबन्धन क्षेत्र से जुड़े लोगों को शानदार लाभ मिल सकता है। कार्यक्षेत्र में सामंजस्य बनाकर रखें। रिश्तों में मधुरता रहेगी। अविवाहितों का विवाह तय होगा।

⚱ *कुंभ (Aquarius)*मेडिकल क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिये दिन अच्छा रहने वाला है। विरोधी आपके कार्यों से प्रभावित होंगे। धन के लेन-देन में आपको लाभ प्राप्त होगा। परिवार की उपेक्षा न करें। नया स्टार्ट अप करने के लिये लोन ले सकते हैं।

🧜‍♀ *मीन (Pisces ) *कुछ नया कार्य करने की सोच सकते हैं। दाम्पत्य जीवन सुखमय रहेगा। परिवार में हर्षोल्लास का वातावरण रहेगा। विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के अवसर प्राप्त होंगे। योग और व्यायाम को अपने जीवन में अवश्य शामिल करें। बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है।

*💥🌺🚩आपका दिन शुभ हो 🚩🌺💥*

     पंडित आशीष त्रिपाठी ज्योतिषाचार्य 

    *🎊🎉🎁 आज जिनका जन्मदिवस या विवाह वर्षगांठ हैं उन सभी मित्रो को कोटिशः शुभकामनायें🎁🎊🎉*
※══❖═══▩ஜ ۩۞۩ ஜ▩═══❖══※
       *😍आपका दिन शुभ हो😍*
     *🚩जयतु जयतु हिन्दुराष्ट्रम🚩*

Posted By KanpurpatrikaWednesday, January 27, 2021

_*14 प्रकार की तुल्य मृत्यु*_

Filled under:

_*14 प्रकार की तुल्य मृत्यु*_ 

*राम और रावण का युद्ध चल रहा था । तब अंगद रावण को बोला, तू तो मरा हुआ है । तुझे मारने से क्या फायदा ?* 

रावण बोला– मैं जीवित हूँ,  मरा हुआ कैसे ? 

अंगद बोले सिर्फ साँस लेने वालों को जीवित नहीं कहते - साँस तो लुहार का भाता भी लेता है । 
तब अंगद ने 14 प्रकार की मृत्यु बतलाई l

अंगद द्वारा रावण को बतलाई गई, ये बातें आज के दौर में भी लागू होती हैं ।

यदि किसी व्यक्ति में इन 14 दुर्गुणों में से एक दुर्गुण भी आ जाता है तो वह मृतक समान हो जाता है ।

विचार करें कहीं यह दुर्गुण हमारे पास तो नहीं हैं....कि हमें मृतक समान माना जाय ।

_*1.कामवश-*_  जो व्यक्ति अत्यंत भोगी हो, कामवासना में लिप्त रहता हो, जो संसार के भोगों में उलझा हुआ हो, वह मृत समान है । जिसके मन की इच्छाएं कभी खत्म नहीं होती और जो प्राणी सिर्फ अपनी इच्छाओं के अधीन होकर ही जीता है, वह मृत समान है । वह अध्यात्म का सेवन नही करता है । सदैव वासना में लीन रहता है ।

_*2.वाम मार्गी-*_  जो व्यक्ति पूरी दुनिया से उल्टा चले । जो संसार की हर बात के पीछे नकारात्मकता खोजता हो । नियमों, परंपराओं और लोक व्यवहार के खिलाफ चलता हो, वह वाम मार्गी कहलाता है । ऐसे काम करने वाले लोग मृत समान माने गए हैं ।

_*3.कंजूस-*_  अति कंजूस व्यक्ति भी मरा हुआ होता है । जो व्यक्ति धर्म के कार्य करने में, आर्थिक रूप से किसी कल्याण कार्य में हिस्सा लेने में हिचकता हो । दान करने से बचता हो । ऐसा आदमी भी मृत समान ही है ।

_*4.अति दरिद्र-*_   गरीबी सबसे बड़ा श्राप है । जो व्यक्ति धन, आत्म-विश्वास, सम्मान और साहस से हीन हो, वो भी मृत ही है । अत्यन्त दरिद्र भी मरा हुआ है । दरिद्र व्यक्ति को दुत्कारना नहीं चाहिए, क्योंकि वह पहले ही मरा हुआ होता है । गरीब लोगों की मदद करनी चाहिए ।

_*5.विमूढ़-*_   अत्यन्त मूढ़ यानी मूर्ख व्यक्ति भी मरा हुआ होता है । जिसके पास विवेक, बुद्धि नहीं हो । जो खुद निर्णय ना ले सके यानि हर काम को समझने या निर्णय  को लेने में किसी अन्य पर आश्रित हो, ऐसा व्यक्ति भी जीवित होते हुए मृत के समान ही है । मूढ़  अध्यात्म को समझता नहीं है ।

_*6.अजसि-*_   जिस व्यक्ति को संसार में बदनामी मिली हुई है, वह भी मरा हुआ है । जो घर, परिवार, कुटुंब, समाज, नगर या राष्ट्र, किसी भी ईकाई में सम्मान नहीं पाता है, वह व्यक्ति मृत समान ही होता है ।

_*7.सदा रोगवश-*_  जो व्यक्ति निरंतर रोगी रहता है, वह भी मरा हुआ है । स्वस्थ शरीर के अभाव में मन विचलित रहता है । नकारात्मकता हावी हो जाती है । व्यक्ति मृत्यु की कामना में लग जाता है । जीवित होते हुए भी रोगी व्यक्ति जीवन के आनंद से वंचित रह जाता है ।

_*8.अति बूढ़ा-*_  अत्यन्त  वृद्ध व्यक्ति भी मृत समान होता है, क्योंकि वह अन्य लोगों पर आश्रित हो जाता है । शरीर और बुद्धि, दोनों असक्षम हो जाते हैं । ऐसे में कई बार स्वयं वह और उसके परिजन ही उसकी मृत्यु की कामना करने लगते हैं, ताकि उसे इन कष्टों से मुक्ति मिल सके ।

_*9.सतत क्रोधी-*_  24 घंटे क्रोध में रहने वाला व्यक्ति भी मृत समान ही है । हर छोटी-बड़ी बात पर क्रोध करना, ऐसे लोगों का काम होता है । क्रोध के कारण मन और बुद्धि, दोनों ही उसके नियंत्रण से बाहर होते हैं । जिस व्यक्ति का अपने मन और बुद्धि पर नियंत्रण न हो, वह जीवित होकर भी जीवित नहीं माना जाता है । पूर्व जन्म के संस्कार लेकर यह जीव क्रोधी होता है । क्रोधी अनेक जीवों का घात करता है और नरक गामी होता है ।

_*10.अघ खानी-*_  जो व्यक्ति पाप कर्मों से अर्जित धन से अपना और परिवार का पालन-पोषण करता है, वह व्यक्ति भी मृत समान ही है । उसके साथ रहने वाले लोग भी उसी के समान हो जाते हैं । हमेशा मेहनत और ईमानदारी से कमाई करके ही धन प्राप्त करना चाहिए । पाप की कमाई पाप में ही जाती है । और पाप की कमाई से नीच गोत्र, निगोद की प्राप्ति होती है ।

_*11.तनु पोषक-*_  ऐसा व्यक्ति जो पूरी तरह से आत्म संतुष्टि और खुद के स्वार्थों के लिए ही जीता है, संसार के किसी अन्य प्राणी के लिए उसके मन में कोई संवेदना ना हो,  तो ऐसा व्यक्ति भी मृतक समान ही है । जो लोग खाने-पीने में, वाहनों में स्थान के लिए, हर बात में सिर्फ यही सोचते हैं कि सारी चीजें पहले हमें ही मिल जाएं, बाकि किसी अन्य को मिले ना मिले, वे मृत समान होते हैं । ऐसे लोग समाज और राष्ट्र के लिए अनुपयोगी होते हैं । शरीर को अपना मानकर उसमें रत रहना मूर्खता है । क्योंकि यह शरीर विनाशी है ।  नष्ट  होने  वाला है ।

_*12.निंदक-*_  अकारण निंदा करने वाला व्यक्ति भी मरा हुआ होता है । जिसे दूसरों में सिर्फ कमियाँ ही नज़र आती हैं । जो व्यक्ति किसी के अच्छे काम की भी आलोचना करने से नहीं चूकता है । ऐसा व्यक्ति जो किसी के पास भी बैठे, तो सिर्फ किसी ना किसी की बुराई ही करे, वह इंसान मृत समान होता है ।
परनिंदा करने से नीच गोत्र का बन्ध होता है । 

_*13.परमात्म विमुख-*_   जो व्यक्ति परमात्मा का विरोधी है, वह भी मृत समान है । जो व्यक्ति ये सोच लेता है कि कोई परमतत्व है ही नहीं । हम जो करते हैं, वही होता है । संसार हम ही चला रहे हैं । जो परमशक्ति में आस्था नहीं रखता है, ऐसा व्यक्ति भी मृत माना जाता है ।

_*14. श्रुति , संत विरोधी-*_  जो संत, ग्रंथ, पुराण का विरोधी है, वह  भी  मृत समान होता है । श्रुत और सन्त ब्रेक का काम करते हैं । अगर गाड़ी में ब्रेक ना हो तो वह कहीं भी गिरकर एक्सीडेंट हो सकता है । वैसे ही समाज को सन्त के जैसे ब्रेक की जरूरत है । नहीं तो समाज में अनाचार फैलेगा ।

लंका काण्ड
*कौल  कामबस  कृपिन विमूढ़ा ।*
*अतिदरिद्र  अजसि   अतिबूढ़ा ।।*
*सदारोगबस       संतत     क्रोधी।*
*विष्णु विमूख श्रुति संत विरोधी।।*
*तनुपोषक     निंदक   अघखानी।*
*जिवत  सव  सम  चौदह  प्रानी।।

Posted By KanpurpatrikaWednesday, January 27, 2021