>>> संतान प्राप्ति के सटीक उपाय  >>> हल्दी को हल्के में ना लें♥️  >>> मूंगा रत्न पहनने के 15 चमत्कारी फायदे -   >>> अचानक धन वृद्धि मंत्र  >>> मुख्य द्वार के सामने दूसरे भवन का कोना होना द्वार दोष होता है*  >>> दक्षिण दिशा के दोष निराकरण के लिए हनुमानजी की स्थापना करना चाहिए*  >>> *गुस्सा दूर करने के उपाय*🔶🔹🔶🔹🔶🔹🔶🔹🔶  >>> सफल बना देगी विवेकानंद की ये बाते  >>> 👉वैवाहिक जीवन : दोष एवं निवारण ---  >>> समान गोत्र एक_गोत्र_में_शादी_क्यों_वर्जित_है    undefined

Monday, October 20, 2014

रे पथिक रुक जा तनिक

Filled under:

पथिक एक पथिक चाल पड़ा निडर .... लेकर दृढ़ संकल्प नहीं पता ले जायेगा किस और समय का चक्र सहसा उसकी रहा में आया एक तूफान भ्रमित हुआ वो पथिक पथ हुआ अंजान बदलो की गरज़ना सी आई एक आवाज़ रे पथिक रुक जा तनिक कर ले तू विश्राम जानता था वो पथिक ये काल का है पाश पथिक बोला पथ पर पहुचकर होगा मेरा विश्राम रुक गई बदल की गरज़ं थम गया तूफान ह्रदय में था पथिक के एक नया अरमान ......

Posted By KanpurpatrikaMonday, October 20, 2014