ये जिंदगी है मेरी ये जिंदगी है कुछ नमकीन कुछ मीठी कुछ टशन से भरी कुछ मगन से भरी ये जिंदगी है मेरी जज्बातों से भरी अरमानो से सजी मुसीबतों से थकी कभी फूलो से महकती कभी सपनो से बहलती ये जिंदगी है मेरी जब हुआ जमाने से परेशान तो थी साली जिंदगी जब हारा तो थी चिढाती जिंदगी जब हु जीतता तो मुस्कराती जिंदगी ये जिंदगी है मेरी जिंदगी जिन्दादिली का नाम है या मुर्दों से बेईमान है ये जिंदगी रोते हुओ को हसाती जिंदगी हँसते हुओ को रुलाती जिंदगी ये जिंदगी है मेरी ये जिंदगी है मेरी आशीष त्रिपाठी...