>>> संतान प्राप्ति के सटीक उपाय  >>> हल्दी को हल्के में ना लें♥️  >>> मूंगा रत्न पहनने के 15 चमत्कारी फायदे -   >>> अचानक धन वृद्धि मंत्र  >>> मुख्य द्वार के सामने दूसरे भवन का कोना होना द्वार दोष होता है*  >>> दक्षिण दिशा के दोष निराकरण के लिए हनुमानजी की स्थापना करना चाहिए*  >>> *गुस्सा दूर करने के उपाय*🔶🔹🔶🔹🔶🔹🔶🔹🔶  >>> सफल बना देगी विवेकानंद की ये बाते  >>> 👉वैवाहिक जीवन : दोष एवं निवारण ---  >>> समान गोत्र एक_गोत्र_में_शादी_क्यों_वर्जित_है    undefined

Wednesday, January 4, 2012

ये जिंदगी है

ये जिंदगी है मेरी ये जिंदगी है कुछ नमकीन कुछ मीठी कुछ टशन से भरी कुछ मगन से भरी ये जिंदगी है मेरी जज्बातों से भरी अरमानो से सजी मुसीबतों से थकी कभी फूलो से महकती कभी सपनो से बहलती ये जिंदगी है मेरी जब हुआ जमाने से परेशान तो थी साली जिंदगी जब हारा तो थी चिढाती जिंदगी जब हु जीतता तो मुस्कराती जिंदगी ये जिंदगी है मेरी जिंदगी जिन्दादिली का नाम है या मुर्दों से बेईमान है ये जिंदगी रोते हुओ को हसाती जिंदगी हँसते हुओ को रुलाती जिंदगी ये जिंदगी है मेरी ये जिंदगी है मेरी आशीष त्रिपाठी...

Posted By KanpurpatrikaWednesday, January 04, 2012