
-: ये रिश्ता क्या कहलाता है :- समाज में बदलती रिश्तो की परिभाषा समाज में बदलती अपनों की सोच अपनों के लिए ...माँ अपनी ही बेटियों से गलत काम करवाती है ,पिता अपनी ही लडकियों को हवश का शिकार बनता है , गुरु अपने ही शिष्य पर गलत नज़र रखता है और भाई बहन के रिश्तो को ही शर्मसार करते है ...आखिर इन रिश्तो की भी तो कभी मिसाल दी जाती थी लेकिन आज के समाज को ये क्या हो गया है / बिलकुल साबुन के विज्ञापन की तरह हो गया है .. पहले इस्तेमाल करे फिर विश्वास...