Tuesday, November 3, 2020

बृहस्पति के इन उपायों से मिलती है कृपा

Filled under:

अगर किसी जातक की कुंडली मे बृहस्पति ग्रह पीड़ित या पाप प्रभाव में हो ऐसे जातकों को  केला , पीला वस्त्र , केशर , नमक , मिठाईयां , हल्दी , पीला फूल और भोजन का दान करना चाहिए ।
दान करते समय आपको ध्यान रखना चाहिए कि दिन बृहस्पतिवार हो औरप्रातः काल का समय हो ।
दान किसी ब्राह्मण , गुरू अथवा पुरोहित को देना विशेष फल मिलता है। बृहस्पतिवार के दिन व्रत रखना चाहिए । कमज़ोर बृहस्पति वाले व्यक्तियों को केला और पीले रंग की मिठाईयां गरीबों , पंक्षियों विशेषकर कौओं को देना चाहिए ।
 गुरू , पुरोहित और शिक्षकों में बृहस्पति का निवास होता है अतः ऐसे व्यक्तियों की सेवा और सम्मान से भी बृहस्पति के दुष्प्रभाव में कमी आती है ।

Posted By KanpurpatrikaTuesday, November 03, 2020

※═❖═▩ஜआज का पंचांग ‎5 ‏नवम्बर ‎2020, ‏गुरुवार ‎۩۞۩ஜ▩═❖═※

Filled under:


※═❖═▩ஜआज का पंचांग 5 नवम्बर 2020, गुरुवार ۩۞۩ஜ▩═❖═※

*🚩🔱❄«ॐ»«ॐ»«ॐ»❄🔱🚩*
🌞🛕 *जय रामजी की*🛕🌞 

 🏹 *जय माँ जगदम्ब भवानी*🏹

       *🐀🐘जय श्री गणेश🐘🐀*
※══❖═══▩ஜआज का पंचांग    ۩۞۩ஜ▩═══❖══※

आज का पंचांग 5 नवम्बर 2020, गुरुवार, विक्रमी सम्वत 2077, शाका 1942, कार्तिक मास, कृष्ण पक्ष, कार्तिक मास की प्रविष्टा 20, दक्षिणायन, दक्षिणगोल, हेमन्त ऋतु, तिथि पंचमी, नक्षत्र आर्द्रा, सूर्योदय 6:51am, सूर्यास्त 5:31pm, राहुकाल दोपहर 1:30 से 3:00

         🌞🛕 *राशिफल*🛕🌞 

🐏 *मेष (Aries):* आपका दिन बहुत ही अच्छा रहेगा। किसी भी तरह आप काम निकलवाने में कामयाब रहेंगे। कार्यक्षेत्र में बड़े परिवर्तन कर सकते हैं। व्यक्तिगत सम्बन्धों में प्रगाढ़ता बढ़ेगी। बिल्डर्स और रियल स्टेट कारोबारियों को नये प्रोजेक्ट्स मिल सकते हैं।ACT

🐂 *वृषभ (Tauras):* किसी रिश्तेदार से अनबन हो सकती है। परिवार जनों के साथ शॉपिंग करने जा सकते हैं। दूसरों की भावनाओं का ध्यान रखें। पैतृक व्यवसाय में हानि हो सकती है। उधार लेना पड़ सकता है। सिरदर्द और जुकाम की अनदेखी न करें।।ACT

👭 *मिथुन (Gemini):* विदेश से धन लाभ प्राप्त होगा। आपके मन में कन्फ़्यूजन की स्थिति रहेगी। विवादास्पद मुद्दों से दूरी बनाकर रखें। समस्याओं से जूझने की प्रवृत्ति अपना सकते हैं। जमा पूंजी खर्च हो सकती है। व्यवसायिक यात्रा होने के योग बन रहे हैंACT

🦀 *कर्क (Cancer):*अचानक धन लाभ हो सकता है। शेयर बाजार में नुकसान झेलना पड़ सकता है। प्रेम सम्बन्धों को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ेगा। भाग्य का साथ नहीं मिलेगा। शारीरिक समस्या बढ़ेगी।।ACT

🦁 *सिंह (Leo):*आपकी वैचारिक शक्ति मजबूत होगी। अल्प प्रयासों से आपके कार्य सिद्ध होंगे। सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी। प्रतिद्वंदियों पर भारी पड़ेंगे। आपकी उन्नति में आ रही बाधा दूर होगी। दाम्पत्य सम्बन्धों में मिठास रहेगी।

👧🏻 *कन्या (Virgo):* ऑफिस में आपसे वरिष्ठ अधिकारी प्रश्न पूँछ सकते हैं। अपने काम का विस्तार करने की योजना बनायेंगे। स्वास्थ्य लाभ होने से उत्साहित रहेंगे। बड़े काम की ज़िम्मेदारी आपको मिल सकती है। लम्बी दूरी की यात्रा होगी।

⚖ *तुला (Libra):* कार्यक्षेत्र में अवरोध आ सकते हैं। अपने आसपास होने वाली घटनाओं पर नजर बनाये रखें। जल्दबाज़ी में किये गये कार्य हानिप्रद होने की आशंका है। बिना माँगी सलाह न दें। घर में अवांछित मेहमान आ सकते हैं।

🦂 *वृश्चिक (Scorpio):* दूसरों से बात करने समय भाषा चयन में सावधानी रखें। दाम्पत्य सम्बन्धों में प्रेम नहीं रहेगा। सोशल मीडिया में काफी सक्रिय रहेंगे। विवाहेत्तर सम्बन्धों से बचें। अपच की समस्या हो सकती है इसीलिये गरिष्ठ और तैलयुक्त भोजन न करें।।ACT

🏹 *धनु (Sagittarius):* IT और सॉफ्टवेयर से जुड़े लोगों को बेहतरीन परिणाम मिल सकते हैं। कार्यक्षेत्र में वातावरण आपके अनुकूल रहेगा। अपना आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहेगा। अवसरों का भरपूर लाभ उठायेंगे। सम्पत्ति के विवादों को सुलझा सकते हैं।

🐊 *मकर (Capricorn):* राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को लाभ प्राप्त होगा। दोस्तों के साथ घूमने जा सकते हैं। बेरोजगार लोगों को नयी नौकरी मिल सकती है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे जातकों के लिये समय उत्तम है। बच्चों की गतिविधियों पर नजर बनाये रखें।

⚱ *कुंभ (Aquarius)* :कार्यक्षेत्र में निष्ठा और अनुशासन बनाये रखें। उच्चाधिकारी आपकी सहायता करेंगे। धन निवेश के लिये समय उत्तम है। मित्रों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। विद्यार्थी अपने भविष्य के प्रति जागरूक रहें।।ACT

🧜‍♀ *मीन (Pisces):* जीवनसाथी का भावनात्मक सहयोग मिलेगा। आपको मेहनत से जी नहीं चुराना चाहिये। नया घर या वाहन लेने का विचार बना रहे हैं तो कुछ समय रुकना बेहतर होगा। मन में अज्ञात भय का वास रहेगा।ACT

ASTROLOGER ASHISH

*💥🌺🚩आपका दिन शुभ हो 🚩🌺💥*

    *🎊🎉🎁 आज जिनका जन्मदिवस या विवाह वर्षगांठ हैं उन सभी मित्रो को कोटिशः शुभकामनायें🎁🎊🎉*
※══❖═══▩ஜ ۩۞۩ ஜ▩═══❖══※
       *😍आपका दिन शुभ हो😍*
     *🚩जयतु जयतु हिन्दुराष्ट्रम🚩*

Posted By KanpurpatrikaTuesday, November 03, 2020

🕉 *4 नवंबर2020 आज का राशिफल व पंचांग*🕉

Filled under:

🕉 *4 नवंबर2020 आज का राशिफल व पंचांग*🕉 

*🚩🔱❄«ॐ»«ॐ»«ॐ»❄🔱🚩*
🌞🛕 *जय रामजी की*🛕🌞 

 🏹 *जय माँ जगदम्ब भवानी*🏹

       *🐀🐘जय श्री गणेश🐘🐀*
※══❖═══▩ஜआज का पंचांग    ۩۞۩ஜ▩═══❖══※

4 नवम्बर 2020, बुधवार, विक्रमी सम्वत 2077, शाका 1942, कार्तिक मास, कृष्ण पक्ष, कार्तिक मास की प्रविष्टा 19, दक्षिणायन, दक्षिणगोल, हेमन्त ऋतु, तिथि चतुर्थी, नक्षत्र मृगशिरा, सूर्योदय 6:50am, सूर्यास्त 5:32pm, राहुकाल दोपहर 12:00 से 1:30 व्रत करवा-चौथ (करक-चतुर्थी), श्रीगणेश चतुर्थी व्रत, दशरथ चतुर्थी

         🌞🛕 *राशिफल*🛕🌞 

🐏 *मेष (Aries):* Act🛕 कार्यक्षेत्र में किसी असफलता के लिये आपको जिम्मेदार ठहराया जा सकता है। पार्टनर के प्रति नाराजगी रहेगी। स्वयं के निर्णय को महत्व अवश्य दें। कहीं बाहर जा रहे हैं तो सावधानी का ख्याल अवश्य रखें। कार्यक्षेत्र में विरोधी सक्रिय रहेंगे।

🐂 *वृषभ (Tauras):*Act🛕 नये कारोबार की शुरुआत कर सकते हैं। शाम के समय काफी अच्छा समय व्यतीत करेंगे। कारोबार में विस्तार की योजना बनायेंगे। विवाह के इच्छुक जातकों का विवाह तय हो सकता है। आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी।

👭 *मिथुन (Gemini):* Act🛕विरोधियों से टकराव हो सकता है। कानूनी मामलों में न फँसने से बचें। इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स में धीमापन आयेगा। आपका मन अशान्त रहेगा। जीवनसाथी के साथ मनमुटाव हो सकता है। काम से जुड़ी समस्याओं से परेशान रहेंगे।

🦀 *कर्क (Cancer):*Act🛕 वरिष्ठ जनों से सहयोग मिलेगा। व्यक्तिगत और सामाजिक जीवन में सन्तुलन बनाकर रखें। रुकी हुई पेमेंट आज आपको मिल सकती है। अनावश्यक यात्रा करनी पड़ सकती है। इच्छानुसार कार्य करना आपके लिये हितकर होगा।

🦁 *सिंह (Leo):* Act🛕आपको एकाग्रचित्त होकर काम करना चाहिये। नयी सम्पत्ति खरीद सकते हैं। दोस्तों के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं। उच्च शिक्षा में काफी अच्छा लाभ प्राप्त होगा। आज का दिन सुकून भरा रहेगा।

👧🏻 *कन्या (Virgo):* Act🛕 दोपहर के बाद आपके काम में तेजी आयेगी। ऑफिस के काम आसानी से पूरे हो जायेंगे। व्यापार में नये प्रयोग कर सकते हैं। आपको कुछ विशेष उपलब्धियाँ मिलने वाली हैं। कोई शुभ समाचार आज सुनने को मिलेगा।

⚖ *तुला (Libra):* Act🛕अपनी क्षमता के अनुसार काम करें। सुबह आपका मूड खराब रहेगा। दोपहर के बाद आपके कार्यों में गति आयेगी। जॉब में बोनस मिल सकता है। दूसरों की सलाह पर ज्यादा भरोसा न करें। रकचाप असन्तुलित हो सकता है।

🦂 *वृश्चिक (Scorpio):* Act🛕प्राइवेट नौकरीपेशा जातकों की सैलरी बढ़ सकती है। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर ध्यान देंगे। दोस्तों के साथ अच्छा समय बितायेंगे। नये व्यापारिक सम्बन्ध विकसित हो सकते हैं। कारोबार में नया ऑर्डर मिल सकता है।

🏹 *धनु (Sagittarius):* ।Act🛕 उधार दिया हुआ धन आज वापस मिल सकता है। पूरा दिन व्यस्त रहेंगे। कार्यस्थल में किसी के भरोसे न रहें। आपका मूड बहुत ही अच्छा रहेगा। आपकी कार्यशैली में बदलाव कर सकते हैं। आय से अधिक व्यय न करें।

🐊 *मकर (Capricorn):* ।Act🛕बच्चों की गतिविधियों पर नजर बनाये रखें। घुटनों और जोड़ों में दर्द हो सकता है। एकान्त में समय बिताना पसन्द करेंगे। आत्मविश्वास और मनोबल बढ़ा हुआ रहेगा। अधिकतर काम समय पर पूरे कर लेंगे।

⚱ *कुंभ (Aquarius)* :Act🛕दिन की शुरुआत अच्छी नहीं रहेगी। कार्यक्षेत्र में नकारात्मक स्थितियाँ उत्पन्न हो सकती हैं। महिलाओं को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिये। अवसरों का सही लाभ नहीं उठा पायेंगे। शरीर में कमजोरी रहेगी।


🧜‍♀ *मीन (Pisces):* Act🛕लाभ और प्रगति के अवसर मिलेंगे। अपनी योग्यता और प्रतिभा का सही उपयोग करेंगे। अपनी परिस्थितियों का सही आकलन करते हुए फैसले लें। व्यापार में निवेश की चिन्ता रहेगी। फेफड़ों में इन्फेक्शन या सांस लेने में समस्या हो तो डॉक्टर से अवश्य सम्पर्क करें।

    *🎊🎉🎁 आज जिनका जन्मदिवस या विवाह वर्षगांठ हैं उन सभी मित्रो को कोटिशः शुभकामनायें🎁🎊🎉*
※══❖═══▩ஜ ۩۞۩ ஜ▩═══❖══※
       *😍आपका दिन शुभ हो😍*
     *🚩जयतु जयतु हिन्दुराष्ट्रम🚩*


ASTROLOGER ASHISH

*💥🌺🚩आपका दिन शुभ हो 🚩🌺💥*

Posted By KanpurpatrikaTuesday, November 03, 2020