>>> संतान प्राप्ति के सटीक उपाय  >>> हल्दी को हल्के में ना लें♥️  >>> मूंगा रत्न पहनने के 15 चमत्कारी फायदे -   >>> अचानक धन वृद्धि मंत्र  >>> मुख्य द्वार के सामने दूसरे भवन का कोना होना द्वार दोष होता है*  >>> दक्षिण दिशा के दोष निराकरण के लिए हनुमानजी की स्थापना करना चाहिए*  >>> *गुस्सा दूर करने के उपाय*🔶🔹🔶🔹🔶🔹🔶🔹🔶  >>> सफल बना देगी विवेकानंद की ये बाते  >>> 👉वैवाहिक जीवन : दोष एवं निवारण ---  >>> समान गोत्र एक_गोत्र_में_शादी_क्यों_वर्जित_है    undefined

Tuesday, November 3, 2020

बृहस्पति के इन उपायों से मिलती है कृपा

Filled under:

अगर किसी जातक की कुंडली मे बृहस्पति ग्रह पीड़ित या पाप प्रभाव में हो ऐसे जातकों को  केला , पीला वस्त्र , केशर , नमक , मिठाईयां , हल्दी , पीला फूल और भोजन का दान करना चाहिए ।दान करते समय आपको ध्यान रखना चाहिए कि दिन बृहस्पतिवार हो औरप्रातः काल का समय हो ।दान किसी ब्राह्मण , गुरू अथवा पुरोहित को देना विशेष फल मिलता है। बृहस्पतिवार के दिन व्रत रखना चाहिए । कमज़ोर बृहस्पति वाले व्यक्तियों को केला और पीले रंग की मिठाईयां गरीबों , पंक्षियों विशेषकर कौओं को देना चाहिए । गुरू , पुरोहित और शिक्षकों में बृहस्पति का निवास होता है अतः ऐसे व्यक्तियों...

Posted By KanpurpatrikaTuesday, November 03, 2020

※═❖═▩ஜआज का पंचांग ‎5 ‏नवम्बर ‎2020, ‏गुरुवार ‎۩۞۩ஜ▩═❖═※

Filled under:

※═❖═▩ஜआज का पंचांग 5 नवम्बर 2020, गुरुवार ۩۞۩ஜ▩═❖═※*🚩🔱❄«ॐ»«ॐ»«ॐ»❄🔱🚩* 🌞🛕 *जय रामजी की*🛕🌞  🏹 *जय माँ जगदम्ब भवानी*🏹        *🐀🐘जय श्री गणेश🐘🐀* ※══❖═══▩ஜआज का पंचांग    ۩۞۩ஜ▩═══❖══※आज का पंचांग 5 नवम्बर 2020, गुरुवार, विक्रमी सम्वत 2077, शाका 1942, कार्तिक मास, कृष्ण पक्ष, कार्तिक मास की प्रविष्टा 20, दक्षिणायन, दक्षिणगोल, हेमन्त ऋतु, तिथि पंचमी, नक्षत्र आर्द्रा, सूर्योदय 6:51am, सूर्यास्त 5:31pm, राहुकाल दोपहर 1:30 से 3:00         🌞🛕 *राशिफल*🛕🌞 🐏...

Posted By KanpurpatrikaTuesday, November 03, 2020

🕉 *4 नवंबर2020 आज का राशिफल व पंचांग*🕉

Filled under:

🕉 *4 नवंबर2020 आज का राशिफल व पंचांग*🕉 *🚩🔱❄«ॐ»«ॐ»«ॐ»❄🔱🚩*🌞🛕 *जय रामजी की*🛕🌞  🏹 *जय माँ जगदम्ब भवानी*🏹       *🐀🐘जय श्री गणेश🐘🐀*※══❖═══▩ஜआज का पंचांग    ۩۞۩ஜ▩═══❖══※4 नवम्बर 2020, बुधवार, विक्रमी सम्वत 2077, शाका 1942, कार्तिक मास, कृष्ण पक्ष, कार्तिक मास की प्रविष्टा 19, दक्षिणायन, दक्षिणगोल, हेमन्त ऋतु, तिथि चतुर्थी, नक्षत्र मृगशिरा, सूर्योदय 6:50am, सूर्यास्त 5:32pm, राहुकाल दोपहर 12:00 से 1:30 व्रत करवा-चौथ (करक-चतुर्थी), श्रीगणेश चतुर्थी व्रत, दशरथ चतुर्थी ...

Posted By KanpurpatrikaTuesday, November 03, 2020