अगर किसी जातक की कुंडली मे बृहस्पति ग्रह पीड़ित या पाप प्रभाव में हो ऐसे जातकों को केला , पीला वस्त्र , केशर , नमक , मिठाईयां , हल्दी , पीला फूल और भोजन का दान करना चाहिए ।दान करते समय आपको ध्यान रखना चाहिए कि दिन बृहस्पतिवार हो औरप्रातः काल का समय हो ।दान किसी ब्राह्मण , गुरू अथवा पुरोहित को देना विशेष फल मिलता है। बृहस्पतिवार के दिन व्रत रखना चाहिए । कमज़ोर बृहस्पति वाले व्यक्तियों को केला और पीले रंग की मिठाईयां गरीबों , पंक्षियों विशेषकर कौओं को देना चाहिए । गुरू , पुरोहित और शिक्षकों में बृहस्पति का निवास होता है अतः ऐसे व्यक्तियों...