Thursday, June 25, 2020

जब दर्शको ने कहा थैंक्यू यू बिग बी

Filled under:

कोरोना काल में मास्क जीवन का हिस्सा बन चुका है । यह एक अंग्रेजी का शब्द है । मास्क कहने की इतनी आदत सी पड़ गई है कि किसी ने सोचा ही नहीं कि जीवन के लिए बेहद जरूरी इस मास्क को हिंदी में क्या कहते हैं । मास्क को हिंदी में कहते हैं- नासिकामुखसंरक्षक कीटाणुरोधक वायुछानक वस्त्रडोरीयुक्तपट्टिका । यह अनुवाद वाकई मास्क को हिंदी में अच्छी तरह से परिभाषित कर रहा है । नाक और मुंह की रक्षा करने के साथ कीटाणुओं को रोककर हवा को छानने वाली कपड़े से बनी यह पट्टी डोरी से ही तो बांधी जाती है ।
अब इस मास्क जो कि जीवन का जरूरी हिस्सा बन चुका हूं का हिंदी अनुवाद  महानायक अमिताभ बच्चन ने कर लिया है । अमिताभ ने इंस्टाग्राम पर मास्क पहने एक तस्वीर साझा की है , जिस पर उनकी हाल ही में रिलीज फिल्म गुलाबो सिताबो का पोस्टर छपा हुआ है । इस तस्वीर को साझा करने के साथ ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर हल्के फुल्के अंदाज में लिखा कि बड़ा परिश्रम करने के बाद उन्हें मास्क का हिंदी अनुवाद आखिरकार मिल ही गया । 

Posted By KanpurpatrikaThursday, June 25, 2020

Monday, June 15, 2020

सुशांत के शांत होने की क्या ये थी वजह !

Filled under:

हने को तो यह #सिल्वर #स्क्रीन है लेकिन कही न कही वह स्क्रीन #डार्क ब्लैक भी है। #सुशांत की #मौत ने जहां #बॉलीवुड में कई #दशक पहले #आत्महत्या कर जान देने वाली #दिव्या #भारती की याद दिला दी तो वही #गुलशन कुमार #हत्याकांड को फिर से ताजा कर दिया।

अगर बात करे #बॉलीवुड की #सिल्वरस्क्रीन पर चमकने की तो यहां किसको चमकाना और किसको मिटाना है यह ऊपर बैठे #'आका ' तय करते है। #आशिकी फिल्म में #अनु अग्रवाल और #राहुल राय की जोड़ी ने फिल्म  को #सुपर-डुपर हिट करा दिया, नवजवानो के दिलों में #आशिकी फिल्म सर चढ़ कर बोल रही थी, लेकिन उसके बाद न #राहुल रॉय को #हिट फिल्म मिली न ही अनु अग्रवाल को। वैसे ही जैसे #लगान फिल्म में #आमिर खान के साथ #ग्रेसी सिंह ने जबरदस्त #अभिनय कर #सुर्खियाँ तो बटोरी लेकिन उसके बाद जैसे #गायब ही हो गईं।
 यह कुछ उदारहण हैं की #सिल्वर स्क्रीन असल में #ब्लैक #स्क्रीन है जहां जो दीखता है वो बिकता नहीं और जो बिकता है वो दिखता नहीं। बेचना क्या है और दिखाना क्या है, यह ऊपर बैठे आका तय करते है और अगर उन आकाओं की #लाइन से #लाइन मिला कर आप नहीं चलते ,तो शायद आप की #लाइफलाइन भी न चल पाए। न जाने कितने #स्टार #चमकते #सितारों की तरह आए और कहा अंधेर में गुम हो गए, पता ही नहीं चला। न जाने कितने अँधेरे से आए और सितारों की तरह चमक रहे हैं। 
 अगर यह कहा जाए कि #सुशांत सिंह #राजपूत ने #आत्महत्या कर ली #डिप्रेशन में आकर तो यह कहना गलत हो सकता है कि जो #संघर्ष की #सीढ़ी चढ़ कर ऊपर गया हो, वह कभी #आत्माहत्या नहीं कर सकता। हां, उसे #सुसाइड करने के लिए #उकसाया जा सकता है। 
 अगर #कैरियर की चिंता से कोई ज्यादा #डिप्रेशन में आ जाए तो वह जाएगा जिसकी अपनी #पत्नी हमेशा #लाइम लाइट  में रहती हो ,जिसके #पिता हमेशा चर्चा में रहते हो और वह बंदा ज्यादा कुछ उस #सिल्वर #स्क्रीन में अपने बलबूते न कर पाया हो, क्या उसे #डिप्रेशन नहीं हो सकता, हो सकता है लेकिन नहीं हुआ क्योंकि उसको मालूम है की उसको करना क्या है। लेकिन  यहां जो #आत्महत्या कर रहा है वह #आत्महत्या न करके अपने #करियर को यूं ही खत्म नहीं कर सकता क्योंकि वो जनता है की उसका करियर तो अब #परवान चढ़ा है। मैं अपने ही करियर को क्यों ख़त्म करू और यह बात मैं किसी से कह भी नहीं सकता तो करू तो क्या करू एक तरफ #कुआं है तो दूसरी तरफ #खाई ,जो सही समझ में आया वह चुन लिया, जिस उम्र में संघर्ष होता है उस उम्र में कोई #डिप्रेशन में जा रहा है अर्थात उसके ऊपर इतना #प्रेशर है की वह करे क्या, किसको बताए कि वह #दोहरे #चरित्र में जी रहा है और दोहरे चरित्र में सबसे #हंसता-बोलता है लेकिन वही जो ब्लैक स्क्रीन का चरित्र है, उसे वो पसंद नहीं आता। अब उन दोनों चरित्रों में लड़ाई होती है और जीतता है वो नकली चरित्र जिसके #सोशल #मीडिया में अनगिनत #फलोवेर्स व दोस्त हैं जिसको काफी लोग #पसंद करते है ंलेकिन सच क्या है ये तो वो जानता है जो गया या वो जानता है जिसने उसे भेजा है। 
वो लोग ऐसे सफेदपोश हैं जिनके सभी से अच्छे सम्बन्ध हैं और इस खेल में सभी शामिल हैं। उनकी थ्योरी है- “हमाम में सब नंगे हैं, जो नहीं हैं, उनको नंगा करो क्योंकि अगर एक भी पकड़ा गया तो सभी पकड़े जाएँगे।” उन्होंने खुलासा किया कि कास्टिंग डायरेक्टर वगैरह कट/कमीशन स्ट्रेटेजी पर काम करते हैं और शिकार के रूप में ऐसे नॉन-मुम्बइया अभिनेताओं को ढूँढ़ते हैं, जिनका न कोई कनेक्शन हो और न ही ज्यादा संपत्ति हो।

#सवाल #कई है #लेकिन #जवाब #एक ही है - #ॐ शांति।
Ashish C Tripathi 

Posted By KanpurpatrikaMonday, June 15, 2020

Friday, June 5, 2020

आज का पंचांग:7 जून 2020, रविवार, विक्रमी सम्वत 2077,

Filled under:

आज का पंचांग:
7 जून 2020, रविवार, विक्रमी सम्वत 2077, 
आषाढ़ मास, कृष्ण पक्ष, तिथि प्रतिपदा, 
नक्षत्र ज्येष्ठा दोपहर 3:12 तक तदनन्तर मूल, 
राहुकाल सायं 4:30 से 6:00 तक 
गण्डमूल विचार दोपहर 2:11 तक
आज का राशिफल

मेष राशि।
घर में धार्मिकता का माहौल रहेगा। छात्रों को उच्च शिक्षा के नये अवसर मिलेंगे। प्रेम सम्बन्धों को लेकर थोड़े चिन्तित हो सकते हैं। रिश्तों में तालमेल की कमी रहेगी। जॉब में स्थितियाँ बदल सकती हैं। आर्थिक चिन्ता दूर होगी।

वृष राशि।

शरीर में पीड़ा हो सकती है। समाज में आपकी प्रतिष्ठा कम होगी। बॉस आपसे नाराज होगा। मन की कोई दबी हुयी इच्छा कुंठा बनकर प्रकट हो सकती है। दोपहर के बाद स्थितियों मे कुछ सुधार आ सकता है। अनैतिक कार्यों से दूर रहें।

मिथुन राशि।

समय का सदुपयोग करेंगे। शुभ कार्यों में मन लगेगा। दिनचर्या अव्यवस्थित अवश्य रहेगी, लेकिन दिन शान्ति पूर्वक बीतेगा। कारोबार काफी अच्छा रहेगा। दाम्पत्य जीवन में रोमांस और प्रेम की अधिकता रहेगी।

कर्क राशि।
निकटस्थ लोगों के व्यवहार से मन दुखित होगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। जॉब में आपकी सैलरी बढ़ने वाली है। अपनी सोच को सकारात्मक रखें। पूरा दिन व्यस्तता से भरपूर रहने वाला है। महत्वपूर्ण कार्य दोपहर के बाद पूरे हो सकते हैं।

सिंह राशि।
लव पार्टनर के प्रति किसी भी तरह की गलत धारणा न बनायें। सामाजिक सम्बन्धों का लाभ मिलेगा। बच्चों की पढ़ाई को लेकर परेशान रहेंगे। शिक्षा में सफलता मिलेगी। बनते काम बिगड़ सकते हैं।

कन्या राशि।
सुख में कमी आयेगी। आज झूँठ बोलने से बचें वरना आपकी छवि खराब हो सकती है। परिवार के सदस्यों की सेहत का ध्यान रखें। रियल स्टेट से जुड़े लोगों को नुकसान उठाना पड़ सकता है। नया कार्य शुरू होने में विलम्ब होगा। 

तुला राशि।
आपकी वाकपटुता के लोग कायल रहेंगे। किसी अनजान व्यक्ति की बातों पर भरोसा न करें। धैर्यवान होकर कार्य करें अवश्य सफलता मिलेगी। आपका मनोबल बढ़ेगा। आकस्मिक धन प्राप्त हो सकता है।

वृश्चिक राशि।

कार्यक्षेत्र का माहौल आपके अनुकूल रहेगा। जीवनसाथी के साथ से काफी अच्छा समय बितायेंगे। पड़ोसियों से कहासुनी हो सकती है। धन हानि हो सकती है। समय बर्बाद न करें। अवसरों का सही उपयोग नहीं कर पायेंगे।

धनु राशि।

शत्रु आपके सामने कमजोर पड़ेंगे। अपनी क्षमता से अधिक काम न करें। मित्र समय पर आपकी मदद करेंगे। सात्विक विचारों का आपके मन पर व्यापक प्रभाव रहेगा। आज पूरा दिन व्यस्त रहेंगे। नया काम शुरू कर सकते हैं।

मकर राशि।

दाम्पत्य सम्बन्धों में कटुता न आये इसके लिये अपनी वाणी पर नियन्त्रण रखें। चलते हुये काम रुक सकते हैं। कोई बड़ा निवेश करने से पहले आपको पूरी प्लानिंग करनी पड़ेगी। तनाव कम करने के लिये योग-ध्यान का सहारा लें।

कुम्भ राशि।

घर में सुख-समृद्धि रहेगी। ऑफिस में आपके कार्यों की प्रशंसा होगी। कई सारे कार्यों को एक साथ पूरा कर लेंगे। व्यापार में बड़ा धन लाभ हो सकता है। राजनीति से जुड़े लोगों को कोई उच्च पद मिल सकता है।

मीन राशि।

नये सम्पर्कों का अच्छा लाभ उठा पायेंगे। जॉब में कुछ बाधायें आ सकती हैं। जीवनसाथी के साथ किसी कड़वाहट को आज दूर सकते हैं। । पिता के मार्गदर्शन से किसी बड़ी समस्या से मुक्त हो सकते हैं। दोपहर के बाद दिन काफी अच्छा रहेगा।

Posted By KanpurpatrikaFriday, June 05, 2020

Thursday, June 4, 2020

आज का राशिफल 6 जून शनिवार

Filled under:

आज का पंचांग::
6 जून 2020, शनिवार, विक्रमी सम्वत 2077, कृष्ण पक्ष, तिथि प्रतिपदा, नक्षत्र ज्येष्ठा दोपहर 3:12 तक तदनन्तर मूला, , राहुकाल प्रातः 10:30 से 12:00 तक
: आषाढ़ कृष्ण पक्ष प्रारम्भ, गण्डमूल विचार

आज का राशिफल  6 जून शनिवार 
मेष राशि।

 पण्डितजी का आज के दिन के बारे में क्या कहना है -

अन्धविश्वास के आधार पर कोई राय न बनायें। कुछ नया सीखने का प्रयास करेंगे। अनावश्यक यात्रा करनी पड़ सकती है। ससुराल के साथ सम्बन्ध अच्छे रहेंगे। नौकरी में कठिनायी आ सकती है। आध्यात्मिक विषयों में रुचि जागृत होगी।

वृष राशि।

व्यापार में तेजी रहेगी। मित्र और सम्बन्धी आपकी मदद के लिये तैयार रहेंगे। आपकी वाणी में खास चुम्बकीय आकर्षण होगा जिससे लोग आपके आकर्षित रहेंगे। करियर में शानदार उछाल मिल सकता है। शाम के बाद मन में अज्ञात भय पनप सकता है।

मिथुन राशि

शारीरिक कष्ट से मुक्ति मिलेगी। अपनी दिनचर्या को सन्तुलित रखें। मन में असन्तोष की भावना न पनपने दें। वैवाहिक जीवन में प्रेम रहेगा। परिवार के साथ बैठकर चर्चा में शामिल हो सकते हैं। आपकी मेहनत का अच्छा परिणाम मिलेगा।

कर्क राशि।

जॉब को लेकर समस्यायें बढ़ सकती हैं। अपनी मेहनत पर विश्वास रखें। आपके काम की गुणवत्ता में सुधार होगा। आपसे ईर्ष्या करने वाले लोग आपके विषय में गलत बातें कर सकते हैं। रचनात्मक कार्यों में रुचि लेंगे।

सिंह राशि।

विवादों से दूर रहने का प्रयास करें। अपनी भाषा की मर्यादा बनाये रखें। राजनीति से जुड़े लोगों को अच्छी सफलता मिलेगी। मित्रों के साथ काफी अच्छा समय बितायेंगे। दिनचर्या अच्छी रहेगी।

कन्या राशि।

आपके लिये दिन बहुत अच्छा रहने वाला है। आपके पुराने सम्पर्क आज काम आयेंगे। आपकी कोई योजना साकार हो सकती है। पढ़ाई में काफी रुचि लेंगे। शाम के समय थोड़ा खिन्न रहेंगे। पारिवारिक जीवन में सुख-शान्ति रहेगी।

तुला राशि।

आर्थिक स्थिति तनाव पूर्ण हो सकती है। दोपहर के बाद किसी नये कार्य की योजना बना सकते हैं। भाई-बहनों को लेकर कुछ चिन्ता रहेगी। आध्यात्मिक चिन्तन में रुचि लेंगे। बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर नया काम शुरू करें।

वृश्चिक राशि।

दिन बहुत ही अच्छा बीतेगा। कोई मनोकामना आज पूरी हो सकती है। झूँठ बोलना आपके हितों के विरुद्ध हो सकता है। अपना ध्यान भटकाने से बचें। घर के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिन्ता रहेगी। रोमांटिक मूड में रहेंगे।

धनु राशि।

सिरदर्द की समस्या बढ़ सकती है। गर्मी से बचने के लिये जल का पर्याप्त सेवन करें। लम्बे समय से आ रही कारोबारी समस्या का समाधान मिल जायेगा। अपने स्वाभिमान को लेकर थोड़े पजेसिव रहेंगे। व्यवसाय में बड़ा निवेश करने से बचें।

मकर राशि।

दिन की शुरुआत किसी अच्छी खबर से होगी। कानूनी मामलों में निपटारा कर सकते हैं। जरूरी कार्यों को शाम से पहले पूरा कर लें। बीमारी में धन खर्च हो सकता है। गेम्स में आज काफी रुचि लेंगे। दाम्पत्य सम्बन्ध में अहं का भाव न पनपने दें।

कुम्भ राशि।

महिलाओं को आज घर पर काफी काम करना पड़ेगा। अपने रिश्तों को पर्याप्त महत्व दें। विदेश में रह रहे परिजनों और शुभचिन्तकों की कुशल क्षेम लेंगे। अपने आत्मविश्वास को कम न होने दें। घर पर मनोरंजन के लिये आज कोई फिल्म देखेंगे।

मीन राशि।

घर के सदस्यों के बीच काफी अच्छा तालमेल रहेगा। भूमि से जुड़े हुये कोई सौदे हो सकते हैं। भाग्य पूरी तरह से आपके पक्ष में रहेगा। दिन भर कार्यों में व्यस्तता रहेगी। विद्यार्थी वर्ग उच्च शिक्षा के प्रति गम्भीर रहेगा। मानसिक तौर पर मजबूत बने रहें।

आपका दिन मंगलमय हो।

Posted By KanpurpatrikaThursday, June 04, 2020

क्या है उपाय ,न्यूज़ चैनल की टी आर पी और चंद्र ग्रहण 5 जून

Filled under:

 .चन्द्र ग्रहणः - ज्येष्ठ शुक्ल पूर्णिमा शुक्रवार तद्नुसार ५ जून २०२० को छाया चन्द्र लगेगा । इसको मांद्य चन्द्रग्रहण भी कहते है । इसमें चन्द्रमा का कोई भी भाग ग्रस्त नहीं अपितु चन्द्रमा की कान्ति कुछ धूमिल सी मलिन दिखती है । इसका कोई भी धर्मशास्त्रीय प्रम एवं प्रतिबन्ध नहीं होता , अत : विवरण की कोई आवश्यकता नहीं है । इसका समय रात्रि १ १६ बजे से २/३४ बजे तक होगा । २. खण्डसूर्यग्रहणः - आषाढ़ कृष्ण अमावस्या रविवार तदनुसार २१ जून को खण्डग्रा भारतीय स्टैण्डर्ड टाइम ) के अनुसार - ग्रहण का स्पर्श घं.९ मि .१६ सूर्य ग्रहण ( चूड़ामणियोग ) युक्त लगेगा जो भारत में दिखाई देगा । यह खण्डग्रास सूर्य ग्रहण गरा नक्षत्र में प्रारम्भ होगा एवं उसकी समाप्ति अर्थात् मोक्ष आर्द्रा नक्षत्र से होगी । 
*🌙चन्द्र ग्रहण 5-06-2020* को है। टी वी चैनल पर इसकी चर्चा होगी वो कई तरह के *फल बताएंगे* ।कई तरह के *उपाय बताएंगे*।सभी *राशि* वालों के लिए।
इसी लिए आप की *जानकारी* के लिए *बता देना चाहता हूं* कि *5-6-2020* को पड़ने वाला *चन्द्र ग्रहण उपछाई चन्द्र ग्रहण है।* इसमें *चन्द्र पृथ्वी* की *विरल छाया* में से गुजरेगा, जिससे केवल *चंद्रकांती मामूली सी मलिन होगी।* वास्तव में *ज्योतिष गणित* की दृष्टि से इसे *ग्रहण नहीं माना* जाता है।
अतः *इस चन्द्र ग्रहण का भारत सहित दुनिया पर कोई असर* नहीं पड़ेगा।
इसमें कोई *सूतक* नहीं लगेगा। कुछ भी *उपाय* करने की *आवश्यकता* नहीं है।

Posted By KanpurpatrikaThursday, June 04, 2020