Thursday, June 4, 2020

क्या है उपाय ,न्यूज़ चैनल की टी आर पी और चंद्र ग्रहण 5 जून

Filled under:

 .चन्द्र ग्रहणः - ज्येष्ठ शुक्ल पूर्णिमा शुक्रवार तद्नुसार ५ जून २०२० को छाया चन्द्र लगेगा । इसको मांद्य चन्द्रग्रहण भी कहते है । इसमें चन्द्रमा का कोई भी भाग ग्रस्त नहीं अपितु चन्द्रमा की कान्ति कुछ धूमिल सी मलिन दिखती है । इसका कोई भी धर्मशास्त्रीय प्रम एवं प्रतिबन्ध नहीं होता , अत : विवरण की कोई आवश्यकता नहीं है । इसका समय रात्रि १ १६ बजे से २/३४ बजे तक होगा । २. खण्डसूर्यग्रहणः - आषाढ़ कृष्ण अमावस्या रविवार तदनुसार २१ जून को खण्डग्रा भारतीय स्टैण्डर्ड टाइम ) के अनुसार - ग्रहण का स्पर्श घं.९ मि .१६ सूर्य ग्रहण ( चूड़ामणियोग ) युक्त लगेगा जो भारत में दिखाई देगा । यह खण्डग्रास सूर्य ग्रहण गरा नक्षत्र में प्रारम्भ होगा एवं उसकी समाप्ति अर्थात् मोक्ष आर्द्रा नक्षत्र से होगी । 

*🌙चन्द्र ग्रहण 5-06-2020* को है। टी वी चैनल पर इसकी चर्चा होगी वो कई तरह के *फल बताएंगे* ।कई तरह के *उपाय बताएंगे*।सभी *राशि* वालों के लिए।
इसी लिए आप की *जानकारी* के लिए *बता देना चाहता हूं* कि *5-6-2020* को पड़ने वाला *चन्द्र ग्रहण उपछाई चन्द्र ग्रहण है।* इसमें *चन्द्र पृथ्वी* की *विरल छाया* में से गुजरेगा, जिससे केवल *चंद्रकांती मामूली सी मलिन होगी।* वास्तव में *ज्योतिष गणित* की दृष्टि से इसे *ग्रहण नहीं माना* जाता है।
अतः *इस चन्द्र ग्रहण का भारत सहित दुनिया पर कोई असर* नहीं पड़ेगा।
इसमें कोई *सूतक* नहीं लगेगा। कुछ भी *उपाय* करने की *आवश्यकता* नहीं है।

0 टिप्पणियाँ:

Post a Comment