
दिल्ली के जंतर मंतर पर अन्ना का मंतर अन्ना हजारे को भारत की शायद पूरी जनता पूरी तरह से वाकिफ नहीं है फिर भी उनकी आवाज़ में इतना दम है की देश के हर छोटे बड़े शहर से क्रांति के स्वर उठने लगे है बाबा रामदेव ने भी भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज़ उठाई और काफी हद तक सफल भी हुए ... लेकिन कई ओर से उनको घेरने की कोशिश भी हुई जिसका उन्होने माकूल जवाब भी दिया .. लेकिन देश के कई लोग या फिर कहे की ज्यादा जनता उनके साथ नहीं थी कारण उनका जो उदेश्य था वो कई लोगो...