जानिए षटतिला एकादशी व्रत विधि,महत्व,पूजा विधान,शुभ मुहूर्तहिंदू धर्म में माघ का महीना पवित्र माना जाता है। इस माह में कृष्ण पक्ष में आने वाली एकादशी को षटतिला एकादशी कहा जाता है। षट्तिला एकादशी के दिन मनुष्य को भगवान विष्णु के निमित्त व्रत रखना चाहिए। पद्म पुराण के अनुसार, इस दिन उपवास करके तिलों से ही स्नान, दान, तर्पण और पूजा की जाती है। इस बार ये एकादशी 07 फरवरी को है।जानें कैसे करें षटतिला एकादशी पूजाकाले तिल और गंगा जल डालकर स्नान करें। आज साधक एकादशी का व्रत रखें। सफेद वस्त्र धारण करें। फल फूल और गुड़, तिल की मिठाई से भगवान श्री हरि विष्णु...