
अगले जन्म हमे बिटिया न दीजो या अगले जन्म हमे बिटिया न कीजो में ज्यादा अंतर नहीं है अर्थ दोनों का एक ही आता है की
२१ वी शताब्दी में जी रहे इस पुरुष प्रधान समाज में हम स्त्रियों की एक सुनिश्चित जगह नहीं बना पाए है /एक ओर लडकिया अपने माता पिता और देश का नाम दुनिया में रोशन कर रही होती है / अख़बार या न्यूज़ चैनल में सुर्खिया
बनती है /और वही अख़बार के दुसरे या तीसरे पन्नो और न्यूज़ चैनल की चट पट न्यूज़ में कन्या भ्रूण हत्या की खबरे होती है /आखिर...