कानपुर,(आशीष त्रिपाठी)... जी हां, ऐसा सच है अगर आप देखने में साफ और बढ़िया क्वालिटी की प्लास्टिक की बोतल का इस्तेमाल करके ये सोच रहे है की इससे कोई नुकसान या बैक्टेरिया नहीं आयेंगे तो आप गलत सोच रहे है । अब आप सावधान हो जाइये क्योंकि अभी तक जिस चीज़ को आप सुरक्षित मान रहे थे वो भी खतरनाक है...
कैसे हो सकता है खतरा :-
अगर आप प्लास्टिक की बोतल को डिटर्जेंट से धोती है या फिर गर्म पानी मे खौलाती है तो आप सावधान हो जाइये । क्योंकि प्लास्टिक की बोतल और डिटर्जेंट मिलकर हानिकारक पोली कार्बोनेट बनाने लगता है और इसी बोतल में रखा पानी पीने से खासकर महिलओ...