Friday, November 6, 2020

गोमती चक्र एक ऐसा पत्थर जिसके पूजा करने से दूर होते है विघ्न

Filled under:

गोमती चक्र एक ऐसा पत्थर जिसके पूजा करने से दूर होते है विघ्न
🔸🔸🔹🔸🔸🔹🔸🔸
क्या है गोमती चक्र..?
🔸🔸🔹🔹🔸🔸
गोमती चक्र कम कीमत वाला एक ऐसा पत्थर है जो गोमती नदी मे मिलता है। विभिन्न तांत्रिक कार्यो तथा असाध्य रोगों में इसका प्रयोग होता है। असाध्य रोगों को दुर करने तथा मानसिक शान्ति प्राप्त करने के लिये लगभग ११ गोमती चक्र लेकर रात को पानी में डाल देना चाहिऐ। सुबह उस पानी को पी जाना चाहिऐ । इससे पेट संबंध के विभिन्न रोग दुर होते है।

धन लाभ के लिऐ ११ गोमती चक्र अपने पुजा स्थान मे रखना चाहिऐ उनके सामने ॐ श्री नमः का जाप करना चाहिऐ। इससे आप जो भी कार्य करेंगे उसमे आपका मन लगेगा और सफलता प्राप्त होगी। किसी भी कार्य को उत्साह के साथ करने की प्रेरणा मिलेगी।

गोमती चक्रों को यदि चांदी अथवा किसी अन्य धातु की डिब्बी में सिंदुर तथा अक्षत डालकर रखें तो ये शीघ्र फलदायक होते है। होली, दीवाली, तथा नवरात्रों आदि पर गोमती चक्रों की विशेष पुजा की जाति है। अन्य विभिन्न मुहुर्तों के अवसर पर भी इनकी पुजा लाभदायक मानी जाती है। सर्वसिद्धि योग तथा रविपुष्य योग आदि के समय पुजा करने पर ये बहुत फलदायक है।

कब करें गोमती चक्र की पूजा 
🔸🔸🔹🔸🔹🔸🔹🔸🔸
होली, दिवाली और नव रात्रों आदिपर गोमती चक्र की विशेष पूजा होती है। सर्वसिद्धि योग, अमृत योग और रविपुष्य योग आदि विभिन्न मुहूर्तों पर गोमती चक्र की पूजा बहुत फलदायक होती है। धन लाभ के लिए ११ गोमती चक्र अपने पूजा स्थान में रखें तथा उनके सामने ॐ श्रींनमः का जाप करें।

ऊपरी बाधाओं से मुक्ति के लिये गोमती चक्र प्रयोग
🔸🔸🔹🔸🔸🔹🔸🔸🔹🔸🔸🔹🔸🔸
गोमती चक्र कम कीमत वाला एक ऐसा पत्थर है जो गोमती नदी में मिलता है। विभिन्न तांत्रिक कार्यों तथा असाध्य रोगों में इसका प्रयोग होता है। इसका तांत्रिक उपयोग बहुत ही सरल होता है। किसी भी प्रकार की समस्या के निदान के लिए यह बहुत ही कारगर उपाय है।

१👉 यदि घर में भूत-प्रेतों का उपद्रव हो तो दो गोमती चक्र लेकर घर के मुखिया के ऊपर घुमाकर आग में डाल दें तो घर से भूत-प्रेत का उपद्रव समाप्त हो जाता है।

२👉 यदि घर में बीमारी हो या किसी का रोग शांत नहीं हो रहा हो तो एक गोमती चक्र लेकर उसे चांदी में पिरोकर रोगी के पलंग के पाये पर बांध दें। उसी दिन से रोगी को आराम मिलने लगता है।

३👉 प्रमोशन नहीं हो रहा हो तो एक गोमती चक्र लेकर शिव मंदिर में शिवलिंग पर चढ़ा दें और सच्चे ह्रदय से प्रार्थना करें। निश्चय ही प्रमोशन के रास्ते खुल जाएंगे।

४👉 व्यापार वृद्धि के लिए दो गोमती चक्र लेकर उसे बांधकर ऊपर चौखट पर लटका दें और ग्राहक उसके नीचे से निकले तो निश्चय ही व्यापार में वृद्धि होती है।

५👉 यदि इस गोमती चक्र को लाल सिंदूर के डिब्बी में घर में रखें तो घर में सुख-शांति बनी रहती है।

प्रमोशन के लिए और गोमती चक्र
🔸🔸🔹🔸🔹🔸🔸
प्रमोशन के लिए प्रत्येक सोमवार को शिवजी पर एक गोमती चक्र चढाये।

व्यापार बढ़ाने के लिए कुछ अद्भुत प्रयोग
🔸🔸🔹🔸🔸🔹🔸🔸🔹🔸🔸
गोमती चक्र लक्ष्मी का स्वरुप है। ११ गोमती चक्र एक लाल पोटली में बाँध कर दूकान में रखने से व्यापार अच्छा चलेगा।

बीमारी सहायक गोमती चक्र
🔸🔸🔹🔹🔸🔸
यदि बीमार व्यक्ति ठीक नही हो पा रहा हो अथवा दवाइया नही लग रही हो तो उसके सिरहाने पाँच गोमती चक्र “ॐ जूं सः” मंत्र से अभिमंत्रित करके रखे , रोगी को शीघ्र ही स्वाथ्य लाभ होगा।

गोमती चक्र के अन्य अनुभूत प्रयोग
🔸🔸🔹🔸🔸🔹🔸🔸🔹🔸🔸
१👉 यदि इस गोमती चक्र को लाल सिन्दूर की डिब्बी में घर में रखे, तो घर
में सुख-शान्ति बनी रहती है ।
२👉 यदि घर में भूत-प्रेतों का उपद्रव हो, तो दो गोमती चक्र लेकर घर के
मुखिया के ऊपर से घुमाकर आग में डाल दे, तो घर से भूत-प्रेत
का उपद्रव समाप्त हो जाता है ।
३👉 यदि घर में बिमारी हो या किसी का रोग शान्त नहीं हो रहा हो तो एक
गोमती चक्र लेकर उसे चाँदी में पिरोकर रोगी के पलंग के पाये पर बाँध दें,
तो उसी दिन से रोगी का रोग समाप्त होने लगता है ।
४👉 व्यापार वृद्धि के लिए दो गोमती चक्र लेकर उसे बाँधकर ऊपर चौखट
पर लटका दें, और ग्राहक उसके नीचे से निकले, तो निश्चय ही व्यापार
में वृद्धि होती है ।
५👉 प्रमोशन नहीं हो रहा हो, तो एक गोमती चक्र लेकर शिव मन्दिर में
शिवलिंग पर चढ़ा दें, और सच्चे मन से प्रार्थना करें । निश्चय
ही प्रमोशन के रास्ते खुल जायेंगे ।
६👉 पति-पत्नी में मतभेद हो तो तीन गोमती चक्र लेकर घर के दक्षिण में
“हलूं बलजाद” कहकर फेंक दें, मतभेद समाप्त हो जायेगा ।
७👉 पुत्र प्राप्ति के लिए पाँच गोमती चक्र लेकर किसी नदी या तालाब में
“हिलि हिलि मिलि मिलि चिलि चिलि हुं ” पाँच बार बोलकर विसर्जित करें
८👉 यदि बार-बार गर्भ नष्ट हो रहा हो, तो दो गोमती चक्र लाल कपड़े में
बाँधकर कमर में बाँध दें ।
९👉 यदि शत्रु अधिक हो तथा परेशान कर रहे हो, तो तीन गोमती चक्र
लेकर उन पर शत्रु का नाम लिखकर जमीन में गाड़ दें ।
१०👉 कोर्ट-कचहरी में सफलता पाने के लिये, कचहरी जाते समय घर के
बाहर गोमती चक्र रखकर उस पर अपना दाहिना पैर रखकर जावें ।
११👉 भाग्योदय के लिए तीन गोमती चक्र का चूर्ण बनाकर घर के बाहर
छिड़क दें ।
१२👉 राज्य-सम्मान-प्राप्ति के लिये दो गोमती चक्र किसी ब्राह्मण
को दान में दें ।
१३👉 तांत्रिक प्रभाव की निवृत्ति के लिये बुधवार को चार गोमती चक्र
अपने सिर के ऊपर से उबार कर चारों दिशाओं में फेंक दें ।
१४👉 चाँदी में जड़वाकर बच्चे के गले में पहना देने से बच्चे को नजर
नहीं लगती तथा बच्चा स्वस्थ बना रहता है ।
१५👉 दीपावली के दिन पाँच गोमती चक्र पूजा-घर में स्थापित कर नित्य
उनका पूजन करने से निरन्तर उन्नति होती रहती है ।
१६👉 रोग-शमन तथा स्वास्थ्य-प्राप्ति हेतु सात गोमती चक्र अपने
ऊपर से उतार कर किसी ब्राह्मण या फकीर को दें।

१७👉  ११ गोमती चक्रों को लाल पोटली में बाँधकर तिजोरी में अथवा किसी सुरक्षित स्थान पर सख दें, तो व्यापार उन्नति करता जायेगा।

🔸🔸🔹🔸🔸🔹🔸🔸🔹🔸🔸🔹🔸🔸🔹🔸🔸

Posted By KanpurpatrikaFriday, November 06, 2020

※❖▩ஜआज का पंचांग 8 नवम्बर 2020,रविवारஜ▩❖※

Filled under:


※❖▩ஜआज का पंचांग 8 नवम्बर 2020,रविवारஜ▩❖※

*🚩🔱❄«ॐ»«ॐ»«ॐ»❄🔱🚩*
🌞🛕 *जय रामजी की*🛕🌞 

 🏹 *जय माँ जगदम्ब भवानी*🏹

       *🐀🐘जय श्री गणेश🐘🐀*
       ▩ஜआज का पंचांग ۩۞۩ஜ

8 नवम्बर 2020, रविवार, विक्रमी सम्वत 2077, शाका 1942, कार्तिक मास, कृष्ण पक्ष, कार्तिक मास की प्रविष्टा 23, दक्षिणायन, दक्षिणगोल, हेमन्त ऋतु, तिथि सप्तमी सुबह 7:30 तक तदनन्तर अष्टमी, नक्षत्र पुष्य सुबह 8:45 तक तदनन्तर आश्लेषा, सूर्योदय 6:53am, सूर्यास्त 5:29pm, राहुकाल सायं 4:30 से 6:00

कल: अहोई अष्टमी व्रत, अष्टमी तिथि का क्षय, गण्डमूल विचार सुबह 8:45 से

         🌞🛕 *राशिफल*🛕🌞 

🐏 *मेष (Aries):*परिजनों से मतभेद हो सकता है। ऑफिस में किसी महत्वपूर्ण डील का हिस्सा बन सकते हैं। विद्यार्थियों का पढ़ाई में मन नहीं लगेगा। महत्वपूर्ण कार्यों में सम्मिलित होंगे। चित्त में चंचलता रहेगी। दूषित वातावरण से दूर रहें।

🐂 *वृषभ (Tauras):* धार्मिक कार्यों में सहभागिता बढ़ेगी। आज का दिन भाग्योदय कारक रहेगा। अविवाहितों को विवाह के नये प्रस्ताव मिलेंगे। सरकार से धन लाभ होगा। बिजनेस को लेकर नये अनुबन्ध हो सकते हैं।

👭 *मिथुन (Gemini):* शिक्षा में आ रहे अवरोध दूर होंगे। मन को सुकून मिलेगा। कानूनी विवादों में सफलता मिलेगी। समय का बेहतर सदुपयोग करें। आपको रचनात्मक कार्य करने का अवसर मिलेगा। फाइनेंस और क़ानूनों से जुड़े लोगों के लिये समय उत्तम है।

🦀 *कर्क (Cancer):*जॉब को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। राजनीति और प्रशासन से जुड़े लोगों के लिये समय बहुत अच्छा है। सभी कार्य निर्विघ्न रूप से पूरे होंगे। परिजनों का स्नेह और सहयोग मिलेगा। भोजन का उत्तम सुख प्राप्त होगा।ACT

🦁 *सिंह (Leo):*आपको आलस्य से बचना चाहिये। आपका जिद्दी स्वभाव परेशानी का कारण बन सकता है। गैरकानूनी गतिविधियों से बचें। विवाहेत्तर सम्बन्धों से बचना चाहिये। सरकारी नियमों की अनदेखी न करें।

👧🏻 *कन्या (Virgo):* पूर्व निर्धारित कार्यों में शानदार सफलता मिलेगी। जीवनसाथी के प्रति अपना व्यवहार अच्छा रखें। आपके धन संचय में वृद्धि होगी। पुरानी परियोजनाओं को दोबारा शुरू कर सकते हैं। रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है।

⚖ *तुला (Libra):*आपके व्यवहार में उदारता रहेगी। कार्यक्षेत्र में कड़ी मेहनत का लाभ मिलेगा। व्यापार में सरकारी सहयोग प्राप्त होगा। पिता की सलाह का अनुसरण करें। आपके प्रयास सार्थक सिद्ध होंगे। विदेश से जॉब के ऑफर मिल सकते हैं।

🦂 *वृश्चिक (Scorpio):* कोई महत्वपूर्ण सूचना मिल सकती है। सरकारी नौकरी कर रहे जातकों को मेहनत ज्यादा करनी पड़ेगी। व्यापार में जोखिम उठाने की प्रवृत्ति रहेगी। अपने काम पर ध्यान बनाये रखें और कार्यक्षेत्र की राजनीति से दूर रहें। छात्र उच्च शिक्षा को लेकर आशान्वित रहेंगे।

🏹 *धनु (Sagittarius):* व्यापारियों को नकदी की समस्या झेलनी पड़ेगी। अपने मान-सम्मान के प्रति चिन्तित रहेंगे। अपनी गलती को स्वीकारने में ही भलाई है। हित शत्रुओं से सावधान रहें। भाई-बहनों के साथ सम्बन्ध खराब न करें। बेकार की बहसबाजी से दूर रखें।

🐊 *मकर (Capricorn):* नया वाहन और मकान खरीद सकते हैं। व्यवसाय में उन्नति और गरिमा का ध्यान रखें। आज काफी व्यस्त रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आपके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये सम्मानित भी हो सकते हैं। पैतृक व्यवसाय में उन्नति होगी। आपकी दिनचर्या सन्तुलित रहेगी।।

⚱ *कुंभ (Aquarius)* :आयात-निर्यात के व्यवसाय में लाभ प्राप्त होगा। अचानक कोई काम बनने से मन प्रसन्न रहेगा। महत्वपूर्ण कार्यों को लेकर लापरवाह न रहें। गहरे विचारों में डूबे रहेंगे। शान्तिपूर्ण तरीके से अपना काम निकाल लेंगे।

🧜‍♀ *मीन (Pisces):*अनजान व्यक्ति पर ज्यादा विश्वास न करें। विरोधियों की गतिविधियों पर नजर बनाये रखें। अपनी स्थिति को लेकर नाखुश रहेंगे। युवा जातक जातिका अपने प्रेम को अभिव्यक्त करने में जल्दबाज़ी न करें। व्यस्तता के कारण परिवार को कम समय देंगे।

*💥🌺🚩आपका दिन शुभ हो 🚩🌺💥*

     पंडित आशीष त्रिपाठी ज्योतिषाचार्य 

    *🎊🎉🎁 आज जिनका जन्मदिवस या विवाह वर्षगांठ हैं उन सभी मित्रो को कोटिशः शुभकामनायें🎁🎊🎉*
※══❖═══▩ஜ ۩۞۩ ஜ▩═══❖══※
       *😍आपका दिन शुभ हो😍*
     *🚩जयतु जयतु हिन्दुराष्ट्रम🚩*

Posted By KanpurpatrikaFriday, November 06, 2020

※❖▩ஜआज का पंचांग 7 नवम्बर 2020,शुक्रवार ஜ▩❖※

Filled under:


※❖▩ஜआज का पंचांग 7 नवम्बर 2020,शनिवार ஜ▩❖※

*🚩🔱❄«ॐ»«ॐ»«ॐ»❄🔱🚩*
🌞🛕 *जय रामजी की*🛕🌞 

 🏹 *जय माँ जगदम्ब भवानी*🏹

       *🐀🐘जय श्री गणेश🐘🐀*
       ▩ஜआज का पंचांग ۩۞۩ஜ

आज का पंचांग

7 नवम्बर 2020, शनिवार, विक्रमी सम्वत 2077, शाका 1942, कार्तिक मास, कृष्ण पक्ष, कार्तिक मास की प्रविष्टा 22, दक्षिणायन, दक्षिणगोल, हेमन्त ऋतु, तिथि षष्ठी सुबह 7:24 तक तदनन्तर सप्तमी, नक्षत्र पुनर्वसु सुबह 8:05 तक तदनन्तर पुष्य, सूर्योदय 6:52am, सूर्यास्त 5:30pm, राहुकाल प्रातः 9:00 से 10:30

         🌞🛕 *राशिफल*🛕🌞 

🐏 *मेष (Aries):* परिवार दोनों में सामंजस्य स्थापित करने में परेशानी आ सकती है। दूसरों पर अपनी राय न थोपें। स्वभाव में चिड़चिड़ापन और अनावश्यक क्रोध की भावना हो सकती है। आज पूरा दिन व्यस्त रहेंगे।ACT

🐂 *वृषभ (Tauras):* नयी योजनाओं पर अमल कर सकते हैं। आपका स्वास्थ्य बहुत अच्छा रहेगा। धन के लेन-देन के लिये समय उत्तम है। जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा। किसी मांगलिक कार्य में सम्मिलित हो सकते हैं।।ACT

👭 *मिथुन (Gemini):* दूसरों की बातों का गलत मतलब न निकालें। पारिवारिक मामलों में दूसरों का हस्तक्षेप न होने दें। अनावश्यक कार्यों में धन का अपव्यय होगा। आँखों में जलन की समस्या हो सकती है। नया निवेश करने से पहले पूरी जांच-पड़ताल अवश्य करें।ACT

🦀 *कर्क (Cancer):*व्यापार में नये तरीके अपना सकते हैं। घर के माहौल में उत्साह रहेगा। आर्थिक दृष्टि से समय उत्तम है। सम्पत्ति सम्बन्धी महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। नया मकान खरीदने का विचार बनायेंगे। जीवनसाथी को पूरा समय देंगे।ACT

🦁 *सिंह (Leo):*शत्रुओं से परेशान रहेंगे। आपसी सम्बन्धों में कटुता आयेगी। माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। परिवार की इच्छा पूर्ति में धन खर्च करेंगे। आपको अपने शंकालु स्वभाव पर नियन्त्रण रखना चाहिये।

👧🏻 *कन्या (Virgo):* छोटी-छोटी बातों को ज्यादा महत्व न दें। प्रेम सम्बन्धों में प्रगाढ़ता आयेगी। कार्यक्षेत्र में आपका पूर्ण प्रभाव रहेगा। लोगों का हित करने की कोशिश करेंगे। रचनात्मक कार्यों की तरफ आपका मन लगेगा।

⚖ *तुला (Libra):* पुराने मित्रों से मुलाक़ात हो सकती है। आर्थिक योजनाओं में कुछ बाधा आयेगी लेकिन धीरे-धीरे स्थिति पक्ष में आ जायेगी। आपकी कार्य कुशलता की प्रशंसा होगी। व्यापारिक गतिविधियों में लाभ प्राप्त होगा। दिनचर्या व्यवस्थित रखें।

🦂 *वृश्चिक (Scorpio):* मानसिक शान्ति के लिये धार्मिक स्थल जा सकते हैं। परिवार के प्रति सहयोग और समर्पण रहेगा। अपने सीनियर्स के प्रति निष्ठा भाव रखें। साहसपूर्वक कठिन कार्यों को पूरा करेंगे। माता-पिता का ध्यान रखें।ACT

🏹 *धनु (Sagittarius):* मन में उदासीनता रहेगी। पेट में दर्द की समस्या हो सकती है। खानपान में संयम रखें। आपके ऊपर झूंठा आरोप लग सकता है। अफवाहों पर ध्यान न दें। कार्यक्षेत्र में माहौल में नकारात्मकता रहेगी।

🐊 *मकर (Capricorn):* सहयोगियों के साथ सम्बन्ध मधुर रहेंगे। रोमांटिक रिश्तों की शुरुआत हो सकती है। व्यवहार और परिश्रम के कारण धन लाभ होगा। नया कुछ सीखने का प्रयास करेंगे। परिवार के लोगों का समर्थन मिलेगा।

⚱ *कुंभ (Aquarius)* :बीमारी से मुक्ति मिलेगी। सरलता से सभी कार्य पूरे कर लेंगे। व्यवसायिक यात्रा के योग बन रहे हैं। प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलेगी। घर की स्त्रियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। रिश्तेदारों से शुभ समाचार मिलेंगे।ACT

🧜‍♀ *मीन (Pisces):* वैवाहिक जीवन में कुछ खटपट रहेगी। व्यापार में परिवर्तन कर सकते हैं। सामाजिक कार्यों में रुचि लेंगे। सन्तान की गतिविधियों पर नजर बनाये रखें। शिक्षा सम्बन्धी रुकावट दूर होगी।

*💥🌺🚩आपका दिन शुभ हो 🚩🌺💥*

     पंडित आशीष त्रिपाठी ज्योतिषाचार्य 

    *🎊🎉🎁 आज जिनका जन्मदिवस या विवाह वर्षगांठ हैं उन सभी मित्रो को कोटिशः शुभकामनायें🎁🎊🎉*
※══❖═══▩ஜ ۩۞۩ ஜ▩═══❖══※
       *😍आपका दिन शुभ हो😍*
     *🚩जयतु जयतु हिन्दुराष्ट्रम🚩*

Posted By KanpurpatrikaFriday, November 06, 2020