Sunday, March 21, 2021

❖▩ஜआज का पंचांग,22 मार्च 2021, सोमवार, ❖▩ஜ

Filled under:


❖▩ஜआज का पंचांग,22 मार्च 2021, सोमवार, ❖▩ஜ

🌞🛕 *जय रामजी की*🛕🌞 

 🏹 *जय माँ जगदम्ब भवानी*🏹

       *🐀🐘जय श्री गणेश🐘🐀*
          ▩ஜआज का पंचांग ۩۞۩ஜ

22 मार्च 2021, सोमवार, विक्रमी सम्वत 2077, शाका 1943, फाल्गुन मास, शुक्ल पक्ष, चैत्र मास की प्रविष्टा 9, उत्तरायण, उत्तरगोल, बसन्त ऋतु, तिथि अष्टमी सुबह 9:01 तक तदनन्तर नवमी, नक्षत्र आर्द्रा, सूर्योदय 6:33प्रातः , सूर्यास्त 6:36 सायं, राहुकाल प्रातः 7:30 से 9:00

तिथि : शक सम्वत 1943 प्रारम्भ

🐏 *मेष (Aries):*आज आप काफी व्यस्त रहने वाले हैं। अपनी बौद्धिक क्षमता का काफी अच्छा उपयोग कर पायेंगे। आपको ऑफिस में सम्मानित किया जा सकता है। समाज में आपका सुयश बढ़ेगा। हर तरह से स्वयं को सक्षम महसूस करेंगे। अपनी जीवनशैली को भव्य और विलासी बना सकते हैं।

🐂 *वृषभ (Tauras):*निजी जीवन में कठोर निर्णय लेने पड़ेंगे। आपको बड़ा कर्ज नहीं लेना चाहिये। दूसरों के व्यवहार से आपको समस्या आयेगी। रिश्तों में अजीबोगरीब स्थितियों का सामना करना पड़ेगा। कोई बड़ा प्रोजेक्ट आपके हांथ लग सकता है यदि आप थोड़ी सी सक्रियता रखें।

👭 *मिथुन (Gemini)* कोई निकटस्थ व्यक्ति आपसे सहायता की उम्मीद कर सकता है। गीत-संगीत और कला में आप विशेष रुचि ले सकते हैं। आपको प्रेम और सहयोग मिलेगा। गृहस्थ जीवन काफी प्रसन्न रहेगा। किसी नयी डील में धन का निवेश कर सकते हैं।

🦀 *कर्क (Cancer):*पद-प्रतिष्ठा को लेकर मन में डर और खोने का भय रहेगा। लोगों से ज्यादा बातें न करें नहीं तो लोग आपका अपमान कर सकते हैं। सन्तान की गतिविधियों में नजर बनाकर रखें। जॉब में मन लगाकर काम करें। दोस्तों के लिए आप मददगार रहेंगे। जीवनसाथी पर भरोसा कर सकते हैं।

🦁 *सिंह (Leo):आपकी मधुरवाणी से लोग आकर्षित रहेंगे। भाग्य की दृष्टि से समय काफी उत्तम रहने वाला है। धर्म के प्रति आपकी स्वाभाविक रुचि बढ़ेगी। कार्य को जल्दी पूरा करने के लिये काफी मेहनत करेंगे। विद्यार्थियों को शिक्षकों से उत्तम मार्गदर्शन मिलेगा।

👧🏻 *कन्या (Virgo):*आपको किसी सहकर्मी के माध्यम से धन लाभ हो सकता है। नया वाहन खरीदने का विचार बनायेंगे। रक्तचाप के रोगियों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिये। अधिकारी आपसे अपेक्षा रखेंगे। एक साथ कई कार्यों को करेंगे। लेकिन आपकी प्रबन्धन क्षमता में वृद्धि होगी।

⚖ *तुला (Libra):*जीवनसाथी से किसी महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श करना आपके लिये हितकर होगा। आपके सकारात्मक व्यवहार के कारण लोगों के बीच आपकी छवि अच्छी होगी। ऑफिस में आपके ऊपर काम का बोझ बढ़ेगा। ज्ञान और विज्ञान में आप रुचि लेंगे।

🦂 *वृश्चिक (Scorpio):पेट में गैस की समस्या हो सकती है। दूसरों के भले के बारे में ही सोचें। दाम्पत्य सम्बन्धों में थोड़ी कटुता बढ़ सकती है। बहुमूल्य वस्तुओं को सँभाल कर रखें। कारोबार में कोई बड़ा फैसला न लें। आप काफी रोमांटिक मूड में रहेंगे।

🏹 *धनु (Sagittarius):*परिवार में लोगों के साथ आपके सम्बन्ध मजबूत होंगे। कार्यक्षेत्र में शानदार परिणाम आपको देखने को मिलेंगे। प्रियजनों के साथ हंसी-मज़ाक और विनोद में समय बीतेगा। शाम तक कठिन से कठिन काम भी आसानी से पूरे हो जायेंगे। घर के बुजुर्गों की सेवा करें।

🐊 *मकर (Capricorn):*व्यापार में विस्तार के लिये योजना बना सकते हैं। जमीन से जुड़े मुद्दे का निपटारा हो सकता है। घर-गृहस्थी के कार्यों में आग भागदौड़ ज्यादा करनी पड़ेगी। आप स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। किसी खास मित्र के साथ अपनी बातें शेयर करेंगे।

⚱ *कुंभ (Aquarius)*प्रेमी जन पर आप काफी धन खर्च करेंगे। खर्चों को लेकर थोड़ी सावधानी रखें। मानसिक खिन्नता और उदासीनता का भाव हो सकता है। मौजूदा समस्याओं को लेकर लापरवाह न रहें। दूसरों से अपनी तुलना बिल्कुल न करें।

🧜‍♀ *मीन (Pisces ) *समाज के कार्यों में आप भाग लेंगे। कोई मित्र आपको डिनर के लिये आमन्त्रित कर सकता है। परिजनों के प्रति मन में विश्वास कम होगा। मजबूरी में आपको कुछ काम करने पड़ेंगे। किसी बिजनेस ट्रिप पर आपको बाहर जाना पड़ सकता है।

*💥🌺🚩आपका दिन शुभ हो 🚩🌺💥*

     पंडित आशीष त्रिपाठी ज्योतिषाचार्य 

    *🎊🎉🎁 आज जिनका जन्मदिवस या विवाह वर्षगांठ हैं उन सभी मित्रो को कोटिशः शुभकामनायें🎁🎊🎉*
※══❖═══▩ஜ ۩۞۩ ஜ▩═══❖══※
       *😍आपका दिन शुभ हो😍*
     *🚩जयतु जयतु हिन्दुराष्ट्रम🚩*

Posted By KanpurpatrikaSunday, March 21, 2021

तुलसी जी को तोडने के नियम!!

Filled under:

तुलसी जी को तोडने के नियम!!

1. तुलसी जी को नाखूनों से कभी नहीं तोडना चाहिए,नाखूनों के तोडने से पाप लगता है।

2.सांयकाल के बाद तुलसी जी को स्पर्श भी नहीं करना चाहिए ।

3. रविवार को तुलसी पत्र नहीं
तोड़ने चाहिए ।

4. जो स्त्री तुलसी जी की पूजा करती है। उनका सौभाग्य अखण्ड रहता है । उनके घर
सत्पुत्र का जन्म होता है ।

5. द्वादशी के दिन तुलसी को नहीं तोडना चाहिए ।

6. सांयकाल के बाद तुलसी जी लीला करने जाती है।

7. तुलसी जी वृक्ष नहीं है! साक्षात् राधा जी का अवतार है ।

8. तुलसी के पत्तो को चबाना नहीं चाहिए।

#घर_में_जरूर_लगाएं_तुलसी_का_पौधा_जानें_महत्व_और_नियम

तुलसी के पौधे का महत्व धर्मशास्त्रों में भी बखूबी बताया गया है. तुलसी के पौधे को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे से कई आध्यात्मिक बातें जुड़ी हैं. शास्त्रीय मान्यता के अनुसार भगवान विष्णु को तुसली अत्यधिक प्रिय है. तुलसी के पत्तों के बिना भगवान विष्णु की पूजा अधूरी मानी जाती है. क्योंकि भगवान विष्णु का प्रसाद बिना तुलसी दल के पूर्ण नहीं होता है. तुलसी की प्रतिदिन का पूजा करना और पौधे में जल अर्पित करना हमारी प्राचीन परंपरा है. मान्यता है कि जिस घर में प्रतिदिन तुलसी की पूजा होती है, वहां सुख-समृद्धि, सौभाग्य बना रहता है. धन की कभी कोई कमी महसूस नहीं होती.

- जिस घर में तुलसी का पौधा होता है उस घर की कलह और अशांति दूर हो जाती है. घर-परिवार पर मां लक्ष्मी जी की विशेष कृपा बनी रहती है.

- धार्मिक मान्यताओं के अनुसार तुलसी के पत्तों के सेवन से भी देवी-देवताओं की विशेष कृपा प्राप्त होती है. जो व्यक्ति प्रतिदिन तुलसी का सेवन करता है, उसका शरीर अनेक चंद्रायण व्रतों के फल के समान पवित्रता प्राप्त कर लेता है.

- तुलसी के पत्ते पानी में डालकर स्नान करना तीर्थों में स्नान कर पवित्र होने जैसा है. मान्यता है कि जो भी व्यक्ति ऐसा करता है वह सभी यज्ञों में बैठने का अधिकारी होता है.

- भगवान विष्णु का भोग तुलसी के बिना अधूरा माना जाता है. इसका कारण यह बताया जाता है कि तुलसी भगवान विष्णु को बहुत प्रिय हैं.

- कार्तिक महीने में तुलसी जी और शालीग्राम का विवाह किया जाता है. कार्तिक माह में तुलसी की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.

- शास्त्रों में कहा गया है कि तुलसी पूजन और उसके पत्तों को तोड़ने के लिए नियमों का पालन करना अति आवश्यक है.

तुलसी पूजन के नियम

- तुलसी का पौधा हमेशा घर के आंगन में लगाना चाहिए. आज के दौर में में जगह का अभाव होने की वजह तुलसी का पौधा बालकनी में लगा सकते है.

- रोज सुबह स्वच्छ होकर तुलसी के पौधे में जल दें और एवं उसकी परिक्रमा करें.

- सांय काल में तुलसी के पौधे के नीचे घी का दीपक जलाएं, शुभ होता है.

- रविवार के दिन तुलसी के पौधे में दीपक नहीं जलाना चाहिए.

- भगवान गणेश, मां दुर्गा और भगवान शिव को तुलसी न चढ़ाएं.

- आप कभी भी तुलसी का पौधा लगा सकते हैं लेकिन कार्तिक माह में तुलसी लगाना सबसे उत्तम होता है.

- तुलसी ऐसी जगह पर लगाएं जहां पूरी तरह से स्वच्छता हो.

- तुलसी के पौधे को कांटेदार पौधों के साथ न रखें

तुलसी की पत्तियां तोड़ने के भी कुछ विशेष नियम हैं-

- तुलसी की पत्तियों को सदैव सुबह के समय तोड़ना चाहिए. अगर आपको तुलसी का उपयोग करना है तो सुबह के समय ही पत्ते तोड़ कर रख लें, क्योंकि तुलसी के पत्ते कभी बासी नहीं होते हैं.

- बिना जरुरत के तुलसी को की पत्तियां नहीं तोड़नी चाहिए, यह उसका अपमान होता है.

- तुलसी की पत्तियां तोड़ते समय स्वच्छता का पूरा ध्यान रखें.

- तुलसी के पौधे को कभी गंदे हाथों से न छूएं.

- तुलसी की पत्तियां तोड़ने से पहले उसे प्रणाम करेना चाहिए और इस मंत्र का उच्चारण करना चाहिए- महाप्रसाद जननी, सर्व सौभाग्यवर्धिनी, आधि व्याधि हरा नित्यं, तुलसी त्वं नमोस्तुते.

- बिना जरुरत के तुलसी को की पत्तियां नहीं तोड़नी चाहिए, यह उसका अपमान होता है.

- रविवार, चंद्रग्रहण और एकादशी के दिन तुलसी नहीं तोड़ना चाहिए.

"तुलसी वृक्ष ना जानिये।
गाय ना जानिये ढोर।।
गुरू मनुज ना जानिये।
ये तीनों नन्दकिशोर।।

अर्थात-

तुलसी को कभी पेड़ ना समझें
गाय को पशु समझने की गलती ना करें और गुरू को कोई साधारण मनुष्य समझने की भूल ना करें, क्योंकि ये तीनों ही साक्षात भगवान रूप हैं।

     !!     ॐ नमः भगवते वासुदेवाय नमः🚩⛳️    !!

🕉️ #पोस्ट_अच्छी_लगे_तो_पेज_लाइक_और_शेयर_जरू_करे।🙏🚩

Posted By KanpurpatrikaSunday, March 21, 2021