Sunday, March 21, 2021

❖▩ஜआज का पंचांग,22 मार्च 2021, सोमवार, ❖▩ஜ

Filled under:


❖▩ஜआज का पंचांग,22 मार्च 2021, सोमवार, ❖▩ஜ

🌞🛕 *जय रामजी की*🛕🌞 

 🏹 *जय माँ जगदम्ब भवानी*🏹

       *🐀🐘जय श्री गणेश🐘🐀*
          ▩ஜआज का पंचांग ۩۞۩ஜ

22 मार्च 2021, सोमवार, विक्रमी सम्वत 2077, शाका 1943, फाल्गुन मास, शुक्ल पक्ष, चैत्र मास की प्रविष्टा 9, उत्तरायण, उत्तरगोल, बसन्त ऋतु, तिथि अष्टमी सुबह 9:01 तक तदनन्तर नवमी, नक्षत्र आर्द्रा, सूर्योदय 6:33प्रातः , सूर्यास्त 6:36 सायं, राहुकाल प्रातः 7:30 से 9:00

तिथि : शक सम्वत 1943 प्रारम्भ

🐏 *मेष (Aries):*आज आप काफी व्यस्त रहने वाले हैं। अपनी बौद्धिक क्षमता का काफी अच्छा उपयोग कर पायेंगे। आपको ऑफिस में सम्मानित किया जा सकता है। समाज में आपका सुयश बढ़ेगा। हर तरह से स्वयं को सक्षम महसूस करेंगे। अपनी जीवनशैली को भव्य और विलासी बना सकते हैं।

🐂 *वृषभ (Tauras):*निजी जीवन में कठोर निर्णय लेने पड़ेंगे। आपको बड़ा कर्ज नहीं लेना चाहिये। दूसरों के व्यवहार से आपको समस्या आयेगी। रिश्तों में अजीबोगरीब स्थितियों का सामना करना पड़ेगा। कोई बड़ा प्रोजेक्ट आपके हांथ लग सकता है यदि आप थोड़ी सी सक्रियता रखें।

👭 *मिथुन (Gemini)* कोई निकटस्थ व्यक्ति आपसे सहायता की उम्मीद कर सकता है। गीत-संगीत और कला में आप विशेष रुचि ले सकते हैं। आपको प्रेम और सहयोग मिलेगा। गृहस्थ जीवन काफी प्रसन्न रहेगा। किसी नयी डील में धन का निवेश कर सकते हैं।

🦀 *कर्क (Cancer):*पद-प्रतिष्ठा को लेकर मन में डर और खोने का भय रहेगा। लोगों से ज्यादा बातें न करें नहीं तो लोग आपका अपमान कर सकते हैं। सन्तान की गतिविधियों में नजर बनाकर रखें। जॉब में मन लगाकर काम करें। दोस्तों के लिए आप मददगार रहेंगे। जीवनसाथी पर भरोसा कर सकते हैं।

🦁 *सिंह (Leo):आपकी मधुरवाणी से लोग आकर्षित रहेंगे। भाग्य की दृष्टि से समय काफी उत्तम रहने वाला है। धर्म के प्रति आपकी स्वाभाविक रुचि बढ़ेगी। कार्य को जल्दी पूरा करने के लिये काफी मेहनत करेंगे। विद्यार्थियों को शिक्षकों से उत्तम मार्गदर्शन मिलेगा।

👧🏻 *कन्या (Virgo):*आपको किसी सहकर्मी के माध्यम से धन लाभ हो सकता है। नया वाहन खरीदने का विचार बनायेंगे। रक्तचाप के रोगियों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिये। अधिकारी आपसे अपेक्षा रखेंगे। एक साथ कई कार्यों को करेंगे। लेकिन आपकी प्रबन्धन क्षमता में वृद्धि होगी।

⚖ *तुला (Libra):*जीवनसाथी से किसी महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श करना आपके लिये हितकर होगा। आपके सकारात्मक व्यवहार के कारण लोगों के बीच आपकी छवि अच्छी होगी। ऑफिस में आपके ऊपर काम का बोझ बढ़ेगा। ज्ञान और विज्ञान में आप रुचि लेंगे।

🦂 *वृश्चिक (Scorpio):पेट में गैस की समस्या हो सकती है। दूसरों के भले के बारे में ही सोचें। दाम्पत्य सम्बन्धों में थोड़ी कटुता बढ़ सकती है। बहुमूल्य वस्तुओं को सँभाल कर रखें। कारोबार में कोई बड़ा फैसला न लें। आप काफी रोमांटिक मूड में रहेंगे।

🏹 *धनु (Sagittarius):*परिवार में लोगों के साथ आपके सम्बन्ध मजबूत होंगे। कार्यक्षेत्र में शानदार परिणाम आपको देखने को मिलेंगे। प्रियजनों के साथ हंसी-मज़ाक और विनोद में समय बीतेगा। शाम तक कठिन से कठिन काम भी आसानी से पूरे हो जायेंगे। घर के बुजुर्गों की सेवा करें।

🐊 *मकर (Capricorn):*व्यापार में विस्तार के लिये योजना बना सकते हैं। जमीन से जुड़े मुद्दे का निपटारा हो सकता है। घर-गृहस्थी के कार्यों में आग भागदौड़ ज्यादा करनी पड़ेगी। आप स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। किसी खास मित्र के साथ अपनी बातें शेयर करेंगे।

⚱ *कुंभ (Aquarius)*प्रेमी जन पर आप काफी धन खर्च करेंगे। खर्चों को लेकर थोड़ी सावधानी रखें। मानसिक खिन्नता और उदासीनता का भाव हो सकता है। मौजूदा समस्याओं को लेकर लापरवाह न रहें। दूसरों से अपनी तुलना बिल्कुल न करें।

🧜‍♀ *मीन (Pisces ) *समाज के कार्यों में आप भाग लेंगे। कोई मित्र आपको डिनर के लिये आमन्त्रित कर सकता है। परिजनों के प्रति मन में विश्वास कम होगा। मजबूरी में आपको कुछ काम करने पड़ेंगे। किसी बिजनेस ट्रिप पर आपको बाहर जाना पड़ सकता है।

*💥🌺🚩आपका दिन शुभ हो 🚩🌺💥*

     पंडित आशीष त्रिपाठी ज्योतिषाचार्य 

    *🎊🎉🎁 आज जिनका जन्मदिवस या विवाह वर्षगांठ हैं उन सभी मित्रो को कोटिशः शुभकामनायें🎁🎊🎉*
※══❖═══▩ஜ ۩۞۩ ஜ▩═══❖══※
       *😍आपका दिन शुभ हो😍*
     *🚩जयतु जयतु हिन्दुराष्ट्रम🚩*

0 टिप्पणियाँ:

Post a Comment