Wednesday, May 1, 2019

जो मौन है वह कौन है?

जो बोलता नही क्या उसके पास शब्द नही ,
रिश्तों की अहमियत और बड़ो का आदर ,
उसके संस्कार और उसकी परवरिश ,
ही मौन है यह मत पूछो वो कौन है।
दर्पण भी मौन है लेकिन बोलता तो सच है,
शब्दो मे कहाँ जान है वो भी मौन है।
यह तश्वीरें यह आकृतिया भी,
ये किताबे ये मुर्तिया भी कहाँ बोलती है,
शायद ये भी मौन है फिर ये कौन है।
ये चाँद ये तारे और ये नज़ारे
यह धरती और यह आकाश
भी तो मौन है।
अगर यह सब मौन है ।
तो बोलता कौन है?

पंडित आशीष त्रिपाठी
ज्योतिष आचार्य

Posted By KanpurpatrikaWednesday, May 01, 2019