>>> संतान प्राप्ति के सटीक उपाय  >>> हल्दी को हल्के में ना लें♥️  >>> मूंगा रत्न पहनने के 15 चमत्कारी फायदे -   >>> अचानक धन वृद्धि मंत्र  >>> मुख्य द्वार के सामने दूसरे भवन का कोना होना द्वार दोष होता है*  >>> दक्षिण दिशा के दोष निराकरण के लिए हनुमानजी की स्थापना करना चाहिए*  >>> *गुस्सा दूर करने के उपाय*🔶🔹🔶🔹🔶🔹🔶🔹🔶  >>> सफल बना देगी विवेकानंद की ये बाते  >>> 👉वैवाहिक जीवन : दोष एवं निवारण ---  >>> समान गोत्र एक_गोत्र_में_शादी_क्यों_वर्जित_है    undefined

Wednesday, May 1, 2019

जो मौन है वह कौन है?

जो बोलता नही क्या उसके पास शब्द नही ,
रिश्तों की अहमियत और बड़ो का आदर ,
उसके संस्कार और उसकी परवरिश ,
ही मौन है यह मत पूछो वो कौन है।
दर्पण भी मौन है लेकिन बोलता तो सच है,
शब्दो मे कहाँ जान है वो भी मौन है।
यह तश्वीरें यह आकृतिया भी,
ये किताबे ये मुर्तिया भी कहाँ बोलती है,
शायद ये भी मौन है फिर ये कौन है।
ये चाँद ये तारे और ये नज़ारे
यह धरती और यह आकाश
भी तो मौन है।
अगर यह सब मौन है ।
तो बोलता कौन है?

पंडित आशीष त्रिपाठी
ज्योतिष आचार्य

0 टिप्पणियाँ:

Post a Comment