Sunday, February 7, 2021

बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए स्टडी रूम करे वास्तु के ये उपाय

Filled under:

वास्तु शास्त्र के अनुसार पढ़ाई में मन लगाने और करियर बनाने के लिए ध्यान केंद्रित करना सबसे ज्यादा जरूरी है. बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए पढ़ाई का कमरा यानी स्टडी रूम ठीक प्रकार से व्यवस्थित करना चाहिए.

घर में वास्तु दोष होने से नकारात्मकता बढ़ती है और मन की एकाग्रता नहीं बन पाती. जिससे मानसिक तनाव बढ़ता है और पढ़ाई से मन ऊब जाता है. वास्तु के मुताबिक स्टडी रूम में कुछ बातों का ध्यान रख कर पढ़ाई-लिखाई में मन लगाया जा सकता है...

 वास्तु के अनुसार बच्चों के पढ़ने का कमरा यानी स्टडी रूम उत्तर, पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा में होना चाहिए.

स्टडी रूम में किताबों की अलमारी पूर्व या उत्तर दिशा में होनी चाहिए. अगर जगह की कमी के कारण बेडरूम में पढ़ाई करनी हो तो पढ़ते समय चेहरा पूर्व या उत्तर दिशा में ही होना चाहिए. 

वास्तु के अनुसार पढ़ाई के वक्त‍ दक्षिण की ओर मुंह करने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे अग्नि तत्व की प्रधानता होने से बच्चे अनुशासनहीन हो सकते हैं.

 स्टडी टेबल पर ग्लोब या तांबे का पिरामिड रखने से लाभ होता है. इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और पढ़ाई की ओर ध्यान केंद्रित होता है.

स्टडी रूम में टीवी, वीडियो गेम व सीडी प्लेयर जैसी वस्तुएं नहीं रखनी चाहिए. इस चीजों से पढ़ाई से मन भटकता है.

पढ़ाई के कमरे में पेयजल, घड़ी उत्तर या पूर्व दिशा में रखना चाहिए.

स्टडी रूम में गणेशजी और माता सरस्वती की फोटो भी लगानी चाहिए.

 जिन बच्चों का मन पढ़ाई में नहीं लगता उनके कमरे में मोर पंख रखें.

Posted By KanpurpatrikaSunday, February 07, 2021

❖▩ஜआज का पंचांग, 8 फरवरी 2021, सोमवार,, ❖▩ஜ

Filled under:


❖▩ஜआज का पंचांग, 8 फरवरी 2021, सोमवार,, ❖▩ஜ

🌞🛕 *जय रामजी की*🛕🌞 

 🏹 *जय माँ जगदम्ब भवानी*🏹

       *🐀🐘जय श्री गणेश🐘🐀*
          ▩ஜआज का पंचांग ۩۞۩ஜ

8 फरवरी 2021, सोमवार, विक्रमी सम्वत 2077, शाका 1942, माघ मास, कृष्ण पक्ष, माघ मास की प्रविष्टा 26, उत्तरायण, दक्षिणगोल, शिशिर ऋतु, तिथि द्वादशी, नक्षत्र मूला दोपहर 3:21 तक तदनन्तर पूर्वाषाढ़ा, सूर्योदय 7:19am, सूर्यास्त 6:05pm, राहुकाल प्रातः 7:30 से 9:00

कल: गण्डमूल विचार दोपहर 3:21 तक, षट्तिला एकादशी व्रत (वैष्णव), शुक्र पूर्व में अस्त रात्रि 6:11 से

🐏 *मेष (Aries):*पारिवारिक जिम्मेदारियों का पूरा ध्यान रखेंगे। व्यावसायिक यात्रा हो सकती है। नयी नौकरी का ऑफर मिल सकता है। आपको ऑफिस में सम्मान प्राप्त होगा। पैतृक व्यवसाय में आपको लाभ मिल सकता है। दाम्पत्य सम्बन्ध मधुर होगा।

🐂 *वृषभ (Tauras):*परिवार में खर्चे बढ़ सकते हैं। तले-भुने भोजन करने के कारण एसीडिटी हो सकती है। विवाह में अड़चनें आने की सम्भावना है। दूसरों की आलोचना न करें। अति-आत्मविश्वास के कारण आपका कार्य बिगड़ सकता है। धन-सम्पदा को लेकर थोड़े चिन्तित रहेंगे।

👭 *मिथुन (Gemini):आय के नये स्तोत्र विकसित होंगे। समाज में आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी। जीवन में आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे। अपनी क्षमताओं का सही उपयोग करेंगे। कम मेहनत में आपका कार्य सफल हो जायेगा। आपकी सेहत अच्छी रहेगी।

🦀 *कर्क (Cancer):*कोई पुराना मित्र आज आपसे मिल सकता है। सुख-सुविधाओं में धन खर्च करेंगे। जीवनसाथी का सहयोग मिलने से आप उत्साहित रहेंगे। परिवार में मांगलिक कार्यक्रम की रूपरेखा बन सकती है। कार्यक्षेत्र में प्रतिद्वन्द्वियों पर आप भारी पड़ेंगे। दोपहर के बाद आपके व्यापार में आ रही बाधा दूर होगी।

🦁 *सिंह (Leo):नौकरीपेशा लोगों को धन की चिन्ता रहेगी। प्रणय जीवन में उतार-चढ़ाव आ सकता है। कारोबार में लापरवाही न करें। दूसरों पर अतिविश्वास न करें। कीमती वस्तुओं को सँभालकर रखें। कुसंग के कारण हानि हो सकती है।

👧🏻 *कन्या (Virgo):*अपने स्वाभिमान का ध्यान रखें। सेहत में गिरावट हो सकती है। व्यर्थ की भागदौड़ के कारण अशान्त रहेंगे। गोपनीय बात के लीक होने का भय रहेगा। शाम के समय आपको लाभ प्राप्त होगा। धैर्य और विवेक से काम करें।

⚖ *तुला (Libra):*करियर में शानदार प्रगति होगी। आर्थिक उन्नति के विशेष अवसर प्राप्त होंगे। आपकी सामाजिक ख्याति में विस्तार होगा। नया प्रोजेक्ट्स शुरू कर सकते हैं। विवाह के मार्ग में आ रही अड़चनें दूर होंगी। उच्च शिक्षा में धन खर्च करेंगे।

🦂 *वृश्चिक (Scorpio):*सन्तान से हर्षदायक समाचार मिल सकता है। व्यापार को आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिलेगी। प्रेम सम्बन्धों की नयी शुरुआत हो सकती है। आज आपको परिश्रम ज्यादा करना पड़ेगा। किन्तु उसका सार्थक परिणाम प्राप्त नहीं होगा। जॉब में स्थानान्तरण हो सकता है।

🏹 *धनु (Sagittarius):*स्वास्थ्य के मामले में दिन बहुत अच्छा है। धन कमाने के नये अवसर प्राप्त होंगे। माता-पिता से प्रोत्साहन और मार्गदर्शन प्राप्त होगा। आपकी सोच बहुत ही सकारात्मक रहेगी। व्यापारियों को अच्छा लाभ प्राप्त होगा।

🐊 *मकर (Capricorn):*कामकाज की अधिकता के कारण कोई काम ठीक तरह से नहीं कर पायेंगे। इसीलिये प्राथमिकता के आधार पर कार्य करें। वाणी की कठोरता के कारण लोग आपका साथ छोड़ सकते हैं। मीडिया से जुड़े लोगों को अपनी सुरक्षा का ध्यान रखा चाहिये। नौकरी में कठिनाई आने की सम्भावना है।

⚱ *कुंभ (Aquarius)*नया व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। आर्थिक स्थिति सन्तोषजनक रहने वाली है। प्रेमी जन को उपहार दे सकते हैं। घर में अतिथि आ सकते हैं। रचनात्मक कार्यों में मन लगेगा। स्वादिष्ट भोजन का आनन्द लेंगे। जीवनसाथी के साथ रोमांटिक समय बितायेंगे।

🧜‍♀ *मीन (Pisces ) *मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी। आत्मविश्वास के कारण आसानी से मुश्किलों से बाहर निकल आयेंगे। स्वयं पर भरोसा बढ़ेगा। घर का वातावरण बहुत ही अच्छा रहने वाला है। प्रियजनों की उन्नति से आपका मन भी गदगद रहेगा। सेवा और पुण्य कार्यों में धन खर्च करेंगे।

*💥🌺🚩आपका दिन शुभ हो 🚩🌺💥*

     पंडित आशीष त्रिपाठी ज्योतिषाचार्य 

    *🎊🎉🎁 आज जिनका जन्मदिवस या विवाह वर्षगांठ हैं उन सभी मित्रो को कोटिशः शुभकामनायें🎁🎊🎉*
※══❖═══▩ஜ ۩۞۩ ஜ▩═══❖══※
       *😍आपका दिन शुभ हो😍*
     *🚩जयतु जयतु हिन्दुराष्ट्रम🚩*

Posted By KanpurpatrikaSunday, February 07, 2021