Saturday, January 23, 2021

❖▩ஜआज का पंचांग,25 जनवरी 2021, सोमवार,❖▩ஜ

Filled under:


❖▩ஜआज का पंचांग,25 जनवरी 2021, सोमवार,❖▩ஜ

🌞🛕 *जय रामजी की*🛕🌞 

 🏹 *जय माँ जगदम्ब भवानी*🏹

       *🐀🐘जय श्री गणेश🐘🐀*
          ▩ஜआज का पंचांग ۩۞۩ஜ

25 जनवरी 2021, सोमवार, विक्रमी सम्वत 2077, शाका 1942, पौष मास, शुक्ल पक्ष, माघ मास की प्रविष्टा 12, उत्तरायण, दक्षिणगोल, शिशिर ऋतु, तिथि द्वादशी, नक्षत्र मृगशिरा, सूर्योदय 7:28am, सूर्यास्त 5:52pm, राहुकाल प्रातः 7:30 से 9:00,आज: सुजन्म द्वादशी

🐏 *मेष (Aries):*आज का दिन बहुत अच्छा रहने वाला है। मन में सकारात्मक विचारों का प्रभाव रहेगा। पार्टनर के साथ आपके सम्बन्ध काफी अच्छे रहेंगे। पुराने दोस्तों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। विवादों को सुलझा लेंगे। बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े लोगों को पदोन्नति मिल सकती है।

🐂 *वृषभ (Tauras):*नये लक्ष्यों को निर्धारित कर आगे बढ़ेंगे। मन में व्यर्थ की शंका न पालें। जीवनसाथी आपका सम्मान करेगा। रिसर्च और विज्ञान क्षेत्र से जुड़े लोगों को अच्छी सफलता मिलेगी। आज आपका स्वास्थ्य बहुत अच्छा रहेगा। लवमेट्स के साथ घूमने जा सकते हैं।

👭 *मिथुन (Gemini):मन के चंचलता के कारण स्थिर होकर काम न नहीं कर पायेंगे। दोपहर के बाद आपके करियर की समस्या का समाधान होगा। व्यापार में आर्थिक लाभ होने से कार्यों का विस्तार कर सकते हैं। अत्यधिक व्यस्तता के बावजूद भी परिवार को समय देंगे।

🦀 *कर्क (Cancer):*नया घर खरीदने का विचार बना सकते हैं। अपनी जीवनशैली में सुधार कर सकते हैं। निजी जीवन में खुशहाली रहेगी। अस्थमा के मरीजों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिये। रिश्तेदारों के साथ मनमुटाव हो सकता है।

🦁 *सिंह (Leo):अपनी योजनाओं को अच्छी तरह से कार्यान्वित कर पायेंगे। दूसरों के साथ अच्छा व्यवहार रखें। अपनी ट्रेनिंग का अच्छा लाभ उठा पायेंगे। आर्थिक स्थिति में सुधार आयेगा। उच्च शिक्षा में अच्छा लाभ मिलने की सम्भावना है।

👧🏻 *कन्या (Virgo):*पेट में इन्फेक्शन की सम्भावना रहेगी। अपनी कार्य क्षमताओं का अच्छी तरह उपयोग नहीं कर पायेंगे। उच्च पद पर स्थित लोगों के ऊपर दबाव रहेगा। पिताजी के स्वास्थ्य की चिन्ता रहेगी। दान-धर्म के आपका मन लगेगा।

⚖ *तुला (Libra):*निराशाजन्य विचारों से दूर रहें। आपके व्यक्तित्व की प्रशंसा होगी। स्वयं को मानसिक चिन्ताओं से दूर रखें। व्यापार में कठोर निर्णय लेने पड़ सकते हैं। दोपहर के बाद आपको कुछ अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है।

🦂 *वृश्चिक (Scorpio):*अपनी कार्यशैली में सुधार कर सकते हैं। आपके वर्चस्व में कमी आयेगी। आपको कर्जों के कारण समस्या हो सकती है। अपने लक्ष्यों के प्रति निष्ठावान रहें। छात्रों का मन पढ़ाई से भटक सकता है। बेरोजगार लोगों को परेशानी उठानी पड़ेगी।

🏹 *धनु (Sagittarius):*आत्मविश्वास के कारण उलझें कार्यों को सुलझा लेंगे। लोगों के बीच आपकी छवि अच्छी होगी। प्रेम व्यवहार को वैवाहिक स्वरूप दे सकते हैं। रोजगार के सुनहरे अवसर प्राप्त होंगे। आपकी आय में बढ़ोत्तरी होगी। नकदी सम्बन्धी समस्याओं का निवारण मिलेगा।

🐊 *मकर (Capricorn):*व्यापार में नुकसान की आशंका है। ज्यादा कार्य करने के कारण शरीर में दर्द की शिकायत हो सकती है। नौकरी में काफी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। घर में कोई नया साजो-समान ले सकते हैं। अच्छे लोगों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।

⚱ *कुंभ (Aquarius)*आपको प्रेमी जन के साथ सम्बन्ध अच्छे रखने चाहिये। पुरानी गलतियों को सुधारने का प्रयास करेंगे। लोग आपके जिद्दी स्वभाव के कारण नाराज हो सकते हैं। बड़े भाइयों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। आपका वर्चस्व कार्यक्षेत्र में बढ़ेगा।

🧜‍♀ *मीन (Pisces ) *आपको इस बात का ध्यान रखना होगा की लोग आपके बारे में क्या विचार रखते हैं। दोपहर के बाद आपको थोड़ा सतर्क रहना चाहिये। आय और व्यय में सन्तुलन बनाकर रखें। आपको सामाजिक शिष्टाचार का ध्यान रखना होगा। त्वचा सम्बन्धी रोग परेशान कर सकते हैं।

*💥🌺🚩आपका दिन शुभ हो 🚩🌺💥*

     पंडित आशीष त्रिपाठी ज्योतिषाचार्य 

    *🎊🎉🎁 आज जिनका जन्मदिवस या विवाह वर्षगांठ हैं उन सभी मित्रो को कोटिशः शुभकामनायें🎁🎊🎉*
※══❖═══▩ஜ ۩۞۩ ஜ▩═══❖══※
       *😍आपका दिन शुभ हो😍*
     *🚩जयतु जयतु हिन्दुराष्ट्रम🚩*

Posted By KanpurpatrikaSaturday, January 23, 2021

कौन से ग्रह बनाते हैं अहंकारी:-

Filled under:

कौन से ग्रह बनाते हैं अहंकारी:-

अहंकार मन से जुड़ी हुई भावना है. मन से आगे बढ़कर ये व्यवहार तक पहुंच जाता है. हर ग्रह अलग तरह का अहंकार पैदा करता है. अहंकारी बनाने में सबसे बड़ी भूमिका बृहस्पति और चन्द्रमा की होती है. बृहस्पति व्यक्ति को परम अहंकारी बनाता है. दूसरे ग्रहों के साथ मिलकर बृहस्पति अलग तरह का अहंकार पैदा करता है. अलग-अलग अहंकार से अलग समस्या भी पैदा होती है.

सूर्य और अहंकार का क्या संबंध है:-

पुश्तैनी जायजाद, दौलत और शोहरत अक्सर इंसान के दिमाग पर हावी हो जाते हैं. अहंकार उसी का नतीजा है. ज्योतिष के जानकारों की मानें तो कुंडली में सूर्य अगर मजबूत हो तो वह भी बना सकता है आपको अहंकारी.
- सूर्य वैभवशाली परंपरा और खानदान का अहंकार पैदा करता है
- कुंडली में सूर्य के ज्यादा मजबूत होने से ये अहंकार पैदा होता है
- आमतौर पर मेष, सिंह और धनु राशि वालों को ये अहंकार ज्यादा होता है
- सूर्य से मिला अहंकार संतान से जुड़ी समस्या देता है

चन्द्रमा और अहंकार का क्या रिश्ता है:-

हर इंसान के पास कोई न कोई गुण ज़रूर होता है, लेकिन किसी –किसी के पास कोई खास हुनर होता है जिसकी वजह से समाज में उन्हें विशेष मान-सम्मान मिलता है. लेकिन ज्योतिष कहता है कि ऐसे इंसान का चंद्रमा मज़बूत हो तो वो अहंकारी बन सकता है. 
- चन्द्रमा गुणों का अहंकार पैदा करता है 
- इसके अलावा चंद्रमा विशेष श्रेणी का अहंकार भी पैदा करता है 
- कर्क, वृश्चिक और मीन राशि वालों को ये अहंकार ज्यादा होता है 
- ये अहंकार अक्सर किस्मत को बिल्कुल उल्टा कर देता है

मंगल और अहंकार का क्या रिश्ता है:-

जो अपने अहंकार पर जीत हासिल कर लेते हैं उन्हें ही मिलती है जिंदगी के हर पहलू में जीत. लेकिन ज्योतिष के जानकारों की मानें तो जिनकी कुंडली में मंगल मज़बूत होता है, उनमें ताकत को लेकर अहंकार बढ़ने लगता है और यह उनकी तरक्की में सबसे बड़ी रुकावट बन सकता है. 
- मंगल शक्ति का अहंकार पैदा करता है 
- इस तरह के अहंकार में इंसान अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल करने लगता है 
- वृष, सिंह, वृश्चिक और कुम्भ राशि में ये अहंकार ज्यादा होता है 
- ये अहंकार रिश्तों से जुड़ी समस्याएं देता है

बुध और अहंकार का क्या संबंध है:-

अगर आपमें कुछ विशेष योग्यता है या आपकी बुद्धि तेज है तो सावधान हो जाएं क्योंकि आपके ये गुण आपको अहंकारी बना सकते हैं. आपकी कुंडली का बुध आपको अहंकार की ओर ले जा सकता है.
- बुध योग्यता और बुद्धि का अहंकार देता है
- ऐसे लोग अपनी बुद्धि के सामने किसी को कुछ नहीं समझते
- मिथुन, कन्या और मकर राशि में यह अहंकार ज्यादा होता है 
- ये अहंकार धन के बड़े नुकसान का कारण बनता है

बृहस्पति और अहंकार का क्या संबंध है:-

जिनके पास पारिवारिक संपन्नता, ऊंची हैसियत और अपार ज्ञान हो, उन्हें अहंकार से सावधान रहना चाहिए. अहंकार के कारण ये सब कुछ नष्ट हो सकता है.
- बृहस्पति ज्ञान और पारिवारिक हैसियत का अहंकार देता है
- इस अहंकार की वजह से लोग अपनी वाणी पर नियंत्रण खो देते हैं 
- ऐसे लोग अक्सर दूसरों को अपने ज्ञान से परेशान करते हैं 
- वृष, कन्या, धनु, मकर और मीन राशि में यह अहंकार ज्यादा होता है 
- ये अहंकार अक्सर अपयश का कारण बनता है

शुक्र और अहंकार का क्या रिश्ता है:-

खूबसूरती सबको आकर्षित करती है । उस पर शान-ओ-शौकत की जिंदगी मिल जाए तो जिंदगी और भी रंगीन नज़र आने लगती है लेकिन इन्हीं रंगीनियों के बीच कब इंसान अहंकार के काले साये में समा जाता है उसे खुद भी पता नहीं चलता । शुक्र मज़बूत हो तो कैसे बढ़ता है अहंकार, जानें 
- शुक्र रूप-सौंदर्य और शान-ओ-शौकत का अहंकार देता है 
- इस अहंकार के कारण लोग अक्सर मूर्ख बनते हैं और पैसे बर्बाद करते हैं 
- मिथुन, तुला और कुम्भ राशि में यह अहंकार ज्यादा होता है 
- इस अहंकार की वजह से अचानक पैसों का बड़ा नुकसान झेलना पड़ता है

शनि और अहंकार का क्या रिश्ता है:-

काम हर इंसान करता है लेकिन कुछ लोगों को अपने काम करने की क्षमता और हुनर पर गुमान होने लगता है. ये होता है कुंडली के शनि के मज़बूत होने के कारण. आइए जानते हैं, शनि कैसे बना सकता है आपको अहंकारी.
- शनि काम करने की योग्यता का अहंकार देता है 
- ये लोग किसी और के काम को अपने काम और मेहनत के सामने कुछ नहीं समझते 
- वृष, सिंह, कन्या और मकर राशि वालों को ये अहंकार ज्यादा होता है
- ये अहंकार करियर में उतार-चढ़ाव की वजह बनता है

🌞

Posted By KanpurpatrikaSaturday, January 23, 2021