
देश के लिए मिसाल कानपुर पुलिस कानपुर में बदते क्राइम पर लगाम न कस पाने के कारण डी .आई. जी प्रेम प्रकश का तबादला कर दिया गया और उनकी जगह आए नए डी. आई .जी मुथा अशोक जैन जिन्होने आते ही शहर का हाल चाल लिया और फिर सीधे जनता से जुडने का माध्यम बनाया फेस बुक को . लेकिन चोरों ने लगातार वारदातें कर उनके इरादो को हिलाने की पुरजोर कोशिश भी की लेकिन मुथा अशोक जैन ने जो सोचा था उसको करने की ठान रखी थी . लेकिन अखबारों की हेडिंग दिन प्रतिदिन...