🕉 *3 नवंबर2020 आज का राशिफल व पंचांग*🕉 🚩🌺💥* आज का पंचांग🚩🌺💥आज का पंचांग: 3 नवम्बर 2020, मंगलवार, विक्रमी सम्वत 2077, शाका 1942, कार्तिक मास, कृष्ण पक्ष, कार्तिक मास की प्रविष्टा 18, दक्षिणायन, दक्षिणगोल, हेमन्त ऋतु, तिथि तृतीया, नक्षत्र रोहिणी, सूर्योदय 6:49am, सूर्यास्त 5:33pm, राहुकाल अपरान्ह 3:00 से 4:30 ACT🐏 *मेष (Aries):* ACT।धन को लेकर कोई जोखिम लेना उचित नहीं होगा। नये कपड़े और आभूषण खरीद सकते हैं। मन थोड़ा अशान्त रहेगा। सामाजिक लोग आपके कार्यों से नाखुश रहेंगे। किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। मनोरंजन में धन...