
क्या है प्यार ?
आज की २१ सदी में प्यार होना लडके और लड़की के बीच में आम बात है लेकिन ये आम बात कभी कभी दो ज़िन्दगियो और कई परिवारों और पीदियो की दुश्मनी और जान लेने का कारण तक बन जाती है /कभी दोस्त कभी फ्रेंड तो कभी घर के रिश्तेदार से ही हो जाता है प्यार क्यों...