काबुल:-बेहद चौकाने वाली खबर काबुल से जहा पुलिस ने एक अपक्षी को मर्गिराया जब उस पक्षी को उड़ते समय उसके शारीर से टार सा कुछ लटकता मिला /
जब
पक्षी नीचे गिरा तो सभी पुलिस अधिकारी हैरान थे /फरयाब प्रान्त के पुलिस
अधिकारियो ने ये बताया की ये एक ऐसा पक्षी है जो खास कर तुर्कमेनिस्तान के
आस पास वाले इलाके में पाया जाता है / अफगानिस्तान पुलिस के मेजर जनरल
अब्दुल नबी इलहाम ने सोमवार को ये जानकारी दी ये मामला तब सामने आया है जब
अमेरिकी की नाटो सेना लगभग वह से हटाई जा रही है / मार गिरे गई पक्षी के
शरीर से जीपीएस और डेटोनेटर
विस्फोटक आदि बंधे थे /...