Thursday, December 24, 2020

❖▩ஜआज का पंचांग,26 दिसम्बर 2020,शनिवार,❖▩ஜ

Filled under:


❖▩ஜआज का पंचांग,26 दिसम्बर 2020,शनिवार,❖▩ஜ

🌞🛕 *जय रामजी की*🛕🌞 

 🏹 *जय माँ जगदम्ब भवानी*🏹

       *🐀🐘जय श्री गणेश🐘🐀*
       ▩ஜआज का पंचांग ۩۞۩ஜ

26 दिसम्बर 2020, शनिवार, विक्रमी सम्वत 2077, शाका 1942, मार्गशीर्ष मास, शुक्ल पक्ष, मार्गशीर्ष मास की प्रविष्टा 27, दक्षिणायन, दक्षिणगोल, हेमन्त ऋतु,  तिथि द्वादशी 4:28प्रातः ,27 दिसंबर तक, तदन्तर त्रयोदशी, भरणी 10:36 प्रातः तक तदन्तर  कृतिका,  सूर्यउदय 6:54 प्रातः, सूर्यास्त 5:23 सायं , राहुकाल  09:32 से 10:51 प्रातः तक। 

 🌞 🛕 *राशिफल*🛕🌞 

🐏 *मेष (Aries):*धार्मिक कार्यों की तरफ प्रवृत्त होंगे। राजनीतिक सम्पर्कों का लाभ उठायेंगे। परिवार में सुख और शान्ति का वातावरण रहेगा। विद्यार्थियों के लिये दिन बहुत अच्छा व्यतीत होगा। धार्मिक क्रियाकलापों में धन खर्च करेंगे। आवश्यक कार्यों से यात्रा कर सकते हैं।

🐂 *वृषभ (Tauras):*पुरानी नकारात्मक बातों के कारण नाम खराब हो सकता है। यदि कोई स्वास्थ्य समस्या है तो चिकित्सीय परामर्श अवश्य लें। सम्बन्धों में पारदर्शिता रखें। मन किसी बात को लेकर विचलित रहेगा। धार्मिक कार्यों में मन लगाना उचित होगा।

👭 *मिथुन (Gemini):दाम्पत्य जीवन में आपसी समझ काफी अच्छी रहेगी। लवमेट्स के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। किसी मांगलिक कार्यक्रम की रूपरेखा बन सकती है। कार्यक्षेत्र में उन्नति से उत्साहित रहेंगे। नौकरी में उच्चाधिकारी आपके प्रमोशन की चर्चा कर सकते हैं।

🦀 *कर्क (Cancer):*सम्पत्ति सम्बन्धी कार्यों में लाभ प्राप्त हो सकता है। अनुभवी व्यक्तियों का सहयोग प्राप्त होगा। नया वाहन खरीदने का विचार बना सकते हैं। घर का माहौल शान्तिपूर्ण रहेगा। किसी महत्वपूर्ण कार्य के लिये लोन की योजना बनायेंगे।

🦁 *सिंह (Leo):सन्तान की उन्नति से उत्साहित रहेंगे। व्यवसाय में कोई बड़ा ऑर्डर मिल सकता है। लोग आपकी बातों और विचारों से सहमत रहेंगे। रिश्तेदारों के बीच आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। ऑफिस में लोग आपकी प्रशंसा करेंगे।

👧🏻 *कन्या (Virgo):*धन को लेकर निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें। अपने व्यवहार को लेकर आत्ममंथन करना चाहिये। बुरे लोगों से मिलना पड़ सकता है। व्यय बढ़ने के कारण थोड़ा परेशान रहेंगे। दिनचर्या असन्तुलित रहेगी। महत्वपूर्ण कार्यों में अवरोध आ सकता है।

⚖ *तुला (Libra):*अपनी कार्यप्रणाली में बदलाव ला सकते हैं। कोई वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है। प्रणय जीवन का आनन्द उठायेंगे। लवमेट्स के साथ घूमने जा सकते हैं। सत्संग में समय व्यतीत करेंगे। मित्रों का सहयोग करेंगे।

🦂 *वृश्चिक (Scorpio):*व्यापार में मनोनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। जॉब में आपके अधिकार बढ़ेंगे। आय बढ़ाने के लिये आप काफी काम करेंगे। कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। ऋण लेने से आपको बचना चाहिये।

🏹 *धनु (Sagittarius):*सामाजिक गतिविधियों के प्रति आपकी रुचि जागृत होगी। धैर्य और समझदारी पूर्वक निर्णय लेना उचित होगा। परिवार के साथ किसी मनोरञ्जक यात्रा पर जा सकते हैं। मानसिक रूप से मजबूत रहेंगे। कारोबार में स्थिरता रहेगी।

🐊 *मकर (Capricorn):*आपको आलस्य और आराम को त्यागना चाहिये। पार्टनरों से मतभेद हो सकते हैं। घर में अनुशासन बनाकर रखें। किसी को आज धन उधार न दें। जीवनसाथी आपसे नाराज हो सकता है। कार्य पूरा करने में आपको ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी।

⚱ *कुंभ (Aquarius)* परिवार की ज़िम्मेदारी निभानी पड़ेगी। व्यवसायिक यात्रा हो सकती है। रचनात्मक कार्यों में मन लगायेंगे। आय में वृद्धि होने से मन प्रसन्न रहेगा। पूर्व में लिये गये निर्णय लाभकारी सिद्ध होंगे। रुका हुआ धन प्राप्त होगा।

🧜‍♀ *मीन (Pisces):*धन से जुड़े हुये मामले आपके लिये लाभकारी होंगे। कोई बुरा समाचार मिल सकता है। अपने आक्रामक रवैये पर नियन्त्रण रखें। गलतफहमी के कारण सम्बन्ध खराब हो सकते हैं। प्रिय व्यक्ति से कोई वायदा न करें।

*💥🌺🚩आपका दिन शुभ हो 🚩🌺💥*

     पंडित आशीष त्रिपाठी ज्योतिषाचार्य 

    *🎊🎉🎁 आज जिनका जन्मदिवस या विवाह वर्षगांठ हैं उन सभी मित्रो को कोटिशः शुभकामनायें🎁🎊🎉*
※══❖═══▩ஜ ۩۞۩ ஜ▩═══❖══※
       *😍आपका दिन शुभ हो😍*
     *🚩जयतु जयतु हिन्दुराष्ट्रम🚩*

Posted By KanpurpatrikaThursday, December 24, 2020

बारह भावो के ग्रह स्वामी के अनुसार महादशा का प्रभाव

Filled under:

यह दशा , अंतर्दशा , प्रत्यंतर दशा , सूक्ष्म प्रत्यंतर दशा कैसी बीतेगी , इसका निर्धारण कुंडली में ग्रह की स्थिति के अनुसार होता है । यदि ग्रह उच्च का है या शक्तिवान है तो दशा अच्छी बीतेगी और यदि कमजोर है तो खराब । हर स्थान के ग्रह स्वामित्व के अनुसार स्थूल रूप में दशा का प्रभाव निम्न प्रकार से जाना जा सकता है
लग्नेश की दशा जातक अपने शुभचिंतकों और रिश्तेदारों से घिरे रहेंगे । 
द्वितीयेश की दशा परिवार को बसाने में व्यस्त रहेंगे । पारिवारिक जीवन सुखपूर्वक बीतेगा ।
तृतीयेश की दशा अप्रिय परिणाम , निराशा और असफलता । चतुर्थेश की दशा धन - सम्पत्ति का जुड़ना , वैभवपूर्ण जीवन होना । 
पंचमेश की दशा संतान - सुख , बौद्धिक विनोद , प्रतिभा दिग्दर्शन में सफलता , ज्ञानार्जन , लॉटरी इत्यादि से अचानक धन लाभ । 
षष्ठेश की दशा रोग , शत्रु से भय ( परंतु क्रूर ग्रह हो तो शत्रुओं या रोगों का हनन ) । 
सप्तमेश की दशा विवाह , प्रेम - संबंध , यौन - सुख ।
 अष्टमेश की दशा रोग - निवृत्ति ( या संभावित मृत्यु यदि अन्य ग्रह ऐसा इंगित करते हों ) , गड़े हुए धन का लाभ । 
नवमेश की दशा भाग्योदय , धर्म का काम , पुरखों की परम्परा आगे बढ़ाने में योगदान ।
दशमेश की दशा कार्यक्षेत्र में सफलता , राज्य से मान या मान्यता , सट्टे से लाभ । 
एकादशेश की दशा विभिन्न गतिविधियों से लाभ । मित्रों का सहयोग , आय में बढ़ोतरी । 
द्वादशेश की दशा बीमारियों पर व्यय , मानसिक पीड़ा , परोपकार में धन लगाना । 
इन ग्रह स्वामियों की दशा का प्रभाव ग्रहों की अपनी स्थित के 
अनुसार घटता - बढ़ता है । यदि कोई ग्रह किसी केन्द्र और त्रिका स्थानों का स्वामी हो तो वह योगकारक ग्रह हो जाता है और बेहद सुख परिणाम देता है । जैसे तुला और वृष लग्न दोनों के लिए शनि योगकारक ग्रह होता है क्योंकि शनि क्रमशः चौथे - पाँचवें ( केन्द्र व त्रिकोण ) और नवें - दसवें ( त्रिकोण व केन्द्र ) स्थानों का स्वामी होता है । जो ग्रह द्वितीय व सप्तम भाव का स्वामी होता है , उसे ' मारकेश ' यानी मारक स्थानों का स्वामी कहते हैं । मारकेश की दशा मृत्यु या मृत्यु तुल्य कष्ट देने वाली होती है । यदि मंगल 1,4,7,8 , 12 स्थानों में हो तो जातक ' मंगली ' कहलाता है । उसकी शादी में रुकावटें जरूर आती हैं , परंतु यदि सम शनि का मंगली जातक मिल जाए तो ऐसे विवाह बेहद सफल रहते हैं । 

Posted By KanpurpatrikaThursday, December 24, 2020