Thursday, March 11, 2021

: शनिश्चरी अमावस्या कब है? जानें इसका महत्व, पितरों की पूजा की जाती है

Filled under:

: शनिश्चरी अमावस्या कब है? जानें इसका महत्व, पितरों की पूजा की जाती है

... ...: पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि का आरंभ 12 मार्च से होने जा रहा है . इस अमावस्या का विशेष धार्मिक महत्व माना गया है . इस दिन व्रत रखकर पूजा करने से कई प्रकार की बाधाओं से मुक्ति मिलती है . अमावस्या की पूजा शनिवार के दिन की जाएगी . शनिवार का दिन होने के कारण इस अमावस्या को शनिश्चरी अमावस्या भी कहा जाता है . फाल्गुन अमावस्या को की जाने वाली पूजा से जीवन में सुख और शांति प्राप्त होती है . इस अमावस्या पर पितरों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण और श्राद्ध कर्म भी किया जाता है . इस दिन स्नान और दान का भी विशेष फल बताया गया है .
 शनि ग्रह की शांति होती है शनिवार के दिन अमावस्या की तिथि पड़ने के कारण इस दिन शनि देव की पूजा करने से विशेष शांति होती है . जिन लोगों के जीवन में शनि से जुड़ी कोई परेशानी आ रही है वे इस दिन विधि पूर्वक शनिदेव का उपाय करें . लाभ मिलता है . इस दिन शाम के समय शनि मंदिर में शनि देव की पूजा करने से पुण्य प्राप्त होता है . जिन लोगों पर शनि की साढ़ेसाती और शनि की ढैय्या चल रही उन्हें इस दिन शनिदेव की पूजा से लाभ मिलता है 

. राहु और केतु से बनने वाले दोष दूर होते हैं जन्म कुंडली में राहु और केतु का अशुभ ग्रह माना गया है . राहु केतु से निर्मित

होने वाला कालसर्प दोष और पितृदोष व्यक्ति को परेशानियां प्रदान करता है . इसलिए इस दिन इन ग्रहों की भी शांति के लिए उपाय करना उत्तम माना गया है . शनि अमावस्या शुभ मुहूर्त अमावस्या तिथि आरंभ : 12 मार्च , शुक्रवार दोपहर 3 बजकर 5 मिनट से अमावस्या तिथि का समापन : 13 मार्च , शनिवार दोपहर 03 बजकर 51 मिनट पर सूर्य का राशि परिवर्तन : कुंभ राशि से निकल कर सूर्य अब करेंगे मीन राशि में गोचर , जानें 12 राशियों का राशिफल


Posted By KanpurpatrikaThursday, March 11, 2021

❖▩ஜआज का पंचांग, 12 मार्च 2021, शुक्रवार,❖▩ஜ

Filled under:


❖▩ஜआज का पंचांग, 12 मार्च 2021, शुक्रवार,❖▩ஜ

🌞🛕 *जय रामजी की*🛕🌞 

 🏹 *जय माँ जगदम्ब भवानी*🏹

       *🐀🐘जय श्री गणेश🐘🐀*
          ▩ஜआज का पंचांग ۩۞۩ஜ

12 मार्च 2021, शुक्रवार, विक्रमी सम्वत 2077, शाका 1942, फाल्गुन मास, कृष्ण पक्ष, फाल्गुन मास की प्रविष्टा 29, उत्तरायण, दक्षिणगोल, बसन्त ऋतु, तिथि चतुर्दशी दोपहर 3:03 तक तदनन्तर अमावस, नक्षत्र शतभिषा, सूर्योदय 6:46am, सूर्यास्त 6:30pm, राहुकाल प्रातः 10:30 से 12:00  पंचक विचार

🐏 *मेष (Aries):*किसी मित्र की सहायता से बड़ा व्यावसायिक ऑर्डर आपको मिल सकता है। दाम्पत्य जीवन में खुशखबरी मिल सकती है। अपनी गलतियों से सीखते हुए उसके लिये योजना बनायें। सम्पत्ति के नये सौदे हो सकते हैं। सभी काम अपनी देखरेख में ही करेंगे तो लाभ होगा।

🐂 *वृषभ (Tauras):*अपनी योग्यता की पहचान करें और जीवनपथ पर आगे बढ़ने के लिये परिश्रम करें। आर्थिक स्थिति काफी बेहतर रहने वाली है। रोजगार में बदलाव करने का विचार कर सकते हैं। किसी लक्ष्य को पूरा करने का उत्साह रहेगा। आर्थिक दृष्टिकोण से आप भाग्यशाली रहेंगे।

👭 *मिथुन (Gemini) परिवार के वरिष्ठजनों का भरपूर सहयोग मिलेगा। दूसरों की सफलता से हर्षित होंगे। समय का सार्थक उपयोग न करने से आपको समस्या होगी। अधीनस्थ कर्मचारियों के प्रति अविश्वास की भावना न पनपने दें। सिर में भारीपन और उच्च रक्तचाप जैसी परेशानियों से जूझना पड़ेगा।

🦀 *कर्क (Cancer):*जीवनसाथी के प्रति अपना व्यवहार खराब न करें। नकारात्मक विचारों को अपने ऊपर हावी न होने दें। बेवजह तनाव जैसी स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। घर के रखरखाव को लेकर थोड़ी समस्या रहेगी। अपनी क्षमताओं को सही तरह से उपयोग नहीं कर पायेंगे।

🦁 *सिंह (Leo):धन-सम्पत्ति के मामले में अग्रणी होंगे। व्यवसाय में इच्छित सफलता मिलने के योग बन रहे हैं। बुद्धि और विवेक से समस्याओं का निराकरण कर लेंगे। पारिवारिक वातावरण सुखद और शान्तिपूर्ण रहने वाला है। जॉब में शानदार परिणाम मिलेंगे।

👧🏻 *कन्या (Virgo):*सभी कार्यों को आसानी से पूरा कर लेंगे। भविष्य को लेकर नया निवेश कर सकते हैं। मान-सम्मान में वृद्धि होगी। आपकी दिनचर्या काफी सन्तुलित रहेगी। जॉब में उच्चाधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा। रुका हुआ धन आज आपको प्राप्त होगा।

⚖ *तुला (Libra):*आपके ऊपर काम का दबाव देखने को मिलेगा। कई प्रकार की उलझनों में फँसे रहेंगे। सन्तान के करियर की चिन्ता रहेगी। नये दोस्त बन सकते हैं। भावनात्मक रूप से थोड़े परेशान रहेंगे। फाइनेंस सम्बन्ध महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं।

🦂 *वृश्चिक (Scorpio):घर की मरम्मत आदि कार्य करवा सकते हैं। ध्यान और मेडिटेशन को आज समय देना आपके लिये हितकर होगा। धन प्राप्ति के लिये गलत मार्गों का चयन करने से बचें। प्रतिद्वन्द्वियों पर आप भारी पड़ेंगे। अपनी गलतियों को नजरअंदाज न करें।

🏹 *धनु (Sagittarius):*परिवार में प्रसन्नता का वातावरण रहने वाला है। प्रियजन के लिये आज कुछ उपहार खरीद सकते हैं। आपकी सेहत में सुधार होगा। नये कार्यों की शुरुआत करने में आ रही समस्याओं का निराकरण होगा। साझेदारी वाले व्यापार में लाभ बढ़ेगा।

🐊 *मकर (Capricorn):*विद्यार्थी आज पढ़ाई के बजाय मौजमस्ती में ज्यादा ध्यान देंगे। अपनी वाणी में विनम्रता अवश्य रखें। मन में उठ रही शंकाओं का जल्दी समाधान करें। घर में दोस्त घूमने आ सकते हैं। शरीर में दर्द और थकान की समस्या होगी।

⚱ *कुंभ (Aquarius)*घर में मांगलिक कार्यों को शुरू कर सकते हैं। किसी वाद-विवाद को आज सुलझा सकते हैं। ऑफिस में किसी तरह की राजनीति से आप दूर रहें। सरकारी कार्यों में आपको अच्छी सफलता मिलेगी। आपका मनोबल काफी अच्छा रहने वाला है।

🧜‍♀ *मीन (Pisces ) *आज आपको मनमानी करने से बचना चाहिये। वैवाहिक जीवन में थोड़ी परेशानी बढ़ सकती है। अपने कार्यक्षेत्र में विस्तार कर सकते हैं। वाहन चलाते समय सावधानी रखें। उदारता आपके ऊपर भारी पड़ने वाली है। अविवाहित लोगों को विवाह में जल्दबाज़ी नहीं करनी चाहिये।

*💥🌺🚩आपका दिन शुभ हो 🚩🌺💥*

     पंडित आशीष त्रिपाठी ज्योतिषाचार्य 

    *🎊🎉🎁 आज जिनका जन्मदिवस या विवाह वर्षगांठ हैं उन सभी मित्रो को कोटिशः शुभकामनायें🎁🎊🎉*
※══❖═══▩ஜ ۩۞۩ ஜ▩═══❖══※
       *😍आपका दिन शुभ हो😍*
     *🚩जयतु जयतु हिन्दुराष्ट्रम🚩*

Posted By KanpurpatrikaThursday, March 11, 2021