Saturday, September 22, 2018

राजनीति का आनंद

Filled under:

राजनीति का ''आनंद ''


प्रदेश में नई सरकार आने के बाद नौकरियों में चली आ रही आपाधापी ख़त्म सी हो गयी थी । इसी बीच हमारी सालों से चली आ रही सरकारी नौकरियों की तैयारी को मानो पंख से लग गए हो । एकदम साफ और निष्पछ ब्यवस्था से पढने-लिखने वाले छात्रों को एक नई राह दिखाई थी । हमने भी पुलिस में दरोगा के लिए फॉर्म भरा और लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के बाद हमारा चयन दारोगा के पद पर हो गया । कुछ दिनों में हमे जोइनिंग भी मिल गयी।  अब हमारे परिवार में सभी खुश थे कि सालों की मेहनत के बाद हमारी मेहनत का फल हमे मिला। हमारी पहली पोस्टिंग के कुछ दिनों बाद मेरे जिले के सरकारी विद्यालय में आज प्रदेश के शिक्षा मंत्री का निरिक्षण था और हमारे वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हमे भी उनकी सुरक्षा ब्यवस्था के लिए तैनात किया गया था । हम सभी उनके स्वागत के लिए आतुर थे की उनके काफिले में लगभग १० गाड़ियाँ थी जो हूटर बजाते हुए रुकीं । उनके उतरते ही सभी ने उनका अभिवादन किया और जैसे ही उन शिक्षा मंत्री को मैंने देखा मेरी आँखे खुली की खुली रह गयीं । उन्होंने भी हमे देखा और हल्की सी मुस्कराहट के साथ मेरे कंधे पर हाँथ रखा और आगे बढ़ गए मई । काफी देर तक अचम्भित सा था वर्तमान से मै अचानक 10 साल पीछे अतीत में चला गया और अपने स्कूल की यादों में खो सा गया । मेरे कानो के आस पास अब शोर की जगह सिर्फ सन्नाटा था और अतीत के पन्नो को मैं देख रहा था । मेरे स्कूल के दिनों में हम चार दोस्त हुआ करते थे। मैं आनन्द,दीपक और राजशेखर । दीपक बेहद गरीब परिवार से था और उसके पापा चाय की दुकान चलाते थे हाईस्कूल की परीक्षा के दौरान उसके पापा की अचानक मौत हो गयी और उसे परीक्षा के समय ही पढाई छोडनी पड़ी और अपने पापा की चाय की दुकान को सँभालने लगा । अब हम तीनो स्कूल के बाद दीपक की चाय की दुकान पर पहुँच जाते थे ताकि दीपक को  बुरा न लगे । अब हम तीनो में राजशेखर और मैं ही पढाई मे तेज थे । आनन्द बेहद ही झगड़ालू प्रवत्ति का था और अक्सर किसी न किसी बात पर उसकी स्कूल में लड़ाई हो जाती थी । उसके पापा ठेकेदार थे जिससे पैसों की कमी उसको नहीं हुआ करती थी । वो तो हमेशा कहा करता था कि पढ़ लिख कर कोई बड़ा आदमी नहीं बन सकता है सिर्फ सरकारी नौकरी ही मिल सकती है । इंटर करने के बाद हम सभी अलग-अलग हो गए । राजशेखर बड़े शहर से पत्रकारिता का कोर्स करने चला गया । आनन्द अपने के परिवार  के साथ भी गावं छोड़कर चला गया । बस मैं और दीपक ही गावं में रह गए । दीपक को हमेशा आगे न पढ़ पाने का मलाल था । वह आगे कर भी नहीं कुछ सकता था ।
मैं भी नौकरी के लिए तैयारी करता रहा और नौकरी मिली भी लेकिन सालों बाद जब वापस वर्तमान में खड़ा था तो शिक्षा मंत्री आनन्द शर्मा के सामने । जो कभी मेरे साथ पढता था और हमेशा यही कहता था कि पढाई-लिखाई से सिर्फ नौकरी मिल सकती है बड़े आदमी नहीं बन सकते ।
तभी किसी ने मुझको आ कर हिलाया और कहा की सर कितनी देर से आप को बुला रहे है क्या सोच रहे हो तुम्हारा ध्यान किधर है । तभी हमने अपने वरिष्ठ अधिकारियों की ओर कदम बढ़ा दिया और जैसे उनके सामने पहुंचा उन्होंने कहा की तुम्हे मंत्री जी की सुरक्षा के लिए लगाया गया था की सपने देखने के लिए जाओ तुम्हे मंत्री जी बुला रहे है । और मैं मंत्री जी के कमरे की ओर बढ़ा , तभी उन्होंने कहा कि आओ गौरव आओ।  सभी मेरी ओर आश्चर्य से देखने लगे । उन्होंने हमे बैठने के लिए कुर्सी भी दी सभी मुझे ही घूर रहे थे । तभी आनन्द ने कहा कि गौरव मेरा दोस्त है मेरे साथ पढ़ा है और हम सब साथ में ही खेलते थे । गौरव ये बता कि दीपक कैसा है ,वह बेचारा बहुत गरीब था ,क्या वह अभी भी चाय का होटल ही चला रहा है ? मुझे अच्छा लगा कि आनन्द को सब कुछ याद है और वह राजशेखर बड़े अख़बार में संपादक है ,मैंने हाँ में सर हिलाया अच्छा ये बता तुझे नौकरी कब मिली मैंने कहा सर यह पहली पोस्टिंग ही है । तभी आनन्द अचानक से उठता है और सभी लोग उसके साथ खड़े हो जाते है। आनन्द ने मुझसे कहा गौरव तू चल अभी रात में गेस्टहाउस में आकर मुझसे मिल , वही पर बात करेंगे । मैंने हाँ में फिर सर हिलाया । बोल कर बाहर आ गया । अपने अधिकारियों के निर्देश पर उनकी सुरक्षा में लग गया । उनके जाने के बाद यह बात सब को पता चल गयी की आनन्द और मैं एक साथ पढ़े थे ,सब अपनी अपनी दोस्ती का हाँथ मेरी ओर बढाने लगे । उनके जाते ही मैं निराश सा घर आ गया ।
सब ने मुझसे पूछा की इतना उदास और थके हुए से क्यों हो ? तब मैंने बताया की अपने गावं में जो आनन्द मेरे साथ पढता था वही आनंन्द शर्मा आज शिक्षा मंत्री है।  तभी बाबूजी ने पूछा वो शर्मा ठेकेदार का लड़का ,मैंने हाँ में सर हिलाया तो बाबु जी ने कहा इसमें खुश होने की बात है।  उसने तुझे पहचाना कि नहीं ,मैंने कहा की उसने मुझे पहचाना भी और साथ में बैठाया भी और शाम को गेस्टहाउस पर भी बुलाया है। पापा पता नहीं क्यों मुझे अच्छा नहीं लग रहा है। न ही उससे मिलने की कोई खुशी है। घर वालों का व्यवहार भी आनंद के प्रति सम्मानजनक था, पर मेरा उसका मंत्री बन जाना अच्छा नहीं लग रहा था । ये कोई जलन नहीं थी, ये सिस्टम का दोष था । मेरी नाराजगी आनंद से नहीं थी , बल्कि सिस्टम से थी ।
रात को मैं आनन्द से मिलने उसके गेस्टहाउस पहुंचा । उससे मिलने के लिए मुझे अपना परिचय भी देना पड़ा। जबकि मैं अपने दोस्त से मिलने गया था । तभी आनंन्द ने अन्दर से मुझे बुला लिया । अब कमरे में आनन्द और मेरे सिवा कोई नहीं था ,था तो सिर्फ सन्नाटा । आनन्द ने मुझे एक दोस्त के तरीके गले लगा लिया और कहा की ये सब सुरक्षा और इज्जत मंत्री का पद सब दूर से अच्छा लगता है,  मैं अपनों से ही नहीं मिल सकता और न ही अपनों के लिए टाइम है। लेकिन आज तुझे देखते ही लगा कि कोई अपना मिला, इसीलिए तुझे बुला लिया लेकिन तू ये बता तू इतना उदास सा क्यों है? क्या तुझे अच्छा नहीं लगा मुझसे मिलकर ? नहीं ,मतलब मुझे भी अच्छा लगा लेकिन दीपक तू राजशेखर और मैं चार लोग साथ में थे । दीपक आज सबसे निचले स्तर पर है और तू सबसे ऊपर।  राजशेखर भी एक अच्छी स्थिति में है और मेरे पास भी सरकारी नौकरी। मुझे तुझसे या तेरी शानोसौकत से कोई दिक्कत नहीं है । लेकिन एक सवाल मन में है कि दीपक पैसों की वजह से पढ़ नहीं सका और तू मतलब आप पढाई में इंटरेस्ट ही नहीं रखते थे । तुम कहा भी करते थे कि पढ़-लिख कर कोई बड़ा आदमी नहीं बन सकता मैंने और राजशेखर दोनों ने पढाई की और दोनों नौकरी कर रहे है । दीपक के पास एक अच्छी दुकान है लेकिन वेतन के मामले में हम दोनों से महीने में अच्छा कमा रहा है । मतलब बिना पढाई के वो हमसे ज्यादा कमा रहा है ,लेकिन मेहनत करके।  दूसरी तरफ तुम जिसने पढाई की और मंत्री बन गए और हम जैसे लोग आपकी सुरक्षा में लगे हुए है ।
मतलब क्या शिक्षा व्यवस्था इतनी लाचार है या देश का सिस्टम इतना ख़राब है । यहाँ पढाई का कोई  मोल नहीं है । अगर राजशेखर भी जोकि संपादक है बड़े अखबार में वो भी तुझसे मिलना चाहे तो उसको तुमसे टाइम लेना पड़ेगा। तब जाकर तुम उससे मिलोगे । तुमने पढाई से ज्यादा दूसरी चीजों पर ध्यान दिया है और प्रदेश में शिक्षा मंत्री बन गए । तुमने ही तो कहा था कि पढ़-लिख कर सिर्फ सरकारी नौकरी ही मिल सकती है । कोई बड़ा आदमी नहीं बन सकता है। राजनीति का ''आनंद'' , अगर आनंद लेना है तो राजनीति में आ जाओ पढाई लिखाई कि जरुरत ही नहीं है । सिर्फ नेता बन जाओ फिर जो चाहो वो करो । फिर किसी को भी इधर से उधर कर सकते हो और किसी को कही भी बैठा सकते हो । गौरव मेरी बातें बड़े ध्यान से सुन रहा था तभी दरवाजे पर किसी ने दस्तक दी और हम दोनों शांत हो गए।
लेकिन सच्चाई यही है कि यह गौरव की बात नहीं है यह एक आम इन्सान की बात है जो पढ़-लिख  मेहनत करके नौकरी पाता है और एक अपराधी चुनाव जीत कर उस इन्सान को ही हड़का देता है यही है राजनीति का ''आनंद''


Posted By KanpurpatrikaSaturday, September 22, 2018

Wednesday, September 12, 2018

आत्महत्या दोहरे चरित्र की!

Filled under:

आत्महत्या दोहरे चरित्र की! 

जकल आत्महत्या के कई सारे मामले नित्य-न्यूज़ पेपर्स की सुर्खियाँ बनते है आत्महत्या के कारण भी बड़े अजीब इत्तेफाक रखते है जैसे 90% अंक लाने वाला छात्र आत्महत्या करता है बेरोजगारी से परेशान 24 वर्षीय छात्रा आत्महत्या करती है एक जिन्दा दिल IPS अधिकारी घरेलु झगडे से परेशान हो आत्महत्या जैसा कदंम उठाता है । ऐसे कई सारे मामले सामने आते है मनोवैज्ञानिक से लेकर मोटिवेशनल स्पीकर तक अलग अलग पक्ष रखते है लेकिन वास्तविक कारण कौन बताएगा परिवार के लोग ,मित्र या वो खुद जिसने आत्महत्या की है| मेरा मानना है कि गणित का अध्यापक गणित अच्छी तभी पढाता है जब वो उसका कई मर्तबा पढता और पढाता है|पंडित और वैध भी और डॉक्टर भी जब प्रतिदिन उस प्रोफेसन में रहते हुए सामना करते है तो उन्हें नकारात्मक व् सकारात्मक कहानी दोनों पता होती है ऐसे ही अगर या करने वाला बच जाये तो वह यह बता सकता है की क्या सोच कर उसने यह कदम उठाया ।
विश्व स्वास्थ संगठन की रिपोर्ट के अनुसार 30 करोड़ लोग पूरी दुनिया में अवसाद से पीड़ित है और 18% प्रतिवर्ष की दर से बढ़ रहे है । पहले आर्थिक तंगी आत्महत्या का प्रमुख कारण होता था लेकिन आज के समय मे युवा वर्ग जो समझदार है तरक्की कर रहा है और जिसके लिए लोग तरसते है वो सब भी उसके पास होता है लेकिन फिर भी वह आत्महत्या जैसे कदम उठा रहें हैं,कुछ मोटिवेशनल स्पीकर जिन्होंने लोगों की राह आसान की मंच से स्पीच दी  । एक दिन अवसाद ने उनको भी घेर लिया और आत्महत्या जैसा कदम उन्होंने भी उठाया ऐसा क्यों? शायद यह सवाल ही है जो आत्महत्या करने वाले लोंगो के साथ ही दफ़न हो जाता है ।

एक 24 वर्षीय युवती प्रतियोगी परीक्षाओं में असफल होती है और उसे बेरोजगारी का डर सताता है और वह दीवार पर सुसाइड नोट लिखकर फंदे पर झूल जाती है क्या ऐसा हो सकता है कि आप 24 साल की उम्र में हार मान लें | एक आदिवाशी परिवार की आर्थिक तंगी के हालात ऐसे थे की लड़के की दादी ने आत्महत्या कर ली और कुछ दिनों बाद उसके चाचा ने भी और कुछ महीनो बाद परिवार और दो सदस्यों ने आत्महत्या की राह चुनी उस लड़के के परिवार के चार लोग आर्थिक तंगी के चलते हार मानकर जीवन लीला समाप्त कर चुके थे लड़के के माता-पिता कुछ चीज़ो को बेच कर उस लड़के को पढ़ाते है लड़का आईएस बनना चाहता था और वो दो दर्जन से ज्यादा प्रतियोगी परीक्षाओं में एक, डेढ़ और दो नंबर से फेल हो जाता था लेकिन हार नहीं मानी और लड़ा उस जीवन से जो उसे जीने  के लिए मिला था और उसने जिया और ग्राम सेवक की नौकरी में चयनित भी हुआ |अपने माता-पिता जो बूढ़े हो चुके थे उनका सहारा बना ऐसा सख्स जो अपने ही परिवार में आर्थिक तंगी से चार-चार आत्महत्याएं देख चुका हो और खुद उन हालातों से संघर्ष करते हुयें आगे बढ़ा और दो दर्जन से ज्यादा परीक्षाओं में असफल भी हुआ उसके लिए तो प्रतिदिन आत्महत्या के द्वार खुले थे लेकिन उसने अपने जीवन को चुना पर निराश नहीं हुआ |
एक मुख्य कारण कि ईस्वर ने हमें जो दिया जीने के लिए और हमने फोकस किया उस पर जो हमें मिला नहीं ।आज दुनिया भर में 33% से ज्यादा लोग अपनी नौकरी से संतुष्ट नहीं है और 81% लोग अपने कार्य क्षेत्र को और निजी जिन्दगी के बीच संतुलन न बैठा पाने के कारण परेशान है दूसरा मुख्य कारण आत्महत्या करने का जो प्रमुखता से उभर कर आता है और लोग उस पर ध्यान नहीं दे पाते वह उनका लाइफ स्टाइल और उनका वास्तविक स्टाइल कहने का अर्थ मनुष्य का दोहरा चरित्र जिसमे वो जीता है और वही चरित्र एक दिन उनकी जान ले लेता है और वास्तविक चरित्र की हत्या कर देता है|

जैसे जैसे हम विकास कर रहे है वैसे ही हम एक कदम विनाश की और बड़ा रहे है | आज इंटरनेट पर हर तरह की सामग्री उपलब्ध है जैसे आत्महत्या करना बम्ब  बनाना खाने से लेकर आध्यात्मिक ज्ञान तक |  आज का युवा का दिमाग सिर्फ गलत दिशा की और पहले कदम बढ़ाता है | साथ ही आज कल का जीवन एकाकी हो गया है एकल परिवार प्रथा फ्लैट्स का रहन सहन और दुसरो से बेहतर दिखने की लालसा हमें अपनों से और अपने आप से दूऱ करती जा रही है क्योंकि दिखावे में हम अपने वास्तविक चरित्र को भूल जाते है | अच्छे कपडे पहनना  अच्छी जगहों पर घूमना और बच्चो को अच्छे से अच्छे स्कूल में पढ़ाना , कही न कही हमें आर्थिक रूप से परेशां करने लगता है और हम अपने साथ हो रही समस्याओ में यु घिरते जाते है की हम अपनों से दूऱ हो जाते है |
घर में दोनों पति और पत्नी का नौकरी करना और व्यस्त  दिनचर्या, एक ही घर में रहते हुए हम हफ्ते में एक आध बार ही बातचीत कर पाते है | कहने को तो हमारे पास सबकुछ होता है दिखने में भी सब कुछ लेकिन वो सब काल्पनिक होता है और जब लोगो को उसके वास्तविक चरित्र के बारे में पता चलता है तो वो टूट जाता है | असल वो जो बाहर की लाइफ स्टाइल में लोगो को दिखा रहा था वो तो वो था ही नहीं वो तो कोई और ही था | 
एक आई पी इस अधिकारी जो तेज़ तर्रार है दुसरो के लिए मिलनसार भी है जिसके नीचें  काम करने वाले कर्मचारी उसकी एक आवाज़ में जी सॉब करके हाज़िर हो जाते है, जहा सड़क या चौराहे पर खड़े हो वह रुतबा  और मान सम्मान भी मिल रहा है और अपने कार्यो के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियो से भी सम्मान पाता है | एक चरित्र तो यह हो गया दूसरा चरित्र की जब वह घर जाता है तो निजी जिंदगी जिसमे पारिवारिक झगडे और अशांति घर में लड़ाई और कलह !जहा बाहर लोग उसकी बात सुनते है वही घर पर उसकी कोई  नहीं सुनता |  जहा वो पला पढ़ा बड़ा हुआ जिन्होंने उसे यहाँ तक पहुंचाया उस माँ से बात नहीं कर सकता ,लेकिन दूसरे चरित्र में वो दुसरो से हंस  कर और अच्छे से मिलता है ऐसा इंसान जब अकेले बैठता है तब सोचता है की मैं हु क्या और अपने दोनों चरित्र को देखता है और सोचता है और काल्पनिक चरित्र उस पर हावी होता है और नकारात्मकता उसे घेर लेती है और वह नकारात्मकता के गहरे सागर में डूबने लगता है लाख कोशिशों के बाद भी वह बाहर नहीं निकल पाता नकारात्मकता के सागर में उसे दूर दूर तक कोई अपनां नहीं दिखाई देता जो उसे उस सागर से बाहर  निकल ले और धीरे धीरे उस नकारत्मकता के सागर की गहराई में वो ऐसे डूब जाता है की अगर वो अब खुद भी चाहे तो बाहर  नहीं  निकल सकता | ऑफिस से लेकर घर तक और सड़क से लेकर अपने दिल तक उसे हर जगह नकारात्मकता ही दिखाई देती है और एक दिन वह व्यक्ति अपने दोहरे चरित्र की हत्या कर देता है जिसे लोग आत्महत्या कहते है|

दुनिया भर में एक तिहाई लोग हाइपर टेंशन की बीमारी से ग्रसित है दस करोड़ लोग अनिद्रा की बीमारी के कारन परेशां है कारन जिंदगी की भाग दौड़ में हम दुसरो से बेहतर कैसे दिखे और कैसे उनसे आगे निकल सके और कैसे अपने अधूरे शौक पुरे करे और उच्च वर्ग में शामिल हो जाए | यही सोच उन्हें रात दिन  सताती है और उन्हें सोने नहीं देती और इसी उधेड़ बुन  में सुबह हो जाती है  और एक असफलता  सपनो को तोड़ देती है और वो अपने को हारा  हुआ मान लेता है | लोग उस  पर हसेंगे ये सोचकर वो अपने को अकेला कर लेता है|  ये वही लोग और समाज होता है जो किसी के सुख दुःख में पूछता नहीं है और इंसान उस समाज और लोगो की सोच कर अकेला समझने लगता है | 
वर्तमान में सोशल मीडिया में फोटो शेयरिंग की तस्वीरें अपने को बेहतर दिखाने  की होड़ मची है विभिन्न स्थानों पर घूमने जाना और  फोटो शेयर  करना और दुसरो को दिखाना की देखो हम अपनी इस काल्पनिक दुनिया में कैसे एंजोय कर रहे है | जबकि वो एक छोटे से घर में रह रहे होते है उनकी असल जिंदगी जैसे वो सोशल मीडिया में दिखा रहे थे वैसी  नहीं थी|  कही घूमने जाने के लिए पैसे उधार  लेते है या एडवांस या फिर कहीं से और इंतज़ाम करतें  है और बाद में आर्थिक संकट उन्हें घेर लेता है | यह संकट पति पत्नी की कई बार झगड़े की वजह भी बन जाता है और एकाकी जीवन पहले से ही जी रहे थे अब कौन हो जिससे हम अपनी बाते कहे क्योंकि सोशल मीडिया में तो हम आज भी राजा दिखा रहे है लेकिन असल में वैसा है ही नहीं | 
मोबाइल फ़ोन लेकर एक ही घर में चार लोग घंटो अकेले बैठे रहते है एक ही घर में रहते हुए भी सभी वहां  पर नहीं होते, सभी अपनी काल्पनिक दुनिया में गोते लगा रहे होते है  और जब हकीकत उन्हें दिखती है तो डिप्रेशन उन्हें घेर लेता है | और जब उनके खर्चे और आवश्यकताएं पूरी नहीं होती तो आत्महत्या दोहरे चरित्र की !
अत्महत्या या डिप्रेशन से कैसे बचा जाए ये बड़ा सवाल है नित्य ऐसे मामले प्रकाश में आ रहे है जहा छोटे से बच्चे माँ की डांट  से और बड़े आर्थिक तंगी और बेरोजगारी की वजह से आत्महत्या कर रहे है | 
डिप्रेशन हमें घेर न पाए इसके लिए हमें हमेशा एक ऐसे दोस्त को अपने पास रख़ना  चाहिए जिससे हम अपनेँ  दिल की हर एक बात कर सके और बता सके |
डिप्रेशन से बचने का सबसे सफल काम यह है की हम जब भी किसी को कुछ कह न पाए जैसे अपने से बड़े आपको डांटते है तो आप चुपचाप सुन ते है लेकिन कुछ कह नहीं सकते गुस्सा ज्यादा आता है लेकिन दिखा नहीं सकते और कही न कही हम अंदर ही अंदर सोचने लगते है  | 
ऐसे में सबसें सफल इलाज है जो हम खुद कर सकते है की हम एक कागज़ और पेन ले और अपने  से बड़ो से जो भी कुछ कह सकना चाहते थे सब पूरा गुस्सा उस पर लिख डालिये सच  मानिये आपका गुस्सा और डिप्रेशन आधा हो जायेगा और उस कागज़ को जला दीजिये अपनी हर एक बात को ईश्वर से से  बता दीजिये | 
कभी भी अपने आप को अकेला  न होने दे न ही ऐसा सोचे की आप अकेले है और आप की कोई नहीं सुनता क्योंकि बात करने से ही बात बनती है | 
क्योंकि जब हम ऐसा सोचते है तो नकारात्मक ऊर्जा हमें घेर लेती है और हम अवसाद में चले जाते है  | जिंदगी को हमेशा जीत कर जिए और मौत को हमेशा हराकर  मारें | 
क्योंकि जो चला जाता है उसे अपनों के खोने का खुद मालूम ही नहीं होता दुःख तो उसे होता है जिसका अपना  चला जाता है उस पिता से पूछो जिसके कंधे पर बेटे की अर्थी निकलती है उस माँ से पूछो जिस बेटे को उसने पाल पोष  कर बड़ा किया और वो उसकी आँखों के सामने ही चला गया | अब  उनके पास जीने के लिए बचा ही क्या जिसको लेकर घर बनाया सपने संजोये अब वो हो नहीं तोई क्या जीए | 
ज़िन्दगी मिली है जीने को 
तू क्यों चुनता है मौत को 
जिस माँ ने जन्म दिया 
आगे बडकर सपने उसके पुरे करने को 
क्यों छोड़ गया तू उसको अधमरा जीने को ।

यह लेख आपको कैसा लगा कमेन्ट जरूर करे।
आपका
पंडित आशीष त्रिपाठी ।

Posted By KanpurpatrikaWednesday, September 12, 2018

Friday, September 7, 2018

Filled under:

कल श्रावण कृष्‍ण चौदस है। सभी क्‍लेष दूर होना और इच्‍छापुर्ती क लिए महत्‍वपूर्ण मंत्र दे रहा हूँ ।
ओम नमो गोयम्‍मस्‍स अख्खिन महाण्‍णस्‍स लब्‍धी संपन्‍नस्‍स भगवान भाष्‍करीं -हीं श्रीं वृध्‍दय वृध्‍दय अणय अणय मम सर्व अरिष्‍ट निवारय निवारय मम सर्व कार्य सिध्‍दम कुरु कुरु स्‍वाहा । ओम श्री गौतम स्‍वामी नमो नम:
यह मंत्र कल शुरु करे और जब आप को समय मिले तब इसका पठण किजीये ।

विजयानंद पाटील, माताराणी कामाख्‍यादेवी योनीपूजक भक्‍त, अर्धनारीनटश्‍वर स्‍वरुप, श्री वेताळमहाराज सुपुत्र, श्रीमद उच्छिष्‍ठमहागणपतीतथा श्रीमद उच्छिष्‍ठचांडालिनी मातंगी, सभी देव देवता पीरपैगंबर हजरतसिध्‍द

Posted By KanpurpatrikaFriday, September 07, 2018

Tuesday, September 4, 2018

शमशान की धरती से पूछो

Filled under:

।। शमशान की धरती से पूछो ।।

दिल में कितना दर्द छुपा है मुस्कुराते हुए चेहरे से पूछो
सुकून की रोटी कैसे खाता मजदूर उसके बाजू से पूछो
बेटियों को कैसे पाला है उस मां के हाथों से पूछो कैसे बेदर्द नजरें नोचती है जिस्म को अकेले में उस लड़की से पूछो
कैसे बिना दाग  विदा किया लड़की को उस बाप के कलेजे से पूछो
किसको गिराते हैं और किसको उठाते हैं यह समाज के ठेकेदारों से सीखो
कैसे चलते चलते  जिंदगी राख बनती है उस शमशान की धरती से पूछो ।

Posted By KanpurpatrikaTuesday, September 04, 2018

Sunday, September 2, 2018

RAHU KETU and MUSLIM CONNECTION

Filled under:

RAHU KETU and MUSLIM CONNECTION

Today I will show an interesting role of Rahu and Ketu with muslim connection.

First of alI  I will give you some examples

1.  Shri Raj kapur was in madly love with Nargis ji. Raj kapur has Cancer lagna with Moon and Rahu in it. Ketu is in 7th house.  (Moon with Rahu and Ketu in 7th created madly  love with muslim co-star.)

2.  Sharmila Tagore married to famous cricketer Mansur ali khan Pataudi. Sharmila ji is Leo lagna and lord of 7th house Saturn is with close Ketu. (Strong connection of Ketu with 7th lord created this inter religeon marriage )

3.  Amrita singh married to Saif ali khan. She has Moon Rahu close connection.

4. Film artist Sanjay dutt got 2nd marriage with muslim girl. Rahu in 11th house aspecting 7th house. ( 11th house Rahu or Ketu creates long term relation with muslim girl or boy )

5  Film producer Mahesh Bhatt married 2 time. Both time muslim wives. Ketu in 11th aspecting 7th house too ( Ketu in 11th creates long term relation with Muslim boy or girl.)

6. Famous TV  artist Ratna Pathak married to Nasiruddin Shah. She has Saturn Venus Ketu in 7th house

7. Film artist Hritik Roshan married to the daughter of Sanjay khan. His 7th lord Mercury is in close conjuction of Rahu ( muslim connection )

8. Film artist Aditya pancholi married to zarina wahab. Rahu in his 7th house ! Muslim connection.

9. Film artist Ayesha Takia married with a muslim guy. Moon Rahu close so muslim connection.

10. Congress MP Manoj Tiwari married with muslim girl. Moon with Rahu and 7th lord with Ketu !

11. Famous old Musician Anil Biswas had a muslim wife. His 7th lord Mars in close conjuction with Ketu !

These are some famous celebrity examples. Now I will show you some personal experience of my practice.

In past I was used to visit Surat for consultation. Once a 30 year old girl came to me to show her chart. She was married. Her lagna was 7 degree Líbra with close Rahu at 8 degree and ketu in 7th.  I just asked her any Muslim bf in your life today or in past ? She was shocked. She accepted that she had a muslim bf and that bf was the real father of her present child. But nobody knows this secret.

My one friend has Vírgo lagna 21 degree with  Ketu  at 22 degree and Rahu in 7th.  He was in love with a muslim girl  for 4 years but could not marry due to parents objection.

One day one client had come to show the chart of his daughter. He was worried for her. The girl had Moon Ketu in 7th house in close conjuction. I just asked whether anybody in her life who is not hindu ? He surprisingly answered that she was in love with her office colleague  who was muslim. Though he is a gentleman but we cant accept this marriage.  I told that this is her destiny or past life connection. I dont think she will obey your advice. She is in madly love.... And after 2 month I heard that she married to that guy !!

I have more than 20 such practicle examples where Rahu Ketu has played a big role to bring muslim in  contact, may be as bf, gf wife or husband through 7th house, 11th house or  Moon connection. (11th house is for long term relationship  and Live In relation.)

I never claim that Rahu Ketu are playing this role in all charts or always create muslim connection. If not muslim then there remains some controversy in the marriage. Sometime  parents don't accept the Boy or Girl due to inter caste   and couple have no option except court marriage or to escape from the home and marry !!

What i have written here is my observation. Ratio of such incidents may be at very low percentage in society,  but whereever such different religeon or intercaste  love connections are developed Rahu or Ketu is always present in 7th or 11th  !!!

Ashwin Rawal  31.08.2018

Posted By KanpurpatrikaSunday, September 02, 2018