>>> संतान प्राप्ति के सटीक उपाय  >>> हल्दी को हल्के में ना लें♥️  >>> मूंगा रत्न पहनने के 15 चमत्कारी फायदे -   >>> अचानक धन वृद्धि मंत्र  >>> मुख्य द्वार के सामने दूसरे भवन का कोना होना द्वार दोष होता है*  >>> दक्षिण दिशा के दोष निराकरण के लिए हनुमानजी की स्थापना करना चाहिए*  >>> *गुस्सा दूर करने के उपाय*🔶🔹🔶🔹🔶🔹🔶🔹🔶  >>> सफल बना देगी विवेकानंद की ये बाते  >>> 👉वैवाहिक जीवन : दोष एवं निवारण ---  >>> समान गोत्र एक_गोत्र_में_शादी_क्यों_वर्जित_है    undefined

Thursday, February 21, 2019

पुलवामा के शहीदों को नमन

Filled under:

भारत माँ के नारों से गूंज रहा हिमालय था चौक चौराहो पर घूम रहा टोला दीवानो का था। माँ के आंचल को लपेट सोया सैनिक दीवाना था देश के लिए बलिदान दिया वो भाई हमारा था। मौत को डराकर बांधे अपने बाजुओ में जो रोशन करता नाम एक माँ का नही देश का वो । पता नही सैनिक की शहादत पर रोते है वो तो खुशनसीब है जो माँ के आँचल से लिपटे है। कौन कहता है सैनिक वीर गति को प्राप्त हुआ वो तो लाखों में था जो अपनी माँ से मिला। माना कि हम सभी देश भक्त है पर वो तो माँ की सेवा में अभी भी मस्त है। मौत भी रुककर झुककर सोचती होगी इन वीरो की माँ किस दूध से इन्हें पोसती होगी। एक ओर धरती...

Posted By KanpurpatrikaThursday, February 21, 2019