कुंडली मे ऐसे जाने सफलता और समृद्धि के योगकिसी कुण्डली में क्या संभावनाएं हैं, यह ज्योतिष में योगों से देखा जाता है। भारतीय ज्योतिष में हजारों योगों का वर्णन है जो कि ग्रह, राशि और भावों इत्यादि के मिलने से बनते हैं। हम उन सारे योगों का वर्णन न करके, सिर्फ कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों का वर्णन करेंगे जिससे हमें पता चलेगा कि जातक कितना सफल और समृद्ध होगा। सफतला, समृद्धि और खुशहाली को मैं 'संभावना' कहूंगा।किसी कुण्डली की संभावना निम्न तथ्यों से पता लगाई जा सकती है1- लग्न की शक्ति2- चन्द्र की शक्ति3- सूर्य की शक्ति4- दशम भाव की शक्ति5- योगलग्न,...