Monday, November 23, 2020

upay

Filled under:

( 1 ) सोमवार को शिव - मंदिर में जाकर दूध मिश्रित जल शिवलिंग पर चढ़ाएं तथा रूद्राक्ष की माला से ' ऊँ सोमेश्वराय नम : ' का 108 बार जप करें । साथ ही पूर्णिमा को जल में दूध मिला कर चन्द्रमा को अर्घ्य देकर व्यवसाय में उन्नति की प्रार्थना करें , तुरन्त ही असर दिखाई देगा । ( 2 ) यदि बेहद कोशिशों के बाद भी घर में पैसा नहीं रुकता है तो एक छोटा सा उपाय करें । सोमवार या शनिवार को थोड़े से गेहूं में 11 पत्ते तुलसी तथा 2 दाने केसर के डाल कर पिसवा लें । बाद में इस आटे को पूरे आटे में मिला लें । घर में बरकत रहेगी और लक्ष्मी दिन दूना रात चौगुना बढने लगेगी । ( 3 ) घर में लक्ष्मी के स्थाई वास के लिए एक लोहे के बर्तन में जल , चीनी , दूध व घी मिला लें । इसे पीपल के पेड़ की छाया के नीचे खड़े होकर पीपल की जड़ में डाले । इससे घर में लक्ष्मी का स्थाई वास होता है । ( 4 ) घर में सुख - समृद्धि लाने के लिए एक मिट्टी के सुंदर से बर्तन में कुछ सोने - चांदी के सिक्के लाल कपड़े में बांधकर रखें । इसके बाद बर्तन को गेहूं या चावल के भर कर घर के वायव्य ( उत्तर - पश्चिम ) कोने में रख दें । ऐसा करने से घर में धन का कभी कोई अभाव नहीं रहेगा ।

5,विवाह बाधा दूर करने के उपाय 
यदि कन्या की शादी में कोई बाधा आ रही हो तो पूजा वाले 5 नारियल लें ! भगवान शिव की मूर्ती या फोटो के आगे रख कर “ऊं श्रीं वर प्रदाय श्री नमः” मंत्र का पांच माला जाप करें, फिर वो पांचों नारियल शिव जी के मंदिर में चढा दें ! विवाह की बाधायें अपने आप दूर होती जांयगी !

6 शिक्षा में बाधा दूर करने के उपाय
कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी के दिन शंखपुष्पी के पौधे को निमंत्रण दे आयें उसके बाद हस्त नक्षत्र को उस पौधे की जड़ घर लाकर कूट-पीस कर गोली बनाकर रख लें, जब श्रावण मास आये उसमें जिस दिन श्रवण नक्षत्र पड़े उस दिन यह गोली जिस बालक या व्यक्ति को गो-दुग्ध को खिला दी जाये तो उस व्यक्ति के विद्या में उत्पन्न समस्त बाधाएं दूर हो जाएंगी।

7- अचानक बीमारी में लाभकारी यह उपाय-- एक लोटे में जल ले कर उसमे एक मुठी सबूत धनिया डालकर पीड़ित व्यक्ति के चारो और 6 बार सीधे घुमा कर घर से बाहर किसी एकांत जगह पर डाल दे पीड़ित व्यक्ति को आराम मिल जायेगा । पीड़ित व्यक्ति अगर घर से दूर है तो जिस दिशा में वह है उस दिशा में ही जा कर जल को गिरा देवे ।
8 : कर्ज से उबरने के  उपाय 
यदि व्यक्ति पर अत्यन्त भारी कर्जा हो जाए , आर्थिक परेशानियां आए - दिन दुखी करने लगे । तब गणेशजी की पूजा करने के बाद गणेश कुबेर मंत्र का नियमित रूप से जाप करने से व्यक्ति का कर्जा उतारना शुरू हो जाता है तथा धन के नए स्रोत प्राप्त होते हैं जिनसे व्यक्ति का भाग्य चमक उठता है । मंत्र इस प्रकार है ॐ नमो गणपतये कुबेर येकद्रिको फट् स्वाहा।
। 
धन समृधि के अचूक टोटके
1  यदि आप व्यवसायी हैं, पुराने उद्योग के चलते नया उद्योग आरम्भ कर रहे हों तो अपने पुराने कारखाने से कोई भी लोहे की वास्तु ला कर अपने नए उद्योग स्थल में रख दें। जिस स्थान पर इस को रखेंगे वहां पर स्वस्तिक बनाएं और वहां पर थोड़े से काले उडद रखें उसके ऊपर उस वस्तु को रख दें। ऐसा करने से नवीन उद्योग भी पुराने उद्योग की तरह सफलता पूर्वक चल पड़ता है।

2  यदि आप के कर्मचारी अक्सर छोड़कर जाते हैं तो इसको रोकने के लिये आपको यदि रास्ते में पडी हुए कोई कील मिले, यदि वह दिन शनिवार हो तो अति उत्तम है। इसे भैंस के मूत्र से धो लें। जिस जगह के कर्मचारी ज्यादा छोड़ कर जाते हैं। वहां पर इस कील को गाद दें इस के फलस्वरूप कर्मचारी स्थिर हो जायेंगे। इस बात का भी ध्यान रखें कि आपके कर्मचारी इस प्रकार अपना काम करें कि काम करते समय उनका मुख पूर्व या उत्तर की ओर रहे।

3  यदि धन की कमी हो या किसी का धन कहीं अटक गया हो तो शुक्ल पक्ष के गुरूवार से अपने माथे पर केसर एवं चन्दन का तिलक लगाना आरम्भ कर दें। प्रत्येक गुरूवार को रामदरबार के सामने दण्डवत प्रणाम कर मनोकामना करें, कार्य सफल हो जाएगा।

4  यदि धन टिकता नहीं है तो प्रत्येक शनिवार को काले कुत्ते को तेल से चुपड़ी रोटी खिलाएं। रोटी खिलाने के पश्चात मनोकामना करें। ऐसा प्रत्येक शनिवार को करने से धन टिकता है।

5  आर्थिक कष्टों से निपटने के लिये किसी भी मन्दिर में सिद्ध मूहर्त में केले के दो पौधे (नर एवं मादा) लगाएं तथा इन्हें नियमित सीचें। जब यह फल देने लग जाए तो समझो आपके आर्थिक कष्ट दूर होने वाले हैं।

6  अचानक धन प्राप्ति के लिये पांच गोमती चक्र ले कर लाल वस्त्र में बाँध कर अपनी दुकान की चौखट पर बाँध दें। यह कार्य शुक्रवार के दिन शुभ मूहर्त में करें।

7  दीपावली की संध्या को अशोक वृक्ष की पूजा करें ओर उस वृक्ष के नीचे दीपक जलाएं। दूज के दिन उसी पूजित वृक्ष की जड़ का एक हिस्सा अपने पास रखें। धनागमन होगा।

8  घर में या कार्यालय में 6 मोर पंख रखें इससे आपके घर व कार्यालय पर किसी की नजर नहीं लगेगी।

9  सूर्यास्त के समय आधा किलो गाय के कच्चे दूध में 9 बूँदें शहद की डाल दें। स्नान करने के पश्चात अपने मकान की छ्त से आरम्भ कर मकान के प्रत्येक कमरे व भाग में इस दूध के छीटें लगाएं। ध्यान रहे कि घर का कुछ भी हिस्सा न बचे। अब इस में बचे हुए दूध को अपने मुख्यद्वार के सामने धार देते हुए गिरा दें। ऐसा 21 दिन तक लगातार करें। छीटें डालते समय जिस देवी देवता को आप मानते हों उससे मन ही मन अपने आर्थिक कष्टों, प्रमोशन आदि की कामना करते रहें।

10  घर या दुकान के दरवाजे पर सफ़ेद सरसों रखने से दुकान में बिक्री करते है।

11  किसी भी शुभ तिथि एवं वार वाले इन दिन यदि ज्येष्ठ नक्षत्र हो तो जामुन की जड़ निकाल कर लायें। इसे आप अपने पास रखें। आपको राज्य सम्मान मिलेगा।

12  यदि आप का धन कहीं फंसा हुआ (रुका हुआ) है तो इसको निकलवाने के लिये रोजाना लाल मिर्च के ग्यारह बीज जलपात्र में डालकर सूर्य को अर्ध्य दें। ॐ सूर्याय नमः कहते हुए अपने रुके धन की प्राप्ति की प्रार्थना करें।

13  यदि आप व्यापार के लिये बाहर जा रहे हैं तथा एक नीबों ले कर उस पर चार लौंग गाड़ दें। तथा ॐ श्री हनुमते नमः का 21 बार जप करके इस नींबू को अपने साथ ले जाएँ, व्यापार में सफलता मिलेगी।

14  गेहूं पिसवाते समय उसमें 11 पत्ते तुलसी और थोड़ा सा केसर डाल कर पिसवा लें। इसको पिसवाने से पूर्व इसमें से एक मुट्ठी मिश्रण को एक रात्रि के लिये किसी मन्दिर में रख दें। उसे अगले दिन वहां से वापस लाकर इस मिश्रण में मिला दें। इसके पश्चात ही सम्पूर्ण मिश्रण को पिसवाएं। ऐसा जब भी आप आटा पिसवाने को जाएं उससे एक दिन पूर्व करें। ऐसा करने से घर में बरकत रहेगी।

15  कारोबार में उन्नति के लिये एक टोटका यह है, किसी भी शुक्ल पक्ष की शुक्रवार को सवा किलो काले चने भिगो दें। इसे अगले दिन सरसों के तेल में बना लें इसके अब तीन हिस्से कर लें। एक हिस्सा शनिवार को ही घोड़े या भैंस को खिला दें, एक हिस्सा किसी कोढी या अंग विहीन भिकारी को दे आये तथा एक हिस्सा अपने सिर से उलटा फेर कर इसे एक दोने में रख कर किसी चौराहे पर रख दें ऐसा प्रयोग 40 शनिवार को करें।

16  एक मिटटी का बना शेर बुधवार को दुर्गा माता के आगे चढाने से सब कार्य पूर्ण हो जाते हैं।

17  व्यापार में वृद्धि के लिये एक और टोटका है। एक पीपल का पत्ता शनिवार को तोड़ कर घर ले आयें। उसे गंगा जल से अच्छी तरह धो लें। इसको 21 बार गायत्री मंत्र से अभिमंत्रित कर इसे अपने कैश बाक्स में रखें। ऐसा हर शनिवार को करें। नया पत्ता रखने पर पुराना पत्ता वहां से हटा लें। इस जल में बहा दें या पीपल पर चढ़ा दें।

18  बिक्री बढाने के लिये 11 गुरूवार को अपने व्यापार स्थल के मुख्य द्वार पर हल्दी से स्वस्तिक बना लें। इस पर थोड़ी चने की दाल एवं गुड रख दें। अगले सप्ताह इस सामग्री को वहां से हटा कर किसी मन्दिर में चढ़ा दें।

19  अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिये शुक्ल पक्ष के शुक्रवार को हरे हकीम की 54 नागों की एक माला लक्ष्मी जी को चढ़ाएं।

20  बेरोजगार को रोजगार पाने के लिये प्रत्येक बुधवार को गणेश जी को मूंगा के लड्डू चढाने चाहिए। उस दिन व्रत भी रखें। शीघ्र ही रोजगार प्राप्त होगा।

21  नौकरी प्राप्ति के लिये एक बारहमुखी रुद्राक्ष को अभिमंत्रित कर गले में धारण करें।


जीवन में सुख शान्ति के उपाय

1. कन्या के सुखी विवाहिक जीवन के लिए विवाह के पश्चात् जब कन्या की विदाई होने वाली हो तो किसी पीले रंग के धातु के लोटे में गंगाजल लेकर,उसमें थोडी सी पिसी हल्दी मिलाएं फिर एक तांबे का सिक्का उस लोटे में डालकर कन्या के ऊपर से 7 बार उतार कर उसके आगे गिरा दें, कन्या का विवाहिक जीवन सुखमय रहेगा ।

2. यदि कन्या विवाह के चार दिन पूर्व साबुत हल्दी की ७ गांठे, पीतल के ३ सिक्के, थोडा सा केसर, गुड और चने की दाल इन सबको एक पीले वस्त्र में बाँधकर अपनी ससुराल की दिशा में उछाल दे तो उसको अपने पति और ससुराल के अन्य सभी सदस्यों का सदैव भरपूर प्यार मिलेगा।पं रवि शर्मा

3. यदि कोई कन्या विदाई के बाद अपने ससुराल में प्रवेश करने से पहले चुपचाप मेहंदी में मिले हुए साबुत उडद गिरा दे और फिर प्रवेश करे तो उसका दाम्पत्य जीवन सदा सुखमय रहेगा , उसकी अपने पति और ससुराल के अन्य सदस्यों से सदैव अच्छे सम्बन्ध बने रहेंगे 

4. घर में रोज या सप्ताह में एक बार नमक मिले पानी का पोछा अवश्य लगवाये ।पं रवि शर्मा

5. यदि घर में पत्नी अपने हाथों में कम से कम २ सोने की या पीली चूड़ी पहने तो भी दाम्पत्य जीवन में प्रेम और घर में सुख बना रहता है ।पं रवि शर्मा

6. जहाँ तक संभव हो मंगलवार , ब्रहस्पतिवार और शनिवार को घर का कोई भी सदस्य न तो नाखून, बाल काटें , और ना ही शेव बनाये , इसके अतिरिक्त ब्रहस्पतिवार और शनिवार को घर में कपडे भी ना धोएं , नहाते हुए सर को गीला ना करें और बालों में तेल भी कतई ना लगायें 

7. यदि व्यक्ति सुबह नाश्ते में पत्नी या माँ के द्वारा केसर मिश्रित दूध का सेवन करें और काम में जाते समय नियमपूर्वक उनके हाथ से जबान में केसर लगाये और थोड़ी सी चीनी खाए तो घर में सदैव सुख शांति और आर्थिक सम्रद्धि बनी रहती है 

8. यदि घर में क्लेश रहता है घर के सदस्यों में मतभेद रहते है तो घर में आटा शनिवार को ही पिसवाएं या खरीदे और साथ ही १०० ग्राम पिसे काले चने भी लें जो उस आटे में मिला दें जल्दी ही स्थिति में सुधार होते हुए देखेंगे ;

9. जब भी घर में खाने पीने की कोई वास्तु (मिठाई , फल आदि ) आयें तो सबसे पहले भगवान को भोग लगायें फिर घर के बड़े बुजुर्गो और बच्चों को देकर ही पति पत्नी उस वस्तु का सेवन करें , यह बहुत ही चमत्कारी और परखा हुआ उपाय है बुजुर्गो के आशीषों और बच्चों के खुशियों से घर में सर्वत्र हर्ष , शुभता का वातावरण बनेगा और उस घर में कभी भी अन्न और धन की कमी नहीं रहेगी ।

10. यदि घर में पति पत्नी में मतभेद होते है तो 11 गोमती चक्रों को लाल रंग की सिंदूर की डिब्बी में रखकर घर में रखें तो उनके बीच के सभी प्रकार के क्लेश दूर हो जाएंगे।**पं रवि शर्मा


Posted By KanpurpatrikaMonday, November 23, 2020

❖▩ஜआज का पंचांग,25 नवम्बर 2020, बुधवार, ❖▩ஜ

Filled under:


❖▩ஜआज का पंचांग,25 नवम्बर 2020, बुधवार, ❖▩ஜ

🌞🛕 *जय रामजी की*🛕🌞 

 🏹 *जय माँ जगदम्ब भवानी*🏹

       *🐀🐘जय श्री गणेश🐘🐀*
       ▩ஜआज का पंचांग ۩۞۩ஜ

25 नवम्बर 2020, बुधवार, विक्रमी सम्वत 2077, शाका 1942, कार्तिक मास, शुक्ल पक्ष, मार्गशीर्ष मास की प्रविष्टा 11, दक्षिणायन, दक्षिणगोल, हेमन्त ऋतु, तिथि एकादशी, नक्षत्र उत्तराभाद्रपद रात्रि 6:20 तक तदनन्तर रेवती, सूर्योदय 6:17am, सूर्यास्त 5:21pm, राहुकाल दोपहर 12:00 से 1:30,हरिप्रबोधिनी एकादशी व्रत (स्मार्त), तुलसी विवाह, भीष्म पंचक प्रारम्भ, चातुर्मास्य व्रत-नियमादि समाप्त, गंडमूल विचार रात्रि 6:20 से

         🌞🛕 *राशिफल*🛕🌞 

🐏 *मेष (Aries):*आपके जीवन में काफी बदलाव आ सकता है। नयी चुनौतियों के लिये तैयार रहें। अपने आत्मसम्मान का ध्यान रखें। मौसम में बदलाव के कारण सिरदर्द की समस्या हो सकती है। किसी जरूरतमन्द की सहायता करेंगे। नकारात्मक विचारों से दूर रहें।

🐂 *वृषभ (Tauras):* जीवनसाथी को कोई उपहार दे सकते हैं। रोगियों के स्वास्थ्य में सुधार होगा। कारोबार में लाभ बढ़ेगा। नया व्यापार शुरू करने के लिये बेहतरीन दिन है। आत्मविश्वास के बलबूते कठिन कार्यों को आसानी से पूरा कर लेंगे।

👭 *मिथुन (Gemini):* कंसल्टेंसी और अध्यापन से जुड़े करियर में लाभ प्राप्त होगा। प्रणय सम्बन्धों को विशेष महत्व देंगे। बड़ों को मान-सम्मान दें। विद्यार्थियों के लिये समय बहुत ही बेहतरीन रहने वाला है। लम्बी यात्रा के लिये जाने का विचार बनेगा। सामाजिक संस्थानों से जुड़ सकते हैं।

🦀 *कर्क (Cancer):*परिवार में खुशहाली रहेगी। धन की चिन्ता दूर होगी। माता-पिता का आशीर्वाद ले कर ही काम करें। कार्यक्षेत्र में आपका फोकस अच्छा रहेगा। नये करियर का चुनाव करना कठिन होगा। सोच-समझकर ही नया काम शुरू करें।

🦁 *सिंह (Leo):*बहस और टकराव की स्थिति बन सकती है। आपके प्रदर्शन पर लोग नजर रखेंगे। आवश्यक दस्तावेजों को हमेशा तैयार रखें। गलत निर्णयों के कारण आपकी आलोचना होगी। यूरिक एसिड से जुड़ी कोई समस्या बढ़ सकती है।

👧🏻 *कन्या (Virgo):*आपकी सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि होगी। कार्यक्षेत्र में आपका वर्चस्व बढ़ेगा। लोगों को सही सलाह दें। शाम के बाद घर में स्वादिष्ट पकवान का आनन्द लेंगे। जीवनसाथी आपके प्रति आकर्षित रहेगा और आपकी काफी प्रशंसा भी करेगा। कारोबार में

⚖ *तुला (Libra):*समाज में आपका रसूख और मान-सम्मान बढ़ेगा। किसी बड़ी कम्पनी से जॉब के ऑफर मिल सकते हैं। सोचे हुए कार्य पूरे होने से आर्थिक समस्या दूर होगी। अपनी गलतियों को सुधारने की कोशिश करें। चिकित्सा पेशे से जुड़े जातकों के लिये दिन बेहद शानदार रहने वाला है।

🦂 *वृश्चिक (Scorpio):*दूसरों के भरोसे कोई भी महत्वपूर्ण कार्य न छोड़ें। करियर में बदलाव करने की सोच सकते हैं। नौकरी में अशान्ति का वातावरण रहेगा। सन्तान की सेहत का ध्यान रखें। परिवार में खर्च काफी ज्यादा बढ़ सकता है। बैंकिंग से जुड़े कार्यों में अनावश्यक देरी हो सकती है।

🏹 *धनु (Sagittarius):* अपनी समस्याओं का समाधान निकालने का प्रयास करें। लोग आपसे सहायता मांगने की चेष्ठा कर सकते हैं। लेकिन आप दूसरों के निजी मामलों में हस्तक्षेप करने से बचें। जॉब में काम का दबाव आपके ऊपर साफ देखने को मिलेगा। शाम के समय तनाव से राहत मिलेगी।

🐊 *मकर (Capricorn):*होटल और रेस्टोरेंट व्यवसाय से जुड़े लोगों को बड़ी डील मिल सकती है। बच्चों के साथ सम्बन्ध अच्छे रखने के लिये उनके साथ संवाद मजबूत करें। गृहस्थ जीवन से काफी सन्तुष्ट रहेंगे। कोर्ट कचहरी के मामले आपके पक्ष में हो सकते हैं।

⚱ *कुंभ (Aquarius)* जो लोग नये व्यवसाय से जुड़े हुए हैं उन्हें कुछ निराशा हांथ लग सकती है। अपनी कार्यशैली में कुछ बदलाव करने का प्रयास करें। दिनचर्या में बदलाव होने के कारण सिर भारी हो सकता है। अपने खर्चों को सीमित करें। भविष्य के प्रति आशान्वित रहें। स्वभाव में प्रतिद्वंदिता और ईर्ष्या के भाव उत्पन्न न होने दें।

🧜‍♀ *मीन (Pisces):*दाम्पत्य सम्बन्धों में अन्तरंगता बढ़ेगी। मैरिज गार्डन और सम्बन्धित कारोबारों में अचानक धन लाभ हो सकता है। परिवार के सदस्यों के भरोसे पर खरे उतरेंगे। विवादों का निपटारा होगा। लोगों की नकारात्मक बातों के प्रभाव में न आयें। जीवनसाथी आपका मनोबल बढ़ायेगा।

*💥🌺🚩आपका दिन शुभ हो 🚩🌺💥*

     पंडित आशीष त्रिपाठी ज्योतिषाचार्य 

    *🎊🎉🎁 आज जिनका जन्मदिवस या विवाह वर्षगांठ हैं उन सभी मित्रो को कोटिशः शुभकामनायें🎁🎊🎉*
※══❖═══▩ஜ ۩۞۩ ஜ▩═══❖══※
       *😍आपका दिन शुभ हो😍*
     *🚩जयतु जयतु हिन्दुराष्ट्रम🚩*

Posted By KanpurpatrikaMonday, November 23, 2020