
कहने को तो यह #सिल्वर #स्क्रीन है लेकिन कही न कही वह स्क्रीन #डार्क ब्लैक भी है। #सुशांत की #मौत ने जहां #बॉलीवुड में कई #दशक पहले #आत्महत्या कर जान देने वाली #दिव्या #भारती की याद दिला दी तो वही #गुलशन कुमार #हत्याकांड को फिर से ताजा कर दिया।अगर बात करे #बॉलीवुड की #सिल्वरस्क्रीन पर चमकने की तो यहां किसको चमकाना और किसको मिटाना है यह ऊपर बैठे #'आका ' तय करते है। #आशिकी फिल्म में #अनु अग्रवाल और #राहुल राय की जोड़ी ने फिल्म को #सुपर-डुपर हिट...