Monday, March 15, 2021

▩ஜआज का पंचांग ‎۩۞۩ஜ16 ‏मार्च ‎2021, ‏मंगलवार, ‏वि

Filled under:

आज का पंचांग ۩۞۩

16 मार्च 2021, मंगलवारविक्रमी सम्वत 2077, शाका 1942, फाल्गुन मासशुक्ल पक्षचैत्र मास की प्रविष्टा 3, उत्तरायणदक्षिणगोलबसन्त ऋतुतिथि तृतीयानक्षत्र अश्विनीसूर्योदय 6:41am, सूर्यास्त 6:32pm, राहुकाल अपरान्ह 3:00 से 4:30

कल: पंचक विचार सुबह 4:44 तकगण्डमूल विचार

🐏 *मेष (Aries):* आज आपमें प्रतिस्पर्धा की भावना प्रबल रहेगी। कुछ नया और विशेष करने का जुनून छाया रहेगा। धन के मामले में आपको लाभ प्राप्त होगा। लक्ष्य को ध्यान में रखकर काम करें आपको शीघ्र सफलता मिलेगी। दाम्पत्य सम्बन्धों में मधुरता बढ़ेगी।🐂 *वृषभ (Tauras):* काम का दबाव आपको मानसिक और शारीरिक दोनों ही दृष्टि से थका सकता है। कार्यक्षेत्र में आपको बहुत ज्यादा व्यस्त रहना पड़ेगा। घर के बड़े बुजुर्गों की सलाह पर विमर्श अवश्य करें। आपको अपनी मनमानी आज नहीं करनी चाहिये। उच्चाधिकारियों की डांट खानी पड़ सकती है।

👭 *मिथुन (Gemini) व्यावसायिक योजनाओं को आगे बढ़ा सकते हैं। पूँजी निवेश करके लाभ अर्जित करेंगे। अधिकतर कार्य समय से पूरे हो जायेंगे। किसी पुरानी समस्या का निराकरण होने से तनावमुक्त महसूस करेंगे। सन्तान की शिक्षा सम्बन्धी गतिविधियों में आपको लाभ मिल सकता है। नये सम्पर्कों से लाभ अर्जित करेंगे।

🦀 *कर्क (Cancer):* अपने खर्चों पर नियन्त्रण रखें। किसी महत्वपूर्ण कार्य के लिये आपको ऋण लेना पड़ सकता है। छोटी-छोटी बातों को लेकर किसी से उलझना उचित नहीं होगा। जॉब में परिवर्तन का विचार बना सकते हैं। सहयोगी कर्मचारी आपका मनोबल बढ़ायेंगे। नया ज्ञान और कला सीखने को लेकर जिज्ञासुता जन्म लेगी।

🦁 *सिंह (Leo): कृषि सम्बन्धित उत्पादों और उपकरणों के व्यापार में लाभ होगा। विदेशी भूमि पर जाकर कार्य का विस्तार कर सकते हैं। मधुर व्यवहार के लोग प्रशंसा करेंगे। राजनीति से जुड़े लोगों को किसी विवादित मुद्दे को हल करना पड़ेगा। अधिकारियों से अपने सम्बन्ध अच्छे रखें।

👧🏻 *कन्या (Virgo):* वाक्पटुता के कारण आपके शत्रु बढ़ सकते हैं। आज उतना ही बोलें जितना आपके लिये आवश्यक हो। पुराने सम्बन्ध सिरदर्द बन सकते हैं। नियमों का पालन पूरी ईमानदारी से करें। वायरल इन्फेक्शन का शिकार हो सकते हैं। दूसरों की समस्या सुलझाने में आपकी भूमिका महत्वपूर्ण होगी।

⚖ *तुला (Libra):* कुछ नये तरह के काम करने में व्यस्त रहेंगे। मार्केटिंग और प्रमोशन सम्बन्धी गतिविधियों में आपको लाभ मिलेगा। प्रियजनों से शुभ समाचार सुनने को मिलेंगे। नया वाहन और वस्त्र खरीद सकते हैं। काफी दिनों बाद आपके सभी काम बनते हुए नजर आयेंगे।

🦂 *वृश्चिक (Scorpio): परिवार के साथ मिल बैठकर बातें करेंगे। सम्पत्ति में वृद्धि के योग बन रहे हैं। व्यापार में प्रगति होने की प्रबल सम्भावना है। मेहनत और आत्मविश्वास के कारण आपको सफलता मिलेगी। सत्य का साथ देते हुए आगे बढ़ें। बीमारियों से आपको राहत मिलेगी।

 

🏹 *धनु (Sagittarius):* आज महत्वपूर्ण कार्यों को समय से पूरा करने का प्रयास करेंगे। आक्रामक रवैये से आपको बचना चाहिये। धार्मिक स्थलों की यात्रा कर सकते हैं। विवाहेत्तर सम्बन्धों में ज्यादा रुचि लें। मीडिया से जुड़े लोगों को ज़िम्मेदारी निभानी पड़ेगी।

🐊 *मकर (Capricorn):* पारिवारिक विवादों को शान्त करने का प्रयास करें। कोर्ट-कचहरी के कार्यों में शानदार प्रगति होने के योग बन रहे हैं। पुलिस और सेना से जुड़े लोगों को कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा। रणनीति बनाकर काम करने से आपको लाभ प्राप्त होगा।

 

⚱ *कुंभ (Aquarius)* आत्मविश्वास और आत्मबल में वृद्धि होगी। परिजनों के साथ शॉपिंग के लिये जा सकते हैं। धार्मिक स्थल पर जाने की योजना बनायेंगे। किसी मांगलिक उत्सव की तैयारी करेंगे। अपनी योजनाओं को स्वयं ही क्रियान्वित करने का प्रयास करें। बुजुर्गों के प्रति सेवाभाव से आत्मिक प्रसन्नता होगी।

🧜‍♀ *मीन (Pisces ) *ऑफिस के काम से आपको यात्रा करनी पड़ सकती है। प्रेम सम्बन्ध और प्रगाढ़ होंगे। मंहगी वस्तुओं के क्रय-विक्रय में सावधानी रखें। नजदीकी प्रतिद्वन्द्वियों से आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। गुस्से में आकर किसी को भी अपमानित न करें। एकाग्रचित्त होकर अपने कार्यों में ध्यान दें।

*💥🌺🚩आपका दिन शुभ हो 🚩🌺💥*

     पंडित आशीष त्रिपाठी ज्योतिषाचार्य 

Posted By KanpurpatrikaMonday, March 15, 2021

गुड़हल के पौधे के चमत्कारी गुण !!

Filled under:

गुड़हल के पौधे के चमत्कारी गुण !!

गुड़हल एक खूबसूरत फूलों वाला पौधा है । इसका वनस्पतिक नाम है- हीबीस्कूस् रोजा साइनेन्सिस। 

गुड़हल का पौधा वैसे तो एक आम सा पौधा होता है। लेकिन यदि इसके गुणों को देखा जाए तो वह बहुत ही खास होते है और स्‍वास्‍थ्‍य के खजाने से भरे पड़े है। गुड़हल के फूल बहुत ही गुणकारी और लाभदायक होते हैं। इसमें हमारे स्वस्थ्य संभादित कही सारे अलग-अलग गुण होते हैं।

तो आईये जानते है क्या है, गुड़हल के फूल के फायदे:
कोलेस्ट्रॉल को करे काम:----

गुडहल की पत्ती से बनी चाय कोलेस्टेरॉल को कम करने में काफी प्रभावी है इसमें पाए जाने वाले तत्व अर्टरी में प्लैक को जमने से रोकते हैं जिससे कोलेस्टेरॉल का स्तर कम होता है। गुड़हल के फूलों में एंटी-ऑक्सीडेंट पाया जाता है जो कोलेस्ट्रॉल कम करने के साथ ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल करता है। इसके लिए इसके फूलों को गर्म पानी में उबालकर पीना फायदेमंद हो सकता है । और आप इसकी पत्तियों से बनी चाय का सेवन भी कर सकते है ।

डायबिटीज के लिए:---

डायबिटीज के लिए नियमित आप इसकी 20 से 25 पत्तियों का सेवन शुरू कर दे ये आपकी डाइबिटीज का शर्तिया इलाज है। इसका पौधा नर्सरी से आसानी से मिल जाता है और इसे आप घर में लगा सकते है।

किडनी की समस्‍या:---

गुड़हल को किडनी के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। गुडहल की पत्ती से बनी चाय को कई देशों में दवा के रूप में इस्‍तेमाल किया जाता है। किडनी के रोगी इस चाय को बिना शक्‍कर के पिए । यह किडनी की पथरी को दूर करने में भी मदद करती है।

गजब का हेयर कंडीशनर:---

गुड़हल की पत्ती और गुड़हल के फूल की पंखुड़ी से पेस्ट बनाकर उसका इस्‍तेमाल प्राकृतिक हेयर कंडीशनर के तौर पर किया जा सकता है। जब इसे शैंपू के बाद लगाया जाता है तो यह बालों के रंग को काला करता है और डैंड्रफ से भी छुटकारा दिलाता है।

छाले ठीक करने में:----

मुंह में छाले हो गए है तो आप गुडहल के पत्ते चबाये आराम हो जाएगा। लार में वृद्धि और पाचन शक्ति को बनाने और मुँह के छालों के लिए गुडहल की 3-4 पत्तियों को चबाना चाहिए। आपको लाभ होगा।

त्‍वचा की खास देखभाल:---

गुड़हल का इस्तेमाल कॉस्मेटिक स्किन केयर में भी किया जाता है। गुड़हल की पत्ती का इस्तेमाल एंटी-सोलर एजेंट के रूप में किया जाता है। यह अल्ट्रावाइलेट रेडिएशन को सोखकर आपकी त्‍वचा को नया रंग और रूप देता है। इतना ही नहीं त्‍वचा की झुर्रियों से भी निजात दिलाने में गुड़हल का इस्‍तेमाल होता है।

घाव पर करे वार:----

गुड़हल का तेल का इस्तेमाल खुले घाव को जल्‍दी भरने में मदद करता है। इसके साथ ही कैंसर से हुए घाव पर भी गुड़हल का तेल लगाने से काफी लाभ होता है। साथ ही ये कैंसर के प्रारंभिक चरण में अगर गुड़हल का इस्‍तेमाल किया जाए तो यह उसे रोकने में मदद करता है।

एंटी एजिंग:----

गुडहल की पत्ती एंटी ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं। यह शरीर में मौजूद फ्री-रेडिकल्स को हटाता है। इससे उम्र बढ़ने की प्रक्रिया धीमी हो जाती है। कई मामलों में तो जीवन में भी वृद्धि हो जाती है। 

खुजली और जलन को रखे दूर:----

गुड़हल का फूल सूजन के साथ ही खुजली और जलन जैसी समस्याओं से भी आपको राहत दिलाता है। गुड़हल के फूल की पत्तियों को मिक्सी में अच्छे से पीस लें तथा सूजन और जलन वाले हिस्से पर लगाएं कुछ ही मिनटों में समस्या दूर हो हो सकती है ।

मासिक धर्म की समस्या:----

शरीर की कई बीमारियों से लड़ने के लिए इम्यूनिटी सिस्टम का मजबूत होना बहुत ही जरूरी है। गुडहल की पत्तियां, शरीर को उर्जा प्रदान करती हैं और इम्यूनिटी लेवल को बढ़ाती हैं। इसकी पत्तियां मेनोपॉज और मासिक धर्म में बहुत ही फायदा करती है। जिन महिलाओं को मासिक धर्म  समय पर नहीं आता उन्हें गुड़हल की पत्तियों की चाय पीनी चाहिए।

बालों को बढ़ाने में गुड़हल के फायदे:---

गुड़हल के पौधे के फूल के साथ-साथ पत्तों के भी कई फायदे हैं। गुड़हल आपके बालों के लिए अच्छा साबित होता है। बालों के लिए यह काफी लाभाकारी साबित हो सकता है। इसके लिए आपको गुड़हल के पत्तों को पीसकर उसकी लुग्दी बना लेनी चाहिए। इसके बाद धीरे-धीरे इसे अपने बालों पर लगाएं और मसाज करें। इसे लगाने के बाद कुछ घंटों के लिए इसे यूं ही छोड़ दें। बाद में केवल पानी से इस पेस्ट को धो दें। ऐसा करने से आपके बालों को पोषण मिलता है। साथ ही आपका सिर भी ठंडा रहता है। इसके अलावा गुड़हल के फूल का रस और जैतून के तेल को बराबर मात्रा में मिलकार गर्म कर लें। इसके बाद ठंडा होने पर इसे एक बोतल में छान कर इकट्ठा कर लें। इस तेल से नियमित बालों की जड़ों की मसाज करने पर यह आपको चमकीले और लंबे बाल मिलते हैं।

नींद की समस्या में गुड़हल के फूल के फायदे:--

नींद की समस्या में भी गुड़हल के फायदे देखे जाते हैं। इसके लिए आप गुड़हल के फूल लें और इन फूलों की पखुड़ियों को तोड़कर नींबू के रस में मिला लें। इसके बाद इस मिश्रण को किसी कांच के बर्तन में खुले स्थान पर रख दें। इसके कुछ घंटों के बाद इसे मसलकर छान लें। इसके बाद इसमें चीनी या मिश्री मिला लें और गुलाब जल को इसे पूरे मिश्रण में मिला लें। इस पूरे मिश्रण किसी कांच की बोतल में बंद करके दो दिन के लिए धूप में रख दें। इन दो दिनों में बीच-बीच में बोतल को हिलाते रहें। चीनी का पूरा मिश्रण में घुल जाने पर यह एक शरबत की तरह बन जाता है। इसके बाद 15 से 40 मिलीग्राम इस पेय को पीते रहने से नींद आने की समस्या में फायदा हो सकता है।

इन सभी के आलावा भी गुड़हल के फूल बहुत से अलग काम करता है। आप गुड़हल के फूल का इस्तेमाल आपकी बहुत सी स्वस्थ्य संभदित समस्याओं को दूर करने काम आ सकता हैं। आप गुड़हल के फूल को आसानी से अपने घर के गार्डन में भी उगा सकते हैं। ऐसा करने से आपको जब कही फ्रेश फूल मिल सकता है। 
*****
अनिल सुधांशु
ज्योतिषाचार्य

Posted By KanpurpatrikaMonday, March 15, 2021