मदर्स डे पर माँ का सवाल ?
कल मदर्स दे पर शिवम् की माँ बहुत खुश थी मदर्स दे पर क्या उसके एक
दिन पहले और एक दिन बाद तक उसकी ख़ुशी देखने लायक थी लेकिन झूठी खुसी और तसल्ली कब
तक टिकती है यही हुआ है शिवम् की माँ के साथ | वर्धा आशाराम में रह रही शिवम् की
माँ के साथ अन्य वृद्ध माताएं शिवम् की माँ को यही समझा रही थी की तेरा बेटा
तब भी बहुत बढ़िया है जो साल में एक बार मदर्स डे पर ही सही तेरे साथ एक दिन बिताता
तो है ,झूठ ही सही फोटो के लिए ही सही तेरे पास आता तो है | यहाँ पर तो आखिरी बार बेटा
कब आया था यह तक भी याद नहीं है |
शिवम् की माँ आँखों के आंसू...