भारत कोरोना महामारी से कम संसाधनों और बेहतर चिक्तिस्य सुविधाएं न होने पर भी विश्व के अन्य देशों के मुकाबले काफी हद तक इस महामारी को काबू करने में सफल है और यही विश्वास भी किया जा सकता है कि जल्द ही भारत प्लाज़्मा थेरैपी या वैक्सीन के जरिये इस बीमारी को समुलतः नष्ट करने में सफल हो जाएगा क्योंकिइतिहास में कई महामारीओं को भारत अपनी जीवनशैली या चिकित्सक प्रणाली से परास्त कर चुका है ऐसा ही एक गर्व करने योग्य किस्सा है सन 1710 में इंग्लैंड के डॉक्टर ऑलिवर नामक एक अंग्रेज चिकित्सक भारत आया और बंगाल में घूमा उसके बाद अपनी डायरी में उसने लिखा मैंने भारत...