
कहा गई वो सड़क.......? सड़के एक ऐसी चीज़ जो घर से निकलते ही मिल जाती हैहमारे सपनो की मंजिल तक ले जाने के लिए.....या आखिरी वक़्त में समसान घाट या कब्रिस्तानतक ले जाती है वो सड़क.....बचपन में चलना सिखाती है वो सड़क.......कभी गिर कर उठना सिखाती है ये सड़क......कभी पैदल तो कभी गाड़ी पर चलना सिखाती है ये सड़क.......कभी मौज मस्ती में तो कभी उदास पलो में साथ देती है वो सड़क...कभी बचपन में माँ की उंगलिया पकड़ कर तो कभी बुढ़ापे में लाठी पकड़ कर चलते है उस सड़क...