रत्न धारण करने का क्या है वैज्ञानिक आधारजाने रत्न पहनने का सही तरीकारत्न पहनने का सीधा असर हमारे जीवन पर पड़ता है. आइए जानते हैं रत्न पहनते समय हमे किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और क्यों.दुनिया की हर वस्तु की एक विशेष तत्त्व, रंग और तरंग की होती है, जो अलग-अलग केन्द्रों से नियंत्रित होती है. उस तत्त्व, रंग और तरंग में असंतुलन पैदा होने पर तमाम तरह की समस्याएं उत्पन्न होने लगती हैं.ज्योतिष में इस असंतुलन को दूर करने के लिए तमाम मंत्रो तथा ऋचाओं के जप की सलाह दी जाती है. इसके अलावा तत्वों तथा रंग और तरंग के आधार पर रत्न पहनने की सलाह भी दी जाती है....