Sunday, December 20, 2020

जानिए कुंडली मे नवग्रह के कारकत्‍व एवं स्‍वभाव -

Filled under:

जानिए कुंडली मे नवग्रह के कारकत्‍व एवं स्‍वभाव -

–वैदिक ज्योतिष के अनुसार  प्रत्येक कुंडली में कुछ शुभ ग्रह होते है जो अपनी अवस्था के अनुसार आपको शुभ फल देने वाल होते हैं . ये कुंडली के कारक ग्रह कहे जाते हैं.  करक ग्रह वे ग्रह होते हैं जो जिस भी स्थान से बैठते हैं और जिस भाव को भी देखते है उस भाव के फलों में वृद्धि करते हैं.

ज्योतिष में कुल 9 ग्रहों की गणना की जाती है। इनमें सूर्य, चंद्र, बृहस्पति (गुरु), शुक्र, मंगल, बुध, ‍श‍िन मुख्य ग्रह तथा राहु-केतु छाया ग्रह माने जाते हैं। इन ग्रहों में सूर्य-मंगल क्रूर ग्रह तथा शनि, राहु व केतु पाप ग्रह माने जाते हैं।

किसी भी कारक ग्रह के फल का अध्ययन करते समय हमे इस भाव का ध्यान अवस्य रखना चाहिए की वो यदि अपनी उच्च राशि मूलत्रिकोण राशि या खुद की राशि में होगा तो उसके सम्पूर्ण शुभ फल जातक को मिलेंगे यदि वो शत्रु राशि या नीच की राशि में हुआ तो उसके शुभ फल में बिलकुल न्यूनता आ जायेगी  | साथ ही ये भी देखना जरूरी है की कारक ग्रह कुंडली के किस भाव में है जैसे यदि त्रिक भाव में हुआ तो इन भावों से सम्बन्धित फल में वृद्धि कर देगा जैसे छटे भाव में हुआ तो ऋण रोग शत्रु में वृद्धि करेगा.


सूर्य 

स्‍वभाव: चौकौर, छोटा कद, गहरा लाल रंग, पुरुष, क्षत्रिय जाति, पाप ग्रह, सत्वगुण प्रधान, अग्नि तत्व, पित्त प्रकृति है।

कारकत्‍व: राजा, ज्ञानी, पिता, स्‍वर्ण, तांबा, फलदार वृक्ष, छोटे वृक्ष, गेंहू, हड्डी, सिर, नेत्र, दिमाग़ व हृदय पर अपना प्रभाव रखता है।

चन्द्र –

स्‍वभाव: गोल, स्त्री, वैश्य जाति, सौम्य ग्रह, सत्वगुण, जल तत्व, वात कफ प्रकृति है।

कारकत्‍व: सफेद रंग, माता, कलाप्रिय, सफेद वृक्ष, चांदी, मिठा, चावल, छाती, थूक, जल, फेंफड़े तथा नेत्र-ज्योति पर अपना प्रभाव रखता है।

मंगल –

स्‍वभाव: तंदुरस्‍त शरीर, चौकौर, क्रूर, आक्रामक, पुरुष, क्षत्रिय, पाप, तमोगुणी, अग्नितत्व, पित्त प्रकृति है।

कारकत्‍व: लाल रंग, भाई बहन, युद्ध, हथियार, चोर, घाव, दाल, पित्त, रक्त, मांसपेशियाँ, ऑपरेशन, कान, नाक आदि का प्रतिनिधि है।

बुध –

स्‍वभाव: दुबला शरीर, नपुंसक, वैश्य जाति, समग्रह, रजोगुणी, पृथ्वी तत्व व त्रिदोष (वात, पित्त, कफ) प्रकृति है।

कारकत्‍व: हरा रंग, चना, मामा, गणित, व्‍यापार, वायुरोग, वाक्, जीभ, तालु, स्वर, गुप्त रोग, गूंगापन, आलस्य व कोढ़ का प्रतिनिधि है।

बृहस्पति –

स्‍वभाव: भारी मोटा शरीर, पुरुष, ब्राह्मण, सौम्य, सत्वगुणी, आकाश तत्व व कफ प्रकृति है।

कारकत्‍व: पीला रंग, वेद, धर्म, भक्ति, स्‍वर्ण, ज्ञानी, गरु, चर्बी, कफ, सूजन, घर, विद्या, पुत्र, पौत्र, विवाह तथा गुर्दे का प्रतिनिधित्व करता है।

शुक्र –

स्‍वभाव: सुन्‍दर शरीर, स्त्री, ब्राह्मण, सौम्य, रजोगुणी, जल तत्व व कफ प्रकृति है।

कारकत्‍व: सफेद रंग, सुन्‍दर कपडे, सुन्‍दरता, पत्‍नी, प्रेम सम्‍बन्‍ध, वीर्य, काम-शक्ति, वैवाहिक सुख, काव्य, गान शक्ति, आँख व स्त्री का प्रतिनिधि है।

शनि –

स्‍वभाव: काला रंग, धसी हुई आंखें, पतला लंबा शरीर, क्रूर, नपुंसक, शूद्रवर्ण, पाप, तमोगुणी, वात कफ प्रकृति व वायु तत्व प्रधान है।

कारकत्‍व: काला रंग, चाचा, ईर्ष्‍या, धूर्तता, चोर, जंगली जानवर, नौकर, आयु, तिल, शारीरिक बल, योगाभ्यास, ऐश्वर्य, वैराग्य, नौकरी, हृदय रोग आदि का प्रतिनिधि है।

राहु व केतु –

स्‍वाभाव: पाप ग्रह, चाण्डाल, तमोगुणी, वात पित्त प्रकृति व नपुंसक हैं।

कारकत्‍व: गहरा धुंए जैसा रंग, पितामह मातामह, धोखा, दुर्घटना, झगडा, चोरी, सर्प, विदेश, चर्म रोग, पैर, भूख व उन्नति में बाधा के प्रतिनिधि हैं।

राहु का स्‍वाभाव शनि की तरह और केतु का स्‍वाभाव मंगल की तरह होता है।

Horoscope
भाव, ग्रह और राशि की अब आपको पर्याप्‍त जानकारी हो चुकी है और आप शुरूआती भविष्‍यफल के लिए तैयार हैं। एक उदाहरण से जानते हैं कि इस जानकारी का प्रयोग भविष्‍यफल जानने के लिए कैसे किया जाय। अपनी उदाहरण कुण्‍डली एक बार फिर देखते हैं। माना की हमें कुण्‍डली वाले के रंग रूप के विषय में जानना है। अब हम जानते हैं कि रंग रूप के लिए विचारणीय भाव प्रथम भाव है। प्रथम भाव, जिसे लग्‍न भी कहते हैं, का स्‍वामी शनि है क्‍योंकि प्रथव भाव में ग्‍यारह नम्‍बर की राशि अर्थात कुम्‍भ राशि पड़ी है और कुम्‍भ राशि का स्‍वामी शनि होता है। तो कुण्‍डली वाले का रूप रंग शनि से प्रभावित रहेगा। शनि सूर्य और बुध के साथ सप्‍तम भाव में सिंह राशि में स्थित है। सिंह राशि का स्‍वामी भी सूर्य है अत: रंग रूप पर सूर्य का प्रभाव भी रहेगा। शनि का स्‍वभाव - काला रंग, धसी हुई आंखें, पतला लंबा शरीर, क्रूर, नपुंसक, शूद्रवर्ण, पाप, तमोगुणी, वात कफ प्रकृति व वायु तत्व प्रधान है। और सूर्य का स्‍वाभाव - चौकौर, छोटा कद, गहरा लाल रंग, पुरुष, क्षत्रिय जाति, पाप ग्रह, सत्वगुण प्रधान, अग्नि तत्व, पित्त प्रकृति है। अत: जातक पर इन दोनों का मिला जुला स्‍वाभाव होगा।

Posted By KanpurpatrikaSunday, December 20, 2020

❖▩ஜआज का पंचांग,22 दिसम्बर 2020,मंगलवार,❖▩ஜ

Filled under:


❖▩ஜआज का पंचांग,22 दिसम्बर 2020,मंगलवार,❖▩ஜ

🌞🛕 *जय रामजी की*🛕🌞 

 🏹 *जय माँ जगदम्ब भवानी*🏹

       *🐀🐘जय श्री गणेश🐘🐀*
       ▩ஜआज का पंचांग ۩۞۩ஜ

22 दिसम्बर 2020, मंगलवार, विक्रमी सम्वत 2077, शाका 1942, मार्गशीर्ष मास, शुक्लपक्ष, मार्गशीर्ष मास की प्रविष्टा 8, दक्षिणायन, दक्षिणगोल, हेमन्त ऋतु,  तिथि अष्टमी 06:14 दोपहर  तक तदन्तर नवमी, उत्तर भाद्रपद 1:38 प्रातः तदन्तर रेवती,  सूर्यउदय 6:53 प्रातः, सूर्यास्त 5:22 सायं , राहुकाल  02:45 से 04:03 दोपहर तक। ।

 🌞 🛕 *राशिफल*🛕🌞 

🐏 *मेष (Aries):*शरीर में थकान और कमजोरी हो सकती है। किसी लम्बी यात्रा की योजना बनेगी। अपने कार्यों को बेहतर तरीके से करने का प्रयास करेंगे। आज आपको सकारात्मक होना चाहिये। व्यय बढ़ने के कारण आर्थिक समस्या हो सकती है।

🐂 *वृषभ (Tauras):*शुभचिन्तकों से आपको अच्छी सलाह प्राप्त होगी। जीवनसाथी से आपके सम्बन्ध मजबूत होंगे। विद्यार्थी बौद्धिक चर्चाओं और विचारों में व्यस्त रहेंगे। आय में बढ़ोत्तरी होने से कार्य को बेहतर बनाने की प्रेरणा रहेगी। प्रणय सम्बन्धों में प्रगाढ़ता आयेगी।

👭 *मिथुन (Gemini):*आपके कार्यों में कोई हस्तक्षेप न करें इसका ध्यान रखें। परिवार के सदस्य आपसे प्रसन्न रहेंगे। कार्यक्षेत्र की परेशानियों के बाद भी उस पर नियन्त्रण पा लेंगे। परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। शोध कार्यों से जुड़े लोगों के लिये दिन शुभ रहेगा।

🦀 *कर्क (Cancer):*शैक्षणिक कार्यों में आप अपना समय बितायेंगे। नये सम्बन्धों को लेकर सजग रहें। कोई पुराना कार्य आज पूरा कर सकते हैं। कारोबार में नया प्रयोग करने का विचार बना सकते हैं। उच्चाधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे।

🦁 *सिंह (Leo):*सरकारी कार्यों में समस्या आ सकती है। आपको मेहनत का लाभ नहीं मिलेगा। किसी सामाजिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं। महत्वपूर्ण निर्णय लेने में जल्दबाज़ी न करें। आपको चोट और पेटदर्द की समस्या हो सकती है।

👧🏻 *कन्या (Virgo):*आपको मन लगाकर काम करना चाहिये। आपकी कोई इच्छा पूरी हो सकती है। कार्यक्षेत्र को लेकर परेशानी दूर होगी। किसी जॉब के लिये इंटरव्यू में बैठ सकते हैं। व्यापार में आपको अपेक्षित लाभ प्राप्त होगा।

⚖ *तुला (Libra):*परिवार जनों के साथ ज्यादा समय बितायेंगे। नयी नौकरी मिलने की सम्भावना प्रबल है। जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं। ऑफिस में आपको ज्यादा काम करना पड़ेगा। आपकी आय में वृद्धि होगी। व्यर्थ के कार्यों में समय बर्बाद न करें।

🦂 *वृश्चिक (Scorpio):*मौज-मस्ती और मनोरञ्जन में समय व्यतीत होगा। नयी सम्पत्ति खरीद सकते हैं। किसी अच्छे व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है। अपनी जिम्मेदारियों को अच्छी तरह से निभायेंगे। जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं।

🏹 *धनु (Sagittarius):*धार्मिक कार्यों में सहभागिता बढ़ेगी। कोई महत्वपूर्ण निर्णय आज ले सकते हैं। पुराने मित्रों से सम्पर्क मिलेगा। जॉब में परेशानियाँ आ सकती है। स्वास्थ्य नरम-गरम रहेगा। सन्तान के व्यवहार से आप प्रसन्न नहीं रहेंगे।

🐊 *मकर (Capricorn):*आप लोगों की भावनाओं का ध्यान रखेंगे। आपके मन में कुछ अच्छा करने का संकल्प होगा। भाई-बहनों से सम्बन्ध मधुर रहेंगे। परिवार में आपकी लोकप्रियता बढ़ने वाली है। आर्थिक परेशानियों का निवारण होगा।

⚱ *कुंभ (Aquarius)* विचारों में स्पष्टता रखनी आवश्यक है। मन में निराशा और आलस्य के भाव पनप सकते हैं। पुरानी और नकारात्मक यादों से दूरी बनाकर रखें। बड़े और अनुभवी लोगों से सलाह लें वो आपके लिये हितकर होगी। प्रेमी जनों को कुछ अलगत्व का सामना करना पड़ सकता है।

🧜‍♀ *मीन (Pisces):*विदेशी भूमि से व्यापार करने वाले लोगों को बेहतरीन अवसर प्राप्त हो सकते हैं। कहीं बाहर घूमने जाने के योग बन रहे हैं। अपेक्षा के अनुरूप परिणाम प्राप्त नहीं होंगे। अपने आचरण और व्यवहार पर नियन्त्रण रखें। तकनीकी क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिये दिन शानदार रहेगा।

*💥🌺🚩आपका दिन शुभ हो 🚩🌺💥*

     पंडित आशीष त्रिपाठी ज्योतिषाचार्य 

    *🎊🎉🎁 आज जिनका जन्मदिवस या विवाह वर्षगांठ हैं उन सभी मित्रो को कोटिशः शुभकामनायें🎁🎊🎉*
※══❖═══▩ஜ ۩۞۩ ஜ▩═══❖══※
       *😍आपका दिन शुभ हो😍*
     *🚩जयतु जयतु हिन्दुराष्ट्रम🚩*

Posted By KanpurpatrikaSunday, December 20, 2020