
जानिए कुंडली मे नवग्रह के कारकत्व एवं स्वभाव -–वैदिक ज्योतिष के अनुसार प्रत्येक कुंडली में कुछ शुभ ग्रह होते है जो अपनी अवस्था के अनुसार आपको शुभ फल देने वाल होते हैं . ये कुंडली के कारक ग्रह कहे जाते हैं. करक ग्रह वे ग्रह होते हैं जो जिस भी स्थान से बैठते हैं और जिस भाव को भी देखते है उस भाव के फलों में वृद्धि करते हैं.ज्योतिष में कुल 9 ग्रहों की गणना की जाती है। इनमें सूर्य, चंद्र, बृहस्पति (गुरु), शुक्र, मंगल, बुध, शिन मुख्य ग्रह...