>>> संतान प्राप्ति के सटीक उपाय  >>> हल्दी को हल्के में ना लें♥️  >>> मूंगा रत्न पहनने के 15 चमत्कारी फायदे -   >>> अचानक धन वृद्धि मंत्र  >>> मुख्य द्वार के सामने दूसरे भवन का कोना होना द्वार दोष होता है*  >>> दक्षिण दिशा के दोष निराकरण के लिए हनुमानजी की स्थापना करना चाहिए*  >>> *गुस्सा दूर करने के उपाय*🔶🔹🔶🔹🔶🔹🔶🔹🔶  >>> सफल बना देगी विवेकानंद की ये बाते  >>> 👉वैवाहिक जीवन : दोष एवं निवारण ---  >>> समान गोत्र एक_गोत्र_में_शादी_क्यों_वर्जित_है    undefined

Friday, December 24, 2010

जेमनी सर्कस शरू होने से पहले ही बंद...

Filled under:



कानपुर के शास्त्री नगर इलाके के सेंट्रल पार्क में मशहूर जेमनी सर्कस कई दिनों से अपने करतब कानपुर वाशियों को दिखाने की तैय्यारी कर रहा था लेकिन आज जब जेमनी सर्कस का उद्घाटन होना था ठीक उसके एक दिन पहले ही सर्कस में काम करने वाली लड़की नेहा ने जेमनी सर्कस पर बंधक बनाने के आरोप लगाकर सर्कस शुरू होने से पहले ही बंद करवा दिया ...
सुचना मिलते ही की जेमनी सर्क में लडकिया बंधक बनाकर रखी गई है काकादेव पुलिस के होश उड़ गय और आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुची और जाँच पड़ताद करके सर्कस को फ़िलहाल बंद कर दिया गया है ..
वाकया कुछ यु हुआ की 10 वर्षीय नेहा जो की कल शाम को अचानक सेंट्रल पार्क से बदहवाश हालात में भाग रही थी और जोर जोर से रोते हुए भागती जा रही थी .. तभी आस पास के लोगो ने उसको पकड़ कर कारण पूछा तो लड़की ने बताया की वो जेमनी सर्कस में काम करती थी जहा पर उसको बंधक बना कर रखा गया था आज मौका लगने पर वो वहा से भाग आई है ...
बकौल नेहा के वह मूलरूप से झासी की रहने वाली है जहा बड़ा गाव में माँ ने दूसरी शादी कर ली और वह पिता के साथ रहती थी गाव में ही जेमनी सर्कस करीब चार महीने पहले ही आया था जहा पर वो अपनी सहेली के साथ घुमने गई थी और वहा वह खो गई रोते ही उसको सर्कस के मैनेजेर ने देखा तो अपने पास ही रख लिया और तब से उसको अपने साथ ही रखे ही है .. यहाँ पर कई और लडकियों को बंधक बना कर रखा हुआ है गलती करने पर कोडे से मारते है काफी काम करने के बाद भी कम खाना देते है ..कुछ दिन पहले उसने गाव जाने की बात कही जिस पर उसको काफी पीटा गया और नेहा को सर्कस में ही काम करने वाले राजवीर और सोनिया के साथ कर दिया गया जो की पति पत्नी है और उसको रोज़ ही पिटते थे ...
उन लोगो की पिटाई से ही कुछ दिन पहले दार्जिलिंग की लड़की का सर फट गया था ...काकादेव थानाध्याच ने बतया की नेहा नाबालिग है और इस वजह से उसकी बयान पर किसी भी प्रकार की रिपोर्ट दर्ज नहीं की जा सकती है लेकिन हमने सुचना के अधार पर सर्कस के मैनेजेर और राजवीर और संगीता को हिरासत में ले लिया गया है ..

0 टिप्पणियाँ:

Post a Comment