Friday, December 24, 2010

प्याज़ और लहेसून पर डकैती .....

Filled under:



कानपुर क्या पुरे देश में एक बार फिर से प्याज़ सहित अन्य चीजों के दाम आसमान छुने लगे है और आम आदमी की पहुच इन चीजों से दूर होती जा रही है .. और अगर सत्ता पक्षमें जो भी पार्टी हो लेकिन विपक्ष में बैठी अन्य पार्टिया अपना विरोध प्रदर्शन उनके खिलाफ करना चालू कर देती है और नायब तरीके भी ढूँढ निकलती है शायद इनके पास कोई वैकल्पिक अनुवादों के लिए क्लिक करें">क्रिएटिव आदमी रहता है तभी तो नए नए तरीके हमेशा निकाल लाते है ..
अब कानपुर से सपा के विधायक इरफ़ा सोलंकी को ही ले लीजिये उन्होने भी विरोध का नायब और अनोखा तरीका ढूँढ निकला ..
कल शाम 3 बजे के बाद सपा कार्यालय नवीन मार्केट से इरफ़ान सोलंकी का जुलुस लाव लस्कर के साथ आरम्भ हुआ और देखते ही देखते प्याज और लहेसून और अन्य सब्जियों को इरफ़ान सोलंकी जैसे ही गाड़ी पर लेकर बैठे वैसे ही उनके चारो ओर अस्त्र शस्त्र धारी कमांडो आकर खडे हो गय पहले तो लोगो को समझ ही नहीं आया की अचानक इरफ़ान सोलंकी की इतनी सुरक्षा क्यों बढ गई है लेकिन कुछ देर बाद ही मामला समझ में आया और इरफ़ान सोलंकी ने बताया की ये मेरे लिए नहीं है अगर प्याज़ और अन्य सब्जियों के दाम इस तरह ही बदते रहे तो कही इन पर डकैती न पड़ने लगे सो इनकी सुरक्षा व्यवस्था भी तो करनी पड़ेगी सो इन की सुरक्षा के लिए ही ये कमांडो लाया गए है ..
और नारे बजी करते ही इरफ़ान सोलंकी बड़ा चुरह हिओतेय ही पंजाब अब्द सिंध बैंक के पास पहुच कर नारे बजी करने लगे फिर लोगो को आश्चर्य हुआ तो बताया गया की जब सब्जिय इतनी महेंगी होंगी तो उनको लाकर में भी रखन पड़ेगा इशलिये इनको बैंक के लाकर में रखने के लिए लाकर खुलवाने आया हु कुछ देर बाद ही बैंक मंजेर ने फॉर्म लाकर दिया और इरफ़ान सोलंकी ने पंजाब एंड सिंध बैंक में लाकर भी खुलवा दिया ...
कुल मिलाकर सब्जियों या अन्य चीजों के दम बड़े लेकिन नेताओ और राजनितिक पार्टिया तो सिर्फ विरोध प्रदर्शन करके अपना काम कर लेती है लेकिन आज तक किसी के भी विरोध प्रदर्शन के बाद दम काम नहीं होते है ...

0 टिप्पणियाँ:

Post a Comment