ख़राब ग्रह और बाधक ग्रहों
के उपाय :-जानिए कुंडली में बाधक ग्रह कौन से होते हैं ।प्रत्येक कुंडली में बाधक ग्रह अपनी एक भूमिका जरूर निभाता है ।इसका तात्पर्य यह है कि किसी भी कार्य में बाधा या रुकावट उत्पन्न करने वाला ग्रह ।जबकि भारतीय ज्योतिष ग्रंथों में बाधक दोष या ग्रह का विस्तृत वर्णन नहीं मिलता है ।इसलिए यह शोध का विषय है। जब भी कुंडली के अध्ययन करते समय कोई ग्रह देखने में योग कारी व लाभकारी प्रतीत होता है परंतु वहीं गृह वास्तविकता में जातक को अशुभ फल दे रहा होता है ।ऐसा ग्रह ही कुंडली में बाधक ग्रह की भूमिका निभाता है । इसको...